चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने कियाविषय था किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम(Adolescent peer educators life skills and leadership program)। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन रागिनी मिश्रा एवं शिक्षण प्राप्त कर चयनित विद्यार्थी थे। जिन्होंने सफलता पूर्वक इसका आयोजन किया। किशोरावस्था में प्रवेश करने वाले बच्चे अपने शरीर और मस्तिष्क में कई बदलावों से गुजर रहे हैं। इनमें शारीरिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक चुनौतियाँ शामिल हैं। साथ ही साथ उनके अपने नैतिक दिशा-निर्देशों का विकास भी शामिल हैइसलिए बच्चों और किशोरों के मनोसामाजिक कल्याण के प्रभाव और आवश्यकता को पहचानना आजकल हम सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चिन्मय विद्यालय ने कक्षा 6 से कक्षा 11 के लिए  4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है, जो कि सीबीएसई द्वारा नामित सहकर्मी शिक्षकों द्वारा किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम विषय पर संचालित की गई थी। जिसे सीबीएसई ने एक्सप्रेशन इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया है।इस कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य किशोरों के जीवन कौशल, समग्र स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को सहकर्मी से सहकर्मी शिक्षार्थियों के रूप में समृद्ध करना है और अर्थात महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एक-दूसरे से सीख रहे है। यह कार्यशाला चार विभिन्न दिनों में सिलसिलेवार

Read More

धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार|

. धनबाद उपायुक्त ने किया निरसा के रानी तालाब की सफाई का निरीक्षण|झिरका पंचायत के पीडीएस डीलर व मार्केटिंग ऑफिसर को लगाई कड़ी फटकार| मुखिया को दिया जरूरतमंदों का अबुआ आवास स्वीकृत करने का निर्देश| आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा प्रखंड का भ्रमण करने के दौरान रानी तालाब का भी निरीक्षण किया।|लगभग 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले रानी तालाब में जेसीबी मशीन से गाद की साफ सफाई चल रही है। उपायुक्त ने तालाब की मापी कराकर पूरे तालाब की अच्छे से सफाई करने, पानी के स्त्रोत की सावधानीपूर्वक और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से निरसा के देवियाना पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने संवेदक को शौचालय और पानी की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इसके बाद उपायुक्त ने निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे निर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने आईआईटी आईएसएम में निर्माण के कुछ अंश की जांच कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भ्रमण की अगली कड़ी में उपायुक्त ने बेलकूपा पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभुक गोपाल गोराई से कृषि एवं लिफ्ट इरीगेशन के संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उपायुक्त ने बेलकूपा के झिरका पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, ई-पॉस मशीन, एक्सेप्शन रजिस्टर, मार्च महीने का वितरण, ऑफलाइन स्टॉक रजिस्टर तथा ई-केवाईसी की जांच की। स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता मिलने पर उन्होंने पीडीएस डीलर एवं मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पीडीएस डीलर मंटु मंडल को सभी रिकॉर्ड को सुचारू रूप से रखने व शत प्रतिशत कार्डधारक का ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया।भ्रमण के अंतिम चरण में उपायुक्त में बेलकुपा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने लाभुकों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने, मुखिया को जरूरतमंदों का आवास स्वीकृत करने, प्रखंड समन्वयक को मैनडेज का भुगतान करने, द्वितीय एवं तृतीय किस्त देने के बाद लगातार काम की निगरानी कर समय पर प्लास्टर कराने, खिड़की – दरवाजे लगवाने एवं जियो टैग कर योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण

धनबाद: उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण| जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं – उपायुक्त| एक्स्ट्रा क्लासरूम का निर्माण व सोलर सिस्टम लगाने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा के कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया।  इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से पढ़ाई लिखाई, छात्राओं की संख्या, भोजन, बिजली, पानी, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं की पुस्तकें देखी और उनसे वार्तालाप किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच की। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अभी संघर्ष करेंगे तो आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त ने अपने संघर्ष और उसके बाद मिली सफलता से छात्राओं को रुबरू कराया। जीवन में सफलता प्राप्त करने के उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, खुद की पहचान बनाने, मनोबल ऊंचा रखने, किसी पर निर्भर नहीं रहने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय के एकाउंट्स की जांच की। उन्होंने विभिन्न बिल, कैश बुक, लेजर, बैंक एकाउंट, वाउचर, पिछली बार का ऑडिट रिपोर्ट देखा। उन्होंने नियमित रूप से एकाउंट का ऑडिट कराने व कैश बुक का उचित तरह से रखरखाव करने निर्देश दिया।उपायुक्त ने विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराने, सुचारू जलापूर्ति, स्टेज निर्माण, बाउंड्री वॉल ऊंचा करने, सोलर सिस्टम लगाने, मेन्यू के अनुसार भोजन देने व फायर सेफ्टी सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।इससे पहले जब उपायुक्त विद्यालय पहुंची तब छात्राओं ने उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यालय में स्थापित कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री इंद्रलाल ओहदार, वार्डन श्रीमती अनिशा सिंह, प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह के अलावा भवन प्रमंडल व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार परिणाम दिए हैं

बोकारो:- आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार परिणाम दिए हैं। ऋषव रंजन ने 99.9016 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, जय सरकार ने 97.136, अश्मित शर्मा ने 94.243 , साहिल कुमार ने 90.859 , प्रियांशु कुमार महतो ने 86.128 , नंदनी कुमारी ने 85.727 , अंश सत्यम ने 81.25  और वैष्णवी जगनानी ने 79.9 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति, मारवाड़ी पंचायत समिति, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इन सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

खनन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर जब्त

उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के दांतू -खेतको मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सोनहर के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर  प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिसे विधिवत जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही खेतको-जारंगडीह पुल का निरीक्षण किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू,थाना प्रभारी पेटरवार राजू कुमार मुंडा एवं पुलिस बल मौजूद थे।इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी।

Read More

. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों करें निबंधन

Bokaro: शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं, बारिश पूर्व तैयारियों को करें सुनिश्चित, नालियों की कराएं सफाई वेंडर जोन में ही हो सामग्रियों की खरीद – बिक्री, शहर व सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराएं समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने नगर निगम चास के कार्यों का किया समीक्षा बैठक, अपर नगर आयुक्त को दिया जरूरी दिशा – निर्देश | उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने चास नगर निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यों के प्रगति कार्य की समीक्षा किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार समेत नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे। समीक्षा क्रम में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षा किया। नगर निगम द्वारा श्रमिकों को जारी जाब कार्ड की संख्या की जानकारी ली। निगम द्वारा वर्ष 20-21 में 1205, 21-22 में 437, 22-23 में 823, 23-24 में 584 एवं वर्ष 24-25 में 547 श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत किया गया है। इस पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का जाब कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्हें प्रतिदिन विभिन्न कार्यों में रोजगार मुहैया कराने को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। आगे, समीक्षा क्रम में शहर को स्वच्छ बनाने के दिशा में किए जा रहें कार्यों की जानकारी ली। वहीं, इसमें तेजी लाने को कहा। आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम पूर्व तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने, नालियों की साफ – सफाई का निर्देश दिया। वहीं, वेंडर जोन को सक्रिय करने, सामानों की खरीद – विक्री वेंडर जोन में ही सुनिश्चित करने। सड़कों एवं शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सतत अभियान चलाने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भी समीक्षा की गई। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने को लेकर नियमित निगरानी करने एवं पूर्ण कराने में गति लाने को कहा गया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।  

Read More

पांडिचेरी में यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप संपन्न,

झारखंड की टीम लौटी9 से 16 अप्रैल 2025 तक पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40 वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में सफलतापूर्वक बेहतर प्रदर्शन के साथ झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की बालक और बालिकाओं की 32 सदस्यों की टीम जिसमें बालक वर्ग के हेड कोच मोहम्मद आरिफ आफताब, असिस्टेंट कोच किंकर कृष्णा टीम, मैनेजर विशाल दास बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक निजाम अली, टीम मैनेजर शांत मिश्रा के आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को टाटानगर स्टेशन पर आगमन हुआ । जहां गर्म जोशी के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत खिलाड़ियों के विशेष सम्मान हेतु जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के सभागृह में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया हुआ। सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल (संगठन) के निर्देशक शरद चंद्रन नायर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर के के ओझा, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मुख्तार आलम खान, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने पूरी टीम के झ खिलाड़ियों का गर्म जोशी से अभिनंदन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जिनमें मुख्य रूप से साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शरद चंद्र नायर ने नगद परस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया।आपको बताते चले कि अंतरास्ट्रीय कोच और झारखंड बास्केटबॉल संग के सचिव श्री जेपी सिंह ने टीम की नेशनल कैंप में जो भी टैक्नीक रणनीति बताई उसके बदौलत झारखंड की टीम को काफी फायदा हुआ श्री सिंह ने अपने अनुभव और ताकत के बदलौर झारखंड की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अच्छे से अच्छा टीम के खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए झारखंड का प्रचंड लहराया जेपी सिंह ने कहा आने वाले दिन में झारखंड में एकेडमिक खोली जाएगी , उसमें नए बच्चों को इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करवाई जाएगी जिसमें झारखंड से बच्चे भारत टीम के किया  प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read More

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन

चास:-शनिवार को “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के अवसर पर चास-बोकारो स्थित के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल एवं होटल राजदूत में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षा उपायों की जानकारी तथा वास्तविक स्थिति में तत्परता का अभ्यास करना था।इस मॉक ड्रिल का संचालन चास-बोकारो फायर स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद जुनैद एवं फायरमैन बिनोद उरांव द्वारा किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर, कड़ाही की आग, शॉर्ट सर्किट जैसी विभिन्न प्रकार की आग से निपटने के विशेष तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों एवं भवन में लगे अग्नि सुरक्षा संसाधनों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। उपस्थित सभी कर्मचारियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, जिससे जान-माल की हानि को रोका जा सके।के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार पांडेय ने फायर विभाग की टीम का आभार प्रकट करते हुए इस तरह की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने तथा कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास को सराहनीय बताया।हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर श्री बी.एन. बनर्जी ने इस अवसर पर बताया कि 14 अप्रैल को पूरे देश में अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन 66 अग्निशामकों की याद में समर्पित है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दिन एक स्मरण परेड आयोजित की जाती है, जिसमें सभी शहीद अग्निशामकों के नाम पढ़े जाते हैं और स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।इस आयोजन से कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी और भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी और सुदृढ़ हुई।

Read More

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत डीपीएस बोकारो में हुई मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों ने सीखे आग से बचाव के गुर

आग से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के क्रम में शनिवार को डीपीएस बोकारो में झारखंड अग्निशमन सेवा विभाग, बोकारो की ओर से एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसके तहत विद्यार्थियों, विद्यालय के कर्मियों तथा सुरक्षा-प्रहरियों को आग से बचाव की गहन जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर भगवान ओझा ने आग के विभिन्न प्रकारों, आग लगने के कारणों और उसकी प्रकृति के अनुसार आपात स्थिति में उसे बुझाने के तरीकों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। मॉक ड्रिल के तहत विद्यालय के बस पार्किंग एरिया में लकड़ियों तथा पेट्रोल-डीजल से छद्म अग्नि-दुर्घटना को दर्शाया गया। इसके बाद फोम, पाउडर तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित कर देने की पद्धति से आग को बुझाने के तरीके बताए गए। फायर ऑफिसर श्री ओझा ने आग की परिभाषा, इसके चार प्रकारों – ए, बी, सी, डी तथा प्रत्येक के लिए बनाए गए विशेष अग्निशामक के उपयोग के बारे में बताया। आपातकालीन नंबर 112 के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि आग न लगे, इसका पूरा ख्याल रखा जाय। किसी कारणवश अगर लग भी जाती है तो उससे तुरंत कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। उस परिस्थिति में क्या करें, क्या न करें, यह पता होना चाहिए। खासकर, बच्चों में इसके प्रति जागरुकता जरूरी है। कई बार बच्चों के खेल-खेल में अगलगी की घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी आग से बचाव के प्रति जागरूक किए जाने का आह्वान किया। इस क्रम में अग्निशमन सेवा दल की ओर से जागरुकतापरक पर्चे भी वितरित किए गए, जिनमें आग लगने पर तथा आग से बचने के उपाय, सही अग्निशमन यंत्र के प्रयोग तथा अपार्टमेंट एवं कारखानों में अग्नि-सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है। अग्निशमन सेवा विभाग से श्री ओझा ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को भी पर्चे भेंट किए। वहीं, प्राचार्य ने अगलगी की घटनाओं को बहुत बड़ी समस्या बताते हुए इससे सुरक्षा के प्रति बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी जागरुकता को अनिवार्य बताया। साथ ही, इस दिशा में मॉक ड्रिल जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए विभाग के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार भी व्यक्त किया। मौके पर अग्निशमन सेवा विभाग से सब ऑफिसर नारायण लोहरा, प्रधान अग्निचालक राघवेन्द्र सिंह तथा अग्निचालक बबलू यादव भी मौजूद रहे।

Read More

पत्रकारों पर हमला करनेवालों की अविलम्ब गिरफ्तारी की जाए ; कुमुद

धनबाद में खबर संकलन के दौरान बिते दिनों पत्रकारों के साथ हुए हमला की घटना की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि पत्रकार के साथ की गई हमला पत्रकारों की ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। सरकार से माॅंग किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए।वैसे हमलावरों को चिन्हित कर अविलम्ब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार एंव सरकार के प्रतिनिधि की होगी|

Read More
Back To Top