टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा समर कैम्प में खेलों के ज़रिए 800 बच्चे तीरंदाजी एथलेटिक्स और फुटबॉल में भाग लेंगे

धनबाद।टाटा स्टील फाउंडेशन की जामाडोबा इकाई की ओर से मंगलवार को डिगवाडीह और मालकेरा में सामुदायिक उत्साह के साथ समर कैंप का शुभारंभ किया। 8 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए आयोजित इस कैंप का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देना है। इस पहल के तहत बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक्स और फुटबॉल जैसे खेलों में भाग लेंगे, जिससे न केवल उनका शारीरिक विकास होगा बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित होगी।समर कैंप में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के लीज होल्ड क्षेत्र और आस-पास के इलाकों से लगभग 800 बच्चों ने नामांकन कराया है। यह समुदाय में युवाओं के खेल विकास के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है।डिगवाडीह स्टेडियम में आयोजित समर कैंप का उदघाटन सुब्रतो दास, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील झरिया डिवीजन के एचआरबीपी हेड पंकज दास, केंद्रीय समन्वय समिति के सदस्य भगीरथ महतो, टाटा स्टील फाउंडेशन के स्टाफ सदस्य एवं नियुक्त कोच भी उपस्थित थे।मालकेरा में समर कैंप का उदघाटन संजीव ठाकुर, हेड, सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मालकेरा दक्षिण के मुखिया विनोद कुमार रजक, सिजुआ स्थित एस.एस.एन.एम.एस. इंटर कॉलेज के प्राचार्य अरूण कुमार महतो, केंद्रीय समन्वय समिति के सदस्य गिरीश महतो तथा अन्य स्थानीय सदस्य भी उपस्थित रहे।आगंतुक अतिथियों ने बच्चों को अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे इस समर कैंप को एक अवसर के रूप में देखें, जहां वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचानकर उसे और बेहतर बना सकते हैं।अतिथियों ने टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा खेलों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।यह 10 दिवसीय समर कैंप 5 जून तक चलेगा।‌कैंप सिर्फ खेल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक प्रतिभा पहचान मंच के रूप में भी कार्य करेगा। कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित कर टाटा स्टील फाउंडेशन, जामाडोबा द्वारा संचालित ग्रासरूट्स एवं यूथ डेवलपमेंट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर्स में उन्नत प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Read More

हरलाडीह में हनुमान मंदिर के लिए महिलाएं ने जमीन दान दी

 धनबाद।पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह गांव में हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए पांच महिलाओं ने मिलकर पांच डिसमिल जमीन दान की है। इन महिलाओं में सावित्री देवी, यशोदा देवी, रुक्मणि देवी, सीता देवी और देवकी देवी शामिल हैं।मंदिर निर्माण की आवश्यकताहरलाडीह गांव में हनुमान मंदिर नहीं होने के कारण ग्रामीणों को रामनवमी में पूजा-अर्चना के लिए दूर जाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बैठक कर मंदिर निर्माण का निर्णय लिया।जमीन दान की प्रक्रिया जमीन दान करने वाली महिलाओं से गणमान्य लोगों के बीच जमीन दान लिया गया, जो प्रक्रिया के तहत किया गया। इस अवसर पर जगदीश सोरेन, काशी पंडित, मुन्ना उपाध्याय, झगरू राय, सुरेश राम आदि लोग उपस्थित थे।सहयोग के लिए तैयार लोग मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने के लिए काफी संख्या में लोग तैयार हो गए हैं। सबसे पहले मंदिर के लिए जमीन दान करने के लिए पांच महिलाएं आगे आईं। इससे पता चलता है कि ग्रामीण मंदिर निर्माण के लिए कितने उत्साहित हैं।

Read More

धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा में गुरू अर्जन देव महाराज जी का 519 वां शहीदी  दिवस 30 मई को मनाया जायगा

धनबाद।बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ में 30 मई को सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जन देव महाराज जी का 519 वां शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस धार्मिक दीवान कार्यक्रम में उच्च कोटि के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंद सिंह जी, निर्गुण तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब एवं कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ये शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी की गुरुवाणियों का शबद गायन एवं गुरु इतिहास कथावाचक प्रवचन के माध्यम से सगतों को निहाल करेंगे।सर्वप्रथम 30 म ई को सुबह रखे गए सहज पाठ की समाप्ति 7.45 में गुरुद्वारा के दीवान हाल में होगी।मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा ग्राउंड के भव्य पंडाल में सुबह 10:00 बजे से 12.00 तक स्थानीय बच्चे एवं हजूरी रागी जत्था बड़ा गुरुद्वारा कीर्तन द्वारा गुरु की वाणियों का शब्द गायन करेंगे।दोपहर 12.00 बजे से 1.15 बजे तक विशेष रूप से आए रागी जत्था भाई अरविंद सिंह जी निर्गुण तख्त श्री पटना साहिब गुरु अर्जन देव जी की वाणियों का शब्द गायन कर संगतो को निहाल करेंगे।1.15 से 2.30 तक प्राचार्य कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर अपनी कथा से गुरु अर्जन देव जी की जीवनी से लेकर शहीदी तक पर कथा प्रवचन के माध्यम से प्रकाश डालेंगे।गुरु का लंगर अटूट वितरण किया जाएगा।रात्रि का दीवान गुरुद्वारा के दीवान हाल में किया जाएगा।6.30 से 7.00 बजे तक पाठ  सोदर रहिरास साहिब,7.00 बजे 7.40  हजूरी रागी जत्था बड़ा गुरुद्वारा  साहिब।7.40 से रात्री 8.50 तक राजी यात्रा भाई अरविंद सिंह की तख्त श्री पटना साहिब वाले गुरु कि वाणियों का यश गायन करेंगे।8.50 से रात्रि 10.00 बजे तक प्रचारक कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर प्रवचन के माध्यम से गुरु के जीवनी से लेकर शहीदी तक के इतिहास का वर्णन करेंगे। इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा ।कार्यक्रम की जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय सदस्य राजेंद्र सिंह चहल, महासचिव तेजपाल सिंह, प्रधान गुरचरण सिंह माझा,  दिलजोन सिंह ग्रेवाल, तीरथ सिंह, मनजीत सिंह पाथरडीह, सतपाल सिंह ब्रोका, मनजीत सिंह सलूजा, हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह टुटेजा, मैनेजर शरणजीत सिंह आदि ने दी।

Read More

बोकारो हवाई अड्डे से कमर्शियल  हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू करने को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां आपस में एक दूसरे पर आरोप

बोकारो हवाई अड्डे से कमर्शियल  हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू करने को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारो करती हुई नजर आ रही है वही आज हवाई अड्डे में लाइट सहित इलेक्ट्रिक की कमियों का जायजा लेने के लिए एक टीम पहुंची जो अपने आपको झारखंड सरकार के इलेक्ट्रिक विभाग की टीम बताते हुए कहा की लाइट की जो भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा जिसकी जानकारी के लिए आज बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे।बताते चले की बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान भरने को लेकर कई सारी नॉर्म्स है जिसे पूरा किया जाना है तभी आम लोगो के लिए ये इस हवाई अड्डा को चालू किया जा सकता है। सबसे पहले एलोरा हॉस्टल को हटाना है फिर सतनपुर पहाड़ी में लाइट टावर लगाना है साथ ही बोकारो स्टील प्लांट के चिमनी में भी लाइट की व्यवस्था करनी है। झारखंड सरकार के तरफ से एक   फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करनी है साथ ही मेडिकल फैसिलिटी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करनी है। बताते चले की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था पहले की जा चुकी है और दूसरी व्यवस्था झारखंड स्टेट गवर्नमेंट को करनी है। एलोरा हॉस्टल को भी हटाना है जिससे रनवे से बाउंड्री वॉल की लंबाई 75 मीटर से ज्यादा हो सके जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन है। जानकार बताते हैं कि अगर एलोरा हॉस्टल पूरी तरह से हट जाएगा तो रनवे से आउटर बाउंड्री वॉल की लंबाई डेढ़ सौ मीटर तक हो जाएगी जो सुरक्षा के लिहाज से अच्छी है। बोकारो में कई सालों से सेल का हवाई अड्डा का विस्तारीकरण किया जा रहा है लेकिन बरसों बीत जाने के बाद यहां से हवाई उड़ान चालू नहीं होने के चलते अब इसको लेकर राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है। ऐसे में आज इलेक्ट्रिक विभाग की टीम के द्वारा एयरपोर्ट का दौरा किया गया और जल्द से जल्द लाइट लगाने की बात कही गई जिसको लेकर अब बोकारो के लोगों में आशा और विश्वास जगी है। देखना यह होगा की बोकारो हवाई अड्डा कब तक चालू हो पाता है या फिर यहां से हवाई उड़ान की आस में बैठे लोगो का सपना हवा हवाई हो

Read More

जबतक सरना धर्म कोड लागू नही होता तबतक जातीय जनगणना नहीँ होनी चाहिए : रतिलाल टूडू

धनबाद।झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देशित कार्यक्रम के तहत झामुमों जिला समिति धनबाद द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को मान्यता दिलाने हेतु एक विशाल धरना कार्यक्रम धनबाद मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक किया गया।जिसमे वरीय नेता रतिलाल टूडू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अपने सम्बोधन में श्री टूडू ने कहा कि जबतक सरना धर्म कोड लागू नही होता तबतक जातीय जनगणना नहीँ होनी चाहिए।भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा पुरे देश में जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय लिया गया है। किन्तु झारखण्ड सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/ आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखण्ड में दिनांक 11 नंवबर 2020 को एक विशेष सत्र आयोजित कर सर्वसम्मति से पारित किया गया था। झारखण्ड विधान सभा से उक्त प्रस्ताव को पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केन्द्र के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया किन्तुआज लगभग 05 वर्ष उपरान्त भी सरना/अदिवासी अस्मिता और पहचान से जुडे इस विधेयक पर केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया। केन्द्र सरकार की यह चिर निंद्रा दर्शाती है कि आदिवासी समुदाय के प्रति भाजपा की क्या मानसिकता है। देश के 12 करोड़ आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड मान्य हो तभी झारखंड में जातीय जनगणना कराई जाय नहीं तो झामुमों इसका विरोध करती रहेगी। इससे पहले श्री टूडू सक्ति चौक स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो की विशालकाय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए गाड़ियों की काफ़िला से सभा स्थल तक पहुंचे। इस विरोध सह धरना कार्यक्रम में जिले के सभी नेता अपने नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।

Read More

धनबाद कांग्रेस मुख्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाया गया

धनबाद।दिनांक 27/5/25 को पूर्वाहन 11:00 बजे जिला कांग्रेस मुख्यालय हाउसिंग कॉलोनी में में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष का धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी श्री संतोष कुमार सिंह ने की। सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के तैल्य चित्र पर उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा फूल माला एवं माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के बाद आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर आधुनिक भारत का निर्माण करते हुए कृषि, शिक्षा, चिकित्सा के साथ भारत को मजबूत आर्थिक एवं औद्योगिक विकास किया नेहरू जी के योगदान के बिना 21वीं सदी के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। विचार गोष्ठी को संबोधित करने वाले में सर्वश्री राजेश्वर सिंह यादव सुंदर प्रसाद यादव, नवनीत नीरज ,कुमार गौरव अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,बृजनंदन प्रसाद गुड्डू खान ,बबलू दास ,नवीन पासवान ,बंटी दास ,रमेश राय, अरविंद कुमार सैनी, विनोद यादव ,आशीष सिंह महेंद्र पासवान प्रमोद यादव ,बिट्टू सिंह ,सुरेश प्रसाद ,विनोद प्रसाद यादव ,रंजीत महतो, खुर्शीद खान, राजू कालिंदी, हारुन अंसारी, संजय कुमार,मधुसूदन सिंह चौधरी, सहित सैकड़ो कांग्रेस कमी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Read More

दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले “देवनद दामोदर महोत्सव” पर विस्तृत चर्चा

विधायक सरयू राय ने परिषदन भवन, बोकारो में रखी अपनी बातें बोकारो ‘  गंगा दशहरा के पावन अवसर पर दामोदर बचाओ आंदोलन के बैनर तले परिषदन भवन, बोकारो में देवनद दामोदर महोत्सव को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंदोलन के प्रणेता एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक मा. सरयू राय ने की।श्री राय ने बताया कि वर्ष 2004 से नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने के उद्देश्य से देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोहरदगा जिले के चल्हापानी स्थित दामोदर नदी के उद्गम स्थल से लेकर धनबाद के पचेत डैम तक कुल 43 स्थानों पर नदी पूजन एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन आयोजनों में लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई जाती है।श्री राय ने बताया कि बोकारो जिला दामोदर नदी के प्रवाह क्षेत्र का सबसे बड़ा हिस्सा है और यहां कुल 25 केंद्र अभियान के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष मा. राज्यपाल महोदय को तेलमचो केंद्र के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और उनकी सहमति मिलने की संभावना है।इस अवसर पर श्री राय ने चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया और उसके एश पाउंड से संबंधित विषयों पर सुझाव दिए, जिससे दामोदर नदी को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके।कार्यक्रम के दौरान आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आंदोलन से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री प्रवीण कुमार सिंह,  सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, श्रवण कुमार सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, ललित कुमार सिन्हा, कौशल कुमार राय, कृष्णा राय, महेंद्र सिंह, रामटहल सिंह, अशोक जगनानी, सुनील सिंह, गौरीशंकर सिंह, रामाधार सिंह यादव, अरविंद कुमार सिन्हा, अभय कुमार मुन्ना, सुबोध सिंह, पंकज राय, करमचंद गोप आदि शामिल थे।

Read More

बलियापुर और तीसरा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी

धनबाद।बलियापुर झामुमो प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बलियापुर और तीसरा थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  परघा गांव में हुई बैठक में अवैध कारोबार के कारण बदनाम हो रही राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने पर चर्चा की गई।पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक साजिश के तहत राज्य सरकार और जिला प्रशासन को बदनाम करने की नीयत से कुछ भ्रष्ट पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में कोयला, लोहा, बालू आदि खनिज पदार्थों का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इससे सरकार बदनाम हो रही है और पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।आंदोलन की चेतावनीप्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने बताया कि झामुमो प्रखंड कमेटी बलियापुर इसके विरुद्ध धरना-आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसके लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगीबैठक में मौजूद रहे कई नेताबैठक में श्रीदाम रजवार, त्रिलोचन महतो, विजय महतो, राजेंद्र हेंब्रम, बबलू सोरेन, गणेश टुडू, पिंटू हसदा आदि मौजूद थे। सभी ने अवैध कारोबार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।

Read More

कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

धनबाद।बलियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषकों के मशरूम उत्पादन पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का  समापन हो गया। इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब दो दर्जन किसान शामिल हुए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी थीं।कृषि वैज्ञानिकों ने दी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने मशरूम उत्पादन के वैज्ञानिक तरीके की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, मशरूम के विभिन्न प्रभेदों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान कृषकों को मशरूम के उपयोग, जैसे मशरूम अचार, मशरूम पाउडर, मशरूम पापड़, और मशरूम बड़ी बनाने के तरीके भी बताए गए।मुख्य अतिथि का संबोधन शिविर के समापन के मौके पर बलियापुर एसबीआई के शाखा प्रबंधक विनीत कुमार गौतम मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए मशरूम उत्पादन को आय का बेहतर स्रोत बताया और कृषकों को आवश्यक मदद का भरोसा दिलाया।कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. देवकांत प्रसाद, डॉ. सीमा सिंह, रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, देवप्रकाश शुक्ला, मनी रजक आदि मौजूद थे। सभी ने कृषकों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अपनी आय बढ़ाने के लिए इस व्यवसाय को अपनाने की सलाह दी।

Read More

रेल पथ निर्माण से विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज होगा : विस्थापित संघर्ष समिति

डुमरी बिहार में हुई बैठक, चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय गोमिया : विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया की एक अहम बैठक डुमरी बिहार में समिति के नेता लखन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हुए, जो डुमरी बिहार से टीटीपीएस-ललपनिया तक रेल पथ निर्माण के दौरान विस्थापित हुए थे। समिति के सचिव श्याम सुंदर महतो ने अब तक हुए संघर्षों और कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जब सरकार रोजगार के अवसरों को खत्म कर रही है और ठेका मजदूरों की बहाली हो रही है, तब विस्थापितों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि विस्थापित संघर्ष समिति बीते तीन दशकों से संघर्ष की मिसाल कायम कर रही है। सीटू के जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि तीन दशक बीत जाने के बाद भी विस्थापितों को नियोजन और सुविधाओं से वंचित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब मजदूरों, किसानों और विस्थापितों को मिलकर संयुक्त आंदोलन करना होगा। राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन की कार्य योजना तैयार की जाए और यदि जरूरत पड़ी तो गोमिया के विस्थापितों और युवाओं को भी इस संघर्ष में जोड़ा जाएगा। बैठक को किसान नेता विनय महतो, पूरन मांझी, भीम महतो, राजेंद्र प्रजापति और फूलचंद हेंब्रम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर मनोज महतो, राजेश महतो, हरि प्रजापति, नरेश यादव, रोहित महतो, अरविंद महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Read More
Back To Top