स्वदेशी मेले का अखिल भारतीय  समागम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न

बोकारो : भोपाल में सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार में स्वदेशी मेले का समागम सम्पन्न हुआ। जिसमे देश भर में लगे स्वदेशी मेले से प्रमुख कार्यकर्ताओं का आना हुआ। इस समागम में मेला प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला के माध्यम से स्वदेशी आंदोलन को गति देने का काम किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय व राष्ट्रीय उत्पादों की जानकारी आम जनों तक मेला के माध्यम से सरल भाव से पहुंचाने का काम किया गया। इस आंदोलन में कई नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से संगठन मजबूती की ओर अग्रसर है। इस समागम में प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल , सह संगठक सतीश कुमार , मेले अखिल भारतीय प्रमुख सचिंद्र बरियार, सह प्रमुख साकेत राठौड़, स्वर्णिम भारत वर्ष से सतीश चावला ओर अन्य केंद्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Read More

मुस्कान हॉस्पिटल में डॉक्टरों के उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

बोकारो। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह पर पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है इस वर्ष 2025 के अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का थीम है …..हमारी नर्स हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है…. इसी सिलसिले में उपनगर चास  के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक सादे समारोह में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर इरफान अंसारी डॉक्टर शाहनवाज अनवर डॉक्टर अवनीश श्रीवास्तव डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में नर्स दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज उत्तम खवास, संतोषी, पुष्पा बसंती, रोशनतारा, निमाई इत्यादि ने मिलकर केक काटा और कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में नर्स की महत्ता व उनके कार्यकलापों की सराहना करते हुए अस्पताल के वरीय निदेशक डॉक्टर एस सी मुंशी ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्स के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य और खुशी की बात है आपकी दयालुता सहानुभूति और विशेषज्ञता हमारे कार्य स्थल को एक बेहतर स्थान बनाती हैं आपको सराहना और खुशी भरे नर्स दिवस 2025 की ढेरों शुभकामनाएं भी दी।

Read More

एमजीएम स्कूल की जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ के विद्यार्थियों ने आईआईएम बोधगया बिहार में चार से आठ मई तक हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स गतका प्रतियोगिता में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल कर स्कूल व बोकारो का मान बढ़ाया। बालिका वर्ग के टीम इवेंट में स्कूल की जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 81-43 अंक से पराजित कर स्वर्णिम सफलता हासिल की। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि जेबा नाज व साक्षी श्रीवास्तव ने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इससे पूर्व झारखंड बालिका वर्ग की टीम ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 55-32 व पंजाब को 64-56 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में झारखंड की टीम ने मेजबान बिहार की टीम को 74-73 अंक से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की। कहा कि फरी सोती बालक वर्ग में तरुण कुमार व वेदांत भारद्वाज ने झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड की टीम ने पहले क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 64-51 अंक से पराजित कर दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड बालक वर्ग की टीम ने मध्य प्रदेश को 64-51 अंक से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। झारखंड बालिका वर्ग की टीम को ओवर आल रनर अप का खिताब मिला। कहा कि  प्रशिक्षक की देखरेख में खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एमजीएम स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के अलावा प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षक शिक्षक राजेश्वर सिंह, प्रशिक्षक राजीव सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार, मोहसिन व वंदना कुमारी ने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More

चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने भूटान में चमके झारखंड के संचु रजवार को दी बधाई

बोकारो:- भूटान ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, बोकारो जिला के चन्दनकियारी प्रखण्ड के घोड़ागाड़ा निवासी  राज संचु राजवार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया है. सीनियर एकल काता और सीनियर टीम काता श्रेणियों में मेजबान भूटान के खिलाफ पदक जीतकर राजवार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. राजवार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी इस अनुभव ने उन्हें इस सफलता को हासिल करने में मदद की है। राजवार ने अपने पदक अपने माता-पिता परिवार और संपूर्ण भारत वर्ष को समर्पित किया. रजवार अपनी जीत का श्रेय उनके कोच अनिकेत गुप्ता और टीम मैनेजर अख्तर को दिया. रजवार की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा और राष्ट्रीय सचिव संजीव जांगड़ा को भी बधाई दी।

Read More

चास नगर निगम ने जलापूर्ति और आवास योजना की समीक्षा की

अपर नगर आयुक्त ने जुडको और जुस्को को दिए जलापूर्ति के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश चास शहरी जलापूर्ति फेस 2 का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देशअपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम की अध्यक्षता में चास शहरी जलापूर्ति फेस 2 का सफल क्रियान्वयन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 में नवनिर्मित आवासों को चयनित लाभको को हैंडोवर करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में जुड़को रांची एवं जुस्को जमशेदपुर के पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र जलापूर्ति ट्रायल रन का कार्य पूर्ण करते हुए, जलमिनारों के माध्यम से चास वासियों को पेयजल आपूर्ति कराया जाए, ताकि इस गर्मी में किसी प्रकार की पेयजलापूर्ति समस्या नहीं हो। ट्रायल की जा रही जलापूर्ति का प्रयोग अभी पीने योग्य नहीं है ट्रायल की प्रक्रिया समाप्त होते ही आम सूचना के माध्यम से निगम द्वारा सूचित किया जायेगा। इस संबंध में जुडको/ जुस्को के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इस संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए एवं आमजनों को अवगत कराया जाए। साथ ही आमजनों से अनुरोध है कि जल संयोजन हेतु आधार कार्ड एवं होल्डिंग कि छायाप्रति अनिवार्य रूप जुस्को/नगर निगम में जमा कराना सुनिश्चित किया जाय। ताकि इस योजना से सभी को लाभान्वित कराया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक 3 किफायती आवास योजना ग्राम- काला पत्थर में कुल 15 ब्लॉक (480 फ्लैट) निर्माणाधीन है वर्तमान में पांच ब्लॉक ( कुल 160 फ्लैट) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिन भी लाभुकों के द्वारा कुल राशि का भुगतान कर दिया गया है उन लाभुकों को हैंडोवर करने पर सहमति बनी है। वर्तमान में कल 32 लोगों के द्वारा पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया है। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त, अमृतयोजना विशेषज्ञ, प्रधानमंत्री आवास योजना चास नगर निगम, परियोजना प्रबंधक, जुस्को, सहायक परियोजना प्रबंधक, जुडको एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Read More

बोकारो व गोमिया में मॉक ड्रिल होगा : प्रशासन ने दी जानकारी

बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार, 07 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। बोकारो जिला भी इसमें शामिल है। जिले के बोकारो स्टील प्लांट क्षेत्र और गोमिया स्थित आइईएल प्लांट क्षेत्र में यह मॉक ड्रिल संपन्न होगी।  डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य जंग जैसे हालात—जैसे मिसाइल या हवाई हमलों—में जनता की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रशासन की तैयारियों की जांच करना है। मॉक ड्रिल में असली आपदा जैसे दृश्य पैदा किए जाएंगे। हवाई हमले का सायरन बजेगा, बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी, निकासी और राहत कार्य किए जाएंगे। अग्निशमन, ब्लैकआउट जैसी स्थिति उत्पन्न कर आपातकालीन सेवाओं की तत्परता भी परखी जाएगी। साथ ही साथ जनता के लिए खास अपील: यह एक अभ्यास मात्र है, वास्तविक आपदा नहीं। कृपया घबराएं नहीं और अपराह्न 04:00 बजे से 07:00 बजे तक अपने कार्यस्थल या घर में सुरक्षित रहें।प्रशासन का सहयोग करें। कार्यक्रम का क्रम: 15:00 बजे: नियंत्रण कक्ष सक्रिय होगा, स्वयंसेवक रिपोर्ट करेंगे। 16:00 बजे: एयर रेड सायरन और ब्लैकआउट सिमुलेशन। 16:10 बजे: भारतीय वायु सेना नोड से हॉटलाइन लिंक-अप। 16:20 बजे: चिह्नित क्षेत्रों में निकासी शुरू। 16:30 बजे: बचाव अभियान और कंट्रोल रूम अभ्यास। 16:45 बजे: मेडिकल बचाव व्यवस्था। 17:00 बजे: सार्वजनिक जागरूकता डेमो (सीपीआर, अग्निशामक यंत्र आदि)। 18:00 बजे: परिवहन विचलन योजना की जांच। 19:00 बजे: ब्लैकआउट प्रभावशीलता की ड्रोन वीडियोग्राफी। इस ड्रिल में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रशासन ने बताया कि प्रतिभागियों को पहले से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ड्रिल प्रभावी ढंग से पूरी हो सके। बोकारो व गोमिया में मॉक ड्रिल आज बोकारो। केंद्र सरकार के निर्देश पर आज 07 मई को बोकारो स्टील प्लांट व गोमिया आइईएल प्लांट क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगी। उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि यह अभ्यास युद्ध जैसी स्थिति में प्रशासन की तैयारी व जनता की प्रतिक्रिया की जांच हेतु है। दोपहर 4 बजे से हवाई हमले का सायरन बजेगा, ब्लैकआउट होगा और राहत कार्य होंगे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यह सिर्फ अभ्यास है, घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें। ड्रोन से वीडियोग्राफी भी की जाएगी। प्रशासन, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस व छात्र इसमें भाग लेंगे।

Read More

बोकारो में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन: अवैध घुसपैठियों को देश छोड़ने की मांग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बोकारो: भाजपा झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को बोकारो जिले में अवैध रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार से ऐसे घुसपैठियों को अविलंब देश से बाहर निकालने की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिरंची नारायण, रोहित लाल सिंह, अर्चना सिंह, निवारण महतो, मुकुल ओझा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।भाजपा नेताओं ने कहा कि अवैध घुसपैठियों की बढ़ती संख्या न सिर्फ देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संतुलन को भी प्रभावित कर रही है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Read More

बीएसएल में वाहन चलाते समय ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू

नियम उल्लंघन करने वालों की पहली लिस्ट जारी बोकारो स्टील प्लांट  ने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों तथा संयंत्र में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 मई 2025 से ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू की है. यह महत्वपूर्ण कदम संयंत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और असुरक्षित कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से उठाया गया है. आज दिनाँक 05 मई को मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी)  बी के सरतपे  के नेतृत्व में प्लांट परिसर के अंदर वाहन चालकों के द्वारा सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में  कार चलाते समय सुरक्षा बेल्ट का उपयोग नहीं करना, तेज गति में गाड़ी चलाना, हेलमेट के चिन्स्ट्रैप का उपयोग नहीं करना, दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले का  हेलमेट नहीं लगाना इत्यादि की जाँच की गयी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालोंकी पहली लिस्ट जारी की गयी है. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और स्टेकहोल्डर्स से अपील की है कि वे “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” के संदेश को आत्मसात करते हुए इन नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें और संयंत्र को एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने में सक्रिय योगदान दें.

Read More

.भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

कसमार थाना अंतर्गत पिर्गुल चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव घर का मामला सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव  के  निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल  चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव के घर एवं दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, बीयर एवं देशी शराब बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल ,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल उपस्थित थे। जब्त सामग्री निम्न हैंः- – विदेशी शराब – 20.67 लीटर। – बीयर – 63.35 लीटर। – देशी शराब – 27.6 लीटर। – झारखंड सरकार का नकली स्टीकर। “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ” बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526 जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

Read More

छूटे लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्यः उपायुक्त

चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया उपायुक्त का जनता दरबार, आमजनों की उमड़ी भीड़ सभी विभागों द्वारा लगाए गएं स्टॉल का उपायुक्त विजया जाधव, डीपीएलआर  मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी व अन्य ने किया निरीक्षण, प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की ली जानकारी जनता दरबार में ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को किया अग्रसारित/स्वीकृत, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में आमजन शामिल हुएं। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आहर्ताधारी पुरूष/महिला को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिया जा रहा है। जहां आहर्ताधारी पुरूषों – महिलाओं से कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। आन स्पॉट दर्जनों मामलों पर किया सुनवाई उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत किया। जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध/दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई किया।  विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें, सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि समाधान के बाद लाभुकों को उससे अवगत कराया जा सकें। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी     मौके पर सरकार की अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानों आर्शीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, सोना सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।  परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, मुखयमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट/बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। इस अवसर पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी  रवि कुमार आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।   “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”

Read More
Back To Top