सांसद ढुलू महतो ने लगाया जनता दरबार, 203 मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बोकारो : शनिवार को बोकारो के सेक्टर-1 स्थित सांसद कार्यालय में धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सुबह से ही बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर सांसद आवास पहुंचे। जनता दरबार में कुल 203 समस्याओं को दर्ज किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से बोकारो स्टील प्लांट में ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही कट मनी, रोजगार, भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, चास नगर निगम से जुड़ी समस्याएं, एवं प्रशासनिक शिकायतें शामिल थीं। सांसद ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि “जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।” जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने सांसद महोदय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि संवेदनशील हो, तो समस्याओं का समाधान निश्चित होता हैइस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रोहित लाल सिंह, अम्बिका ख़्वाश, कृष्ण कुमार मुन्ना, चक्रधर शर्मा, मुकेश राय, परिंदा सिंह, सुभाष महतो, विनेश नायक, श्याम गुप्ता, अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मोहन चक्रवर्ती, अर्चना सिंह, वीरभद्र सिंह, अरविंद दुबे सहित सभी मंडल अध्यक्षगण और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More

कतरास कोयलांचल में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

कतरास।कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।कतरास शहर में बारिश के कारण गुरुवार को भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.कतरास राजगंज रोड स्थित सब्जी पट्टी में बारिश का पानी लबालब भरा रहा।रानी बाजार जाने वाली सड़क पर पानी भरा रहा।नगर निगम की ओर से राजगंज रोड में जेसीबी मशीन लगाकर बड़े नालों की सफाई कराई गई.वहीं पंचगढ़ी बाजार के गद्दी मोहल्ला में रामबाबू विश्वकर्मा का पुराना मकान की दीवार तथा बाथरूम गिर गया।जिससे बगल में खड़ा संजय गुप्ता का ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.मकान भी बहुत पुराना तथा जर्जर हो गया है,जो कभी भी गिर सकता है.कतरी नदी व बागडेगी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।बारिश के कारण कोयला क्षेत्र में उत्पादन पर काफी असर पड़ा है।परियोजना की सड़कों पर फिसलन से परिचल8 बाधित हो गया है।

Read More

उपायुक्त ने निभाई शिक्षक की भूमिका, छात्रों को बताया 26 जनवरी का इतिहास

उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारिका और प्राथमिक विद्यालय भूईयां द्वारिका चास टू का किया निरीक्षण उपायुक्त ने छात्रों से किया संवाद, विद्यालय शिक्षकों को बच्चों को सामान्य ज्ञान का भी पाठ – पढ़ाने को कहा शिक्षा को केवल निरीक्षण तक सीमित न रखते हुए, उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारिका (चास) का औचक निरीक्षण करते हुए स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाई। वह कक्षा 08 में गएं। जहां छात्र यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय से संबंधित अध्याय की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने छात्रों से इस संबंध में जानकारी ली, उनसे फ्रांस की क्रांति कब हुई पूछा, हमारा देश कब स्वतंत्र हुआ आदि पूछा। सभी बच्चों ने त्वरित इसका जवाब दिया। जिस पर उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को भारत की आजादी से पूर्व 26 जनवरी तारीख का क्या महत्व था, संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी 1950 की तारीख को क्यों चुना गया, इसका विश्लेषण करते हुए छात्रों को परिचित कराया। उन्होंने उपस्थित शिक्षक को बच्चों को सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें भी बताने को कहा।  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों से सीधे संवाद किया। वह विद्यालय के कक्षा 09 में भी गएं, जहां छात्र अंग्रेजी के विषय में विंड (हवा) का चैप्टर पढ़ रहे थे। उन्होंने छात्रों को कहा कि अपना व्यक्तित्व हवा की तरह बनाइएं – जो दिखती नहीं, लेकिन सबको महसूस होती है। कहा कि किसी का व्यक्तित्व केवल पहनावे या बातों से नहीं, बल्कि उसके व्यवहार – सोच से झलकता है। जिस तरह हवा अपने अस्तित्व को बिना दिखे भी हर किसी को प्रभावित करती है, वैसे ही एक अच्छा इंसान अपने व्यक्तित्व से लोगों के बीच अपना स्थान बनाता है। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनना है। निरीक्षण में पाई खामियां और दिए अहम निर्देश निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान कई बिंदुओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि फरवरी 2025 से अब तक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया गया है। उन्होंने इसे प्रशासनिक उदासीनता का संकेत बताया और इस पर शीघ्र संज्ञान लेने की बात कहीं। विद्यालय में पुस्तकालय की स्थिति अपेक्षित स्तर की नहीं थी। उसे एक सप्ताह में बेहतर बनाने को कहा। पुस्तकालय को तहसिल कचहरी के उपर तल्ले पर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। बीडीओ/सीओ – मुखिया को सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय आने वाले कल की बुनियाद का निर्माण करता है। सभी शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्व बोध पर राष्ट्र गौरव का अनुभव करें और पूरे मन से बच्चों का व्यक्तित्व गढ़ें। विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण की भरपूर संभावना है। प्राथमिक विद्यालय भूईयां द्वारिका चास टू का भी किया निरीक्षण निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय भूईयां द्वारिका चास टू का भी दौरा किया। उन्होंने कक्षा तीन की छात्रा डौली कुमारी एवं कक्षा 04 की छात्रा अनु कुमारी से संवाद किया, उनके कापी को देखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय मे मिड-डे मील की गुणवत्ता का जांच किया और संतोषजनक स्तर न पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने डीएसई को सभी विद्यालयों में एमडीएम में हरी सब्जियों की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक भोजन, दोनों बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि भावी नागरिकों के निर्माण की प्रयोगशाला हैं। शिक्षकों – प्रधानाध्यापकों और शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे इस दायित्व को गंभीरता से निभाएं।   वहीं, विद्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर जल जमाव देख मुखिया को जमीन पर मिट्टी भरने का निर्देश दिया। बीडीओ को निगरानी को कहा।  मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति आदि उपस्थित थे।  

Read More

स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्व निधि से समृद्धि योजना का प्रशिक्षण दें – उपायुक्त

उनका जीवन कैसे बेहतर हो सकें, इस पर सभी मिलकर काम करें, अभियान चलाएं स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित कर उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जोड़ें, उनकी तरफ से दुनियां को देखें सब्जी बेचने वाली महिलाओं को दीदी कह संबोधित करें, बैंकों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष रूप से भैया – दीदी काउंटर खोले समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने पीएम स्व निधि से समृद्धि योजना की जिला स्तरीय कमेटी का किया बैठक, डीडीसी – एएमसी समेत अन्य रहे उपस्थित हमारे स्ट्रीट वेंडर सिर्फ आर्थिक गतिविधियों के भागीदार नहीं है, बल्कि वह समाज की एक मजबूत कड़ी हैं। जब आप उनकी आंखों से दुनिया को देखते हैं, तो संवेदना और जिम्मेदारी का नया दृष्टिकोण सामने आता है। हमारे स्ट्रीट वेंडरों का जीवन कैसे समृद्ध हो, इस दिशा में हमें मिलकर काम करना होगा। उक्त बातें उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहीं। वह सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री स्व निधि से समृद्धि योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक कर रहे थे। जीवन को बेहतर बनाने के लिए चलाएं अभियान उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों का जीवन बेहतर हो, इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने योजना से संबंधित जन जागरूकता, ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अभियान मोड में चालू करने का निर्देश दिया। कहा कि जन – जागरूकता जरूरी है ताकि योजना का लाभ हर आहर्ताधारी तक पहुंचे। योजना के तहत *10 हजार राशि ऋण प्राप्त करने वाले लाभुक, ससमय ऋण की राशि भुगतान कर 20 हजार एवं इसे ससमय भुगतान कर 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर आत्म निर्भर एवं समृद्ध बन सकें। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने बैठक के क्रम में योजना के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह चिन्हित वेंडरों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से भी जोड़ें, ताकि वे छोटे व्यवसाय के लिए वित्तीय रूप से सशक्त हो। उनके जीवन स्तर में बदलाब आएं, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो सकें। बैंकों में हो भैया – दीदी काउंटर,एलडीएम को निर्देश उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) को निर्देश दिया कि वह बैंकों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष रूप से भैया – दीदी काउंटर चिन्हित करें। जिससे उन्हें बैंकों में त्वरित सुविधा और सम्मान दोनों प्राप्त हो। उन्होंने पहले लीड बैंक से इसकी शुरूआत करने को कहा। वहीं, उपायुक्त ने सब्जी बेचने वाली महिलाओं को ‘दीदी’ कहकर सम्मानपूर्वक संबोधित करने का भी अपील किया। योजना केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बैठक में पीएम स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को पीएम श्रम योगी मानधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, वन नेशनल वन राशन कार्ड योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के समन्वय की स्थिति की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस पहल है।  मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त प्रियांका, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

Read More

माननीय राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी – एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 होगा आयोजित संबंधित पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश, तय समय पर जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा मंगलवार को माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीसी – एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने माननीय राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों के आगमन, मीडिया गैलरी, वाहन पार्किंग, स्टेज/पंडाल आदि को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उपायुक्त ने क्रमवार सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को आयोजित कर रहे आयोजक से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने को कहा। वहीं,पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा – विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो श्री वी एन सिंह व अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर माननीय विधायक डुमरी श्री जयराम कुमार महतो, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।

Read More

चिरा चास में बिजली संकट गहराया, आम जनता त्रस्त — फुदनीडीह सब-स्टेशन बना मुसीबत का केंद्र

बोकारो (चिरा चास)। चास अनुमंडल के चिरा चास क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आज सुबह करीब 9:30 बजे से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है और खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं आई थी। स्थानीय नागरिकों को संदेश मिला है कि बिजली रात 12 बजे तक भी नहीं आ सकती। इससे लोगों में गहरी नाराज़गी है। फुदनीडीह सब-स्टेशन से जुड़े इलाके, विशेषकर चिरा चास, पिछले कुछ वर्षों से लगातार बिजली संकट झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से फुदनीडीह सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू हुई है, तब से परेशानियां बढ़ गई हैं। कभी बारिश, कभी मामूली फॉल्ट और कभी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लाइन कटी रहती है। बीते वर्ष भी क्षेत्रवासियों को 15 दिनों तक बिजली के बिना गुजारा करना पड़ा था। उस समय भी लोगों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी, परंतु कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। यह विडंबना है कि सबसे अधिक राजस्व देने वाले क्षेत्रों में शामिल चिरा चास को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है — फिर चाहे वह होल्डिंग टैक्स हो या अन्य प्रकार का कर। व्यवसायियों की हालत और भी चिंताजनक है। बिजली न होने से दूध, दही और अन्य खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं। छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। दुकानों में फ्रिज और अन्य उपकरण काम नहीं करते, जिससे ग्राहक भी परेशान होकर लौट जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है, और कब आएगी इसका कोई निश्चित समय नहीं होता। बिजली विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना या सहयोग नहीं मिलता।आगामी मोहर्रम को लेकर भी लोग चिंतित हैं। उनका कहना है कि ताजिया जुलूस के दिन भी सुबह से ही बिजली काट दी जाती है। ऐसे में गर्मी, अंधेरा और सुरक्षा की दृष्टि से काफी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। क्षेत्रवासी अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।

Read More

मिनी कपूर बनी रोटरी मिडटाउन कपल की अध्यक्ष

बोकारो।रोटरी मिड टाउन कपल की अध्यक्ष मिनी स्टीफेन कूपर बनी है। रोटरी इंटरनेशनल के नये वर्ष की शुरूआत नयी उर्जा के साथ 1 जुलाई से हो रही है और इसी के साथ रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के सदस्यों ने अपने नये सत्र की घोषणा करते हुए नयी अध्यक्ष रोटेरीयन मिनी स्टीफन कपूर , सचिव मोहित अग्रवाल , कोषाध्यक्ष उमा त्रेहान और टीम के नेतृत्व में सेवा और समाज कल्याण की दिशा में नए संकल्प लिए हैं ।

Read More

 केशलपुर में पुनर्वास रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने बी सी सी एल 4 के द्वारा जमीन काटने का विरोध किया

कतरास। केशलपुर में बीसीसीएल कतरास एरिया 4 के द्वारा ग्रामीणों के जमीन को काटने के सवाल पर ग्रामीनो का विरोध करने पर प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठी चार्ज का खबर पाते ही भाकपा-माले  के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया ।पुलिस प्रशासन को बीसीसीएल के कारगुजारी से अवगत करवाया। और उन्होंने कहा कि बीसीसीएल 2 वर्ष से पुनर्वास करने को लेकर ग्रामीणों के साथ ताल मटोल कर रही है।  लाठी चार्ज की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। बिना मजिस्ट्रेट रिपोर्ट में लाठी चार्ज करना गुनाह है। पुनर्वास, रोजगार के बिना विस्थापित माले बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिना मजिस्ट्रेट नियुक्त किए लाठी चार्ज करना गैर कानूनी है। लाठी चार्ज का उच्च स्तरीय जांच किया जाए। जांच कर विस्थापन के मुद्दा को जिला प्रशासन हस्तक्षेप करके निपटारा करें। मौक़े पर भाकपा-माले नेता व बीसीकेयू कतरास क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार महतो, माले नेता ठाकुर महतो, रॉबिन महतो इत्यादि घटनास्थल पर मौजूद थे।

Read More

देश और संविधान बचाना है तो कांग्रेस को मजबूत करें। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह

भाजपा शासित राज्यो में दलित आदिवासी और ओबीसी वर्ग सुरक्षित नही है।संतोष सिंह धनबाद।पूर्वी टुंडी मैनरवा टाड मे प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष योगेश रजक की अध्यक्षता में संगठन सृजन अभियान की बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी और प्रवेक्षक निशा सिंह उपस्थित थीं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संगठन सृजन के तहत पूर्वी टुंडी प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त पदाधिकारीयो और मंडल कांग्रेस अध्यक्षो को नियुक्ती पत्र दिया गया। नियुक्त मंडल अध्यक्ष को यह निर्देशित किया गया कि मंडल के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत से एक पदाधिकारी मंडल कमिटी में शामिल करें। बैठक में मुख्य अतिथि धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कांग्रेस ने वर्ष 2025 को संगठन सृजन का वर्ष मानकर काम करेगी। प्रत्येक पंचायत में प्रवेक्षक और प्रखंड कमिटी के पदाधिकारीयो को जाना है। धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा देश और संविधान को बचाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना होगा। जिनका देश की आजादी के आंदोलन और संविधान निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा। जिन लोगों ने इस संविधान को बनाने में सहयोग नहीं किया। जो लोग हमेशा संविधान के खिलाफ बात करते रहे, वे आज तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जिस संविधान को बाबा साहेब अंबेडकर जी, नेहरू जी, गांधी जी और संविधान सभा ने तैयार किया था, उसे भी RSS के लोगों ने रामलीला मैदान में जलाया था। यही नहीं- RSS के लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर जी, नेहरू जी और गांधी जी का पुतला भी जलाया था।RSS के लोगों का कहना था कि जो संविधान बाबा साहेब अंबेडकर जी ने बनाया है, उसमें हमारी पारंपरिक संस्कृति और मनुस्मृति के अंश नहीं हैं, इसलिए हम इस संविधान को नहीं मानेंगे। दरअसल, BJP हमारे देशव्यापी ‘संविधान बचाओ आंदोलन’ से घबरा गई है, इसीलिए आज वे लोग फिर से इमरजेंसी की बात कर रहे हैं।सच्चाई ये है कि जो लोग अपने गवर्नेंस में नाकामयाब रहे और जिनकी खुद की सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक बदहाली चरम पर है, वे आज लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा धनबाद में कांग्रेस संगठनन में कार्यकर्ताओ का सम्मान बड़ा है जिला कांग्रेस संगठन गांव ओर पंचायत में नजर आ रही है जिला कांग्रेस, प्रखंड नगर कांग्रेस पंचायत स्तर पर जब काम करती है तो व्यक्ति विशेष की राजनीति करने वाले स्लीपर सेल टाइप के लोगों के पेट मे दर्द होने लगता है । कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कार्यकर्ताओ को आह्वावान करते हुए कहा जब तक देश में अपने नेता श्री राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री नही बना लेते हैं चैन से नही बैठेंगे।संगठन सृजन कार्यक्रम में सर्व श्री पूर्वी टुंडी प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश रजक, प्रवेक्षक निशा सिंह, असद कलीम, अब्दुल मजीद अंसारी, कालीचरण दास, देव रंजन ,मुली रामदा, रजक, बिट्टू गोस्वामी, मोहन दास, बबरू वाहन दे, निर्मल रक्षित, सलीम अंसारी, धीरू मोदक, मजीद हुसैन, मधुसूदन रक्षित, किशन दास, पार्वती भगताइन, गोपाल रखित, विपस रक्षित, लाटु दा, प्रणव दा, राजीव दा, विदेश मोदक, शंकर दा,रसक भगता, काजल देवी, परिचित दा,निवेदन दां, मनतोष रक्षित, लिलू दा राकेश कुमार दा,सहित अन्य सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने संगठन सृजन कार्यक्रम में सममल हुए।

Read More

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

शिवलीबाड़ी उत्तर के वाल्व ऑपरेटर को तत्काल बदलने का उपायुक्त ने दिया निर्देश धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025” के सफल क्रियान्वयन एवं जिला स्तर पर इसकी तैयारियों को सशक्त करने के लिए समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन और जनभागीदारी को सशक्त बनाना है। “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण” का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा किया जाता है, जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर जिलों एवं राज्यों की रैंकिंग की जाती है। सर्वेक्षण का उद्देश्य गुणवत्ता आधारित स्वच्छता आकलन कर राष्ट्रीय स्तर पर जिलों और राज्यों को रैंक प्रदान करना है।उक्त अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के कर्मियों को “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण” 2025 के उद्देश्यों, प्रक्रिया एवं मूल्यांकन मानकों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ दी गईं और सहभागियों को स्वच्छता रैंकिंग प्रणाली को बेहतर ढंग से समझाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण – 2025 एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से ग्राम स्तरीय सफाई, खुले में शौच से मुक्ति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जन जागरूकता तथा सतत स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाती है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत को एक स्वच्छ और समृद्ध राष्ट्र की दिशा में अग्रसर करना है।शिवलीबाड़ी उत्तर के वाल्व ऑपरेटर को तत्काल बदलने का उपायुक्त ने दिया निर्देश कार्यशाला के दौरान उपायुक्त को बताया गया कि शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के वाल्व ऑपरेटर द्वारा दो पंचायतों में पानी खोलने के दौरान घोर अनियमितता बरती जा रही है। कारण पूछने पर पता चला कि वहां के मुखिया से संबंध खराब होने के कारण वाल्व ऑपरेटर उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं करता है। जिसके कारण ग्रामीण पानी से वंचित रह जाते है। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने तत्काल उस वाल्व ऑपरेटर को बदलने का निर्देश दिया।कार्यशाला में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता श्री रंजीत कुमार ठाकुर, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता श्री मुकेश कुमार मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन, पीएचईडी के सहायक अभियंता श्री समरेंद्र मल्लिक, श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, यूनिसेफ रांची के सहयोगी श्री घनश्याम शाह, जिला समन्वय आईईसी श्री पवन कुमार गुप्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जिला समन्वयक एवं प्रखण्ड वॉश कॉर्डिनेटर उपस्थित थे।

Read More
Back To Top