. हेडिंग:- बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने राज कुमार  महतो के घर पहुंचकर किया सम्मानित                                                  

बोकारो:- बोकारो जिला के चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तियारा गांव निवासी  राजकुमार महतो  के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ चास के शिवपुरी कॉलोनी में श्री महतो के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। श्री मंडल ने बताया कि राजकुमार महतो जी के सफलता के पिछे उनके माता-पिता का योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राजकुमार महतो वैसे विद्यार्थीयों का प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिन बच्चों ने अपने अंदर आइएएस एवं आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं। इनके सफलता से पुरे क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं राजकुमार महतो जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई देता हूं।सहयोगियों में आशा देवी, शृष्टीधर रजवाड़, जलेश्वर दास, रामपद दास, आशुतोष शर्मा, सब्बीर अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

Read More

. के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

चास:- गर्मियों  के दिन में ब्लड सेंटरो की हालत नाजुक हो जाती है, रक्त की कमी हो जाती है जिससे जरूरतमंदो को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे में बोकारो रक्तवीर परिवार ने चास स्थित के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 रक्तवीरों ने अपना  रक्त दान किया। इस मौक़े पर संस्था के सचिव बिनय कुमार ने अपना 12 वाँ रक्तदान किया। बिनय कुमार ने कहा की हमारी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर लगाती रहती है एवम जरूरतमंदो की सहायता करती रहती है। संस्था के वरिष्ठ रक्तदाता शशिकांत विश्वकर्मा जी ने भी रक्तदान कर शरुआत की एवम कहा की रक्त कहीं बनता नहीं है बल्कि आपके शरीर में ही रहता है जिसे आप रक्तदान कर के ही मदद कर सकते हैं। संस्था के संस्थापक संजय शर्मा ने कहा की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हैं वो रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी की जान तो नहीं जाती है परन्तु किसी की जान जरूर बचती है। शिविर में रक्तदान करने वालों में शशिकांत विश्वकर्मा, बिनय कुमार, दीपक राय, अभय शर्मा, आलोक गौतम, नीरज, चन्दन कुमार, हामिद, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, बदल कुमार, अरविन्द कुमार ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर के अमर झा एवम उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

Read More

चास थाना की पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने किया स्वागत

चास:- चास थाना में पदभार ग्रहण करने वाली पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। बोकारो सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो की अगुवाई में स्वागत समारोह आयोजित कर गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विक्रम कुमार महतो ने कहा कि सुषमा कुमारी के चास थाना की कमान संभालने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। महिला नेतृत्व से थाना की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और संवेदनशीलता आएगी। स्वागत कार्यक्रम में शिव शंकर राय, भरत भूषण समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने नई थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई।

Read More

बच्चों का बचपन बचाए रखने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : अनुराधा

मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर डीपीएस बोकारो में सीबीएसई की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित बोकारो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पूर्णतया तैयार किए जाने की कवायदें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को डीपीएस बोकारो में मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर सीबीएसई पटना उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की ओर से शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। एकदिवसीय इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएवी सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह और होलीक्रॉस स्कूल, बोकारो की वरिष्ठ शिक्षिका पूजा सिंह मौजूद रहीं। मुख्य प्रशिक्षिका अनुराधा सिंह ने विद्यार्थियों की मूलभूत अवस्था में उनकी देखरेख और उनकी दबावरहित शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद है। आज अत्याधुनिकता और दिखावे की अंंधी होड़ में माता-पिता अपने बच्चों पर उनकी उम्र और जरूरत से कहीं अधिक बोझ थोप दे रहे हैं, जो उनके बचपन को छीन रहा है। ऐसे में शुरुआती कक्षाओं के शिक्षकों की भूमिका उनके खोते हुए बचपन को बचाने से लेकर भविष्य का नेतृत्वकर्ता तक तैयार करने में काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें बाहर की दुनिया, मैदानों के खेलकूद आदि से वंचित कर मोबाइल-लैपटॉप तक सीमित कर उनका विकास हम कुंठित कर रहे हैं। हमने खुद अपने बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड में धकेला है, जिससे उन्हें निकालना आज एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे बच्चे बस बड़े हो जाएंगे, लेकिन बचपन नहीं होगा। जीवन में एक खालीपन रह जाएगा। उनका चारित्रिक और मानसिक सशक्तीकरण भी जरूरी है, नहीं तो सब व्यर्थ है।  उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में छोटे बच्चों की मातृत्व-भाव से देखरेख होनी चाहिए। शिक्षक और अभिभावक बच्चों की भावनाओं को कभी आहत न करें। भाषा के प्रति अवधारणा में बदलाव पर बल देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि भाषा कभी भी विकास में रोड़ा नहीं हो सकती। अपने सुरुचिपूर्ण और विनोदपूर्ण संबोधन से श्रीमती सिंह ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ प्रशिक्षण सत्र को काफी आनंददायक बना दिया। उन्होंने शिक्षकों का अभिभावकों के साथ बेहतर समन्वयन, सीखने वालों के प्रकार, उम्र के हिसाब से विद्यार्थियों के कौशल-विकास, विद्यालय में सुरक्षा व स्वच्छता, बच्चों को स्वस्थ भोजन, उन्हें अच्छी नींद, उनके दिमागी विकास के विभिन्न पहलुओं आदि के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय मिशन निपुण भारत, बच्चों के पंचकोशीय विकास आदि पर भी बिन्दुवार जानकारी दी। कार्यशाला की दूसरी रिसोर्स पर्सन पूजा सिंह ने भी बच्चों को सिखाने, पढ़ाने और उनके खेलकूद के पैटर्न में बदलाव की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फाउंडेशनल स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ एफएस) का उद्देश्य भारत में प्रारंभिक बचपन की शिक्षा को आकार देना है। यह बच्चों को उनके आधारभूत वर्षों में, 8 वर्ष की आयु तक, उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए दृष्टि, सिद्धांत और रणनीति निर्धारित करता है।इसके पूर्व, दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य  डॉ. ए. एस. गंगवार एवं कार्यशाला की प्रशिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अपने संबोधन में कार्यशाला के विषय को भारतीय शिक्षण-व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव, 21वीं सदी के अनुरूप कौशल-विकास तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, शिक्षकों से इसे अपनी कक्षाओं में अमल में लाने का संदेश भी दिया। कार्यशाला के दौरान संबंधित विषय पर शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया और अंत में मूल्यांकन सत्र से इसका समापन हुआ।

Read More

झारखंड के वकीलों को  मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का तोहफा

महासचिव वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता रांची के लिए हुए रवाना पेटरवार : पेटरवार झारखंड सरकार राज्य के वकीलों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत वकीलों और उनके परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट से अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता रांची के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर  अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ महीने पहले कैबिनेट बैठक में अधिवक्ताओं के लिए इस स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी थी। सूचीबद्ध अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज पर 10 लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी। अगर खर्च इससे ज्यादा होता है, तो कॉर्पस फंड से सहायता दी जाएगी।  इससे पहले राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। अब वकीलों को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 में हाईकोर्ट के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए छह हजार रु. प्रीमियम भुगतान के लिए नौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

Read More

अपने कार्य के प्रति समर्पण और नियमितता ही सफलता का मूल ः जैप कमांडेंट मुकेश

शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए डीपीएस बोकारो के 213 विद्यार्थी किए गए पुरस्कृत बोकारो : आज के विद्यार्थी कल के सितारे हैं। ये सितारे ही कल अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरेंगे। इसके लिए जरूरी है कि बच्चे जीवन में नियमित बने रहें। अपने काम, लक्ष्य और अपनी पढ़ाई के प्रति पूरे समर्पण-भाव से नियमितता बनाए रखेंगे, तो निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त बातें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)- 4 एवं राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के समादेष्टा मुकेश कुमार (भापुसे) ने कहीं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्राथमिक इकाई में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित करती है, क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही रोज विद्यालय आ सकते हैं। श्री कुमार ने सत्र 2024-25 में पूरे वर्ष एक भी दिन अनुपस्थित हुए बिना रोज विद्यालय आनेवाले कुल 213 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर और मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। निरंतरता और अनुशासन जीवन का कौशल : प्राचार्य डॉ. गंगवार इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा – विद्यालय में यह शत-प्रतिशत उपस्थिति जीवन में आपकी उत्कृष्टता की यात्रा की शुरुआत है। वास्तव में, नियमितता, अनुशासन, समर्पण और बड़ों का सम्मान जीवन का कौशल हैं, जो ताउम्र हर क्षेत्र में काम आते हैं। इसलिए, विद्यार्थी आगे भी अपनी यह निरंतरता बरकरार रखें। प्राचार्य ने समारोह के दौरान मुख्य अतिथि को शॉल से अलंकृत कर तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध इसके पूर्व, समारोह के आरंभ में बच्चों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंटकर उनका ग्रीन वेलकम किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इसके पश्चात बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नन्हें छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान होके मगन मन ये गाए… तथा विद्यालय गीत आया है नया सवेरा… की सुरीली प्रस्तुति से सबकी भरपूर सराहना बटोरी। इसके बाद राधा-कृष्ण की लीला पर आधारित मनभावन नृत्य से उन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Read More

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के 9 छात्रों ने बोकारो जिला एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में कुल 13 पदक हासिल करने पर प्राचार्य ने किया सम्मानित

बोकारो जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता करगली फुटबॉल ग्राउंड में 29 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया,इस प्रतियोगिता में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह कार्यक्रम बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। तत्पश्चात् लड़कियों के वर्ग में पिट्स मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। शुभी ने 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक, इशिका सहाय 1 स्वर्ण पदक , कुमारी गुंजन  1 कांस्य पदक , डॉली कुमारी  2 कांस्य पदक , पिंकी कुमारी 1 कांस्य पदक , श्रुति कुमारी ने 1 रजत और 1 कांस्य पदक और श्रद्धा लकड़ा ने भी 1 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। लड़कों की श्रेणी में आशीष नायक ने 1 स्वर्ण पदक , आशीष यादव 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।कुल मिलाकर, स्कूल ने बोकारो जिला एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025 में कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक प्राप्त किए। गंगाधर यादव और वर्षा द्विवेदी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुछ छात्रों का चयन तिरुपति में 15 से 17 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक मीट (NIDJAM)  एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जामतारा के लिए किया जाएगा   विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दिए । साथ ही, छात्रों की असाधारण उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षा और खेल दोनों में प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता   पर प्रकाश डाले।अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई ई पी एल ओरिका ,गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और स्कूल  के शिक्षकों और कोचों के प्रयासों की सराहना की।

Read More

राष्ट्र में एक देश एक चुनाव को लेकर नगर विकास समिति के द्वारा  चलाया गया जन जागरूकता अभियान                                                   

बोकारो :- राष्ट्र में एक देश एक चुनाव को लेकर नगर विकास समिति के द्वारा एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से एक साथ चुनाव होने पर उससे आम लोगों को होने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा के गई. नगर विकास समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने इस अवसर पर कहा कि आम लोगों को वार्ड, मोहल्ला,पंचायत तक जाकर जनजागरूक करने का काम किया जाएगा. इस अभियान में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध,शिक्षक,व्यवसायी इत्यादि को शामिल कर एक राष्ट्र,एक चुनाव शीघ्र लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की जाएगी.नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य अशोक जगनानी, बालकृष्ण कुमार मुरारी, विक्रम महतो, डॉक्टर एस कुमार, अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, करमचंद  गोप, सुनील सिंह, महासचिव शिव कुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर सिंह, अतीश कुमार सिंह, सचिव रामकिंकर माहथा, नरोत्तम झा,विनोद चौधरी,गोपाल साह, प्रदीप कुमार,आशीष शामिल हुए.

Read More

. श्रम शोषकों ने 139 साल बाद पैर पसारने की कर रही कोशिश: कुमुद

बोकारो:- अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को चन्दनकियारी के नेताजी चौक, दुबेकाटा, बरमसिया में समाजवादी समूहों द्वारा समारोह आयोजित कर शहीद मजदूरों की वेदी पर श्रद्धा पुष्प अर्पण की गई. अध्यक्षता हाबुलाल महतो व संचालन किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने किया. वहीं ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि 139 साल पहले मजदूर आंदोलन से तय श्रमिक दिवस जहां श्रमिकों से 8 घंटे की जगह पर  15-15 घंटे लेते थे. जिसका विरोध में श्रमिकों ने आंदोलन किए. आन्दोलन व हड़ताल के दौरान अमेरिका के सिकागो हे मार्केट में बम धमाके की शिकार होकर कई श्रमिकों ने अपनी शहादत दी.परिणाम स्वरुप १ मई १८८६ को श्रमिकों की जीत हुई. और 8 घंटे काम और साप्ताहिक अवकाश घोषित हुई. श्री महतो ने मांग किया की सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करो. मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड वापस लो.जनविरोधी कॉरपोरेटपरस्त आर्थिक नीतियाँ लागु करना बन्द करो. इन सवालों पर संघर्षशील शहीद श्रमिकों की विचारों का आत्मसात व श्रमिकों की देखे गए सपनों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर हरिपद महतो, उत्तम राय, असगर अंसारी, लखण रजवार, हारु महतो, सुदर्शन महतो आदि शामिल रहे.

Read More

. जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

बोकारो:- शुक्रवार को बोकारो के चीराचास स्थित एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के शैक्षणिक परिसर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से एक साथ चुनाव होने पर उससे आम लोगों को होने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा के गई । सर्वप्रथम ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह, एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के एचओडी संजीव कुमार, एनपीएसएस के प्रभारी प्राचार्य आरएन शर्मा एवं शालिग्राम सिंह शामिल हुए । ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह ने अवसर पर कहा कि आम लोगों को वार्ड, मोहल्ला,पंचायत तक जाकर जनजागरूक करने का काम किया जाएगा. इस अभियान में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध,शिक्षक,व्यवसायी इत्यादि को शामिल कर एक राष्ट्र,एक चुनाव शीघ्र लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की जाएगी. । मौके पर प्रो. कुमकुम कुमारी, संचित गोस्वामी, सीमा सिंह, भारती कुमारी, अनामिका कुमारी, तथा कॉलेज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More
Back To Top