.भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

कसमार थाना अंतर्गत पिर्गुल चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव घर का मामला सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव  के  निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल  चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव के घर एवं दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, बीयर एवं देशी शराब बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल ,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल उपस्थित थे। जब्त सामग्री निम्न हैंः- – विदेशी शराब – 20.67 लीटर। – बीयर – 63.35 लीटर। – देशी शराब – 27.6 लीटर। – झारखंड सरकार का नकली स्टीकर। “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ” बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526 जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

Read More

छूटे लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्यः उपायुक्त

चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया उपायुक्त का जनता दरबार, आमजनों की उमड़ी भीड़ सभी विभागों द्वारा लगाए गएं स्टॉल का उपायुक्त विजया जाधव, डीपीएलआर  मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी व अन्य ने किया निरीक्षण, प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की ली जानकारी जनता दरबार में ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को किया अग्रसारित/स्वीकृत, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में आमजन शामिल हुएं। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आहर्ताधारी पुरूष/महिला को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिया जा रहा है। जहां आहर्ताधारी पुरूषों – महिलाओं से कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। आन स्पॉट दर्जनों मामलों पर किया सुनवाई उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत किया। जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध/दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई किया।  विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें, सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि समाधान के बाद लाभुकों को उससे अवगत कराया जा सकें। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी     मौके पर सरकार की अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानों आर्शीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, सोना सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।  परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, मुखयमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट/बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। इस अवसर पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी  रवि कुमार आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।   “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”

Read More

. हेडिंग:- बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने राज कुमार  महतो के घर पहुंचकर किया सम्मानित                                                  

बोकारो:- बोकारो जिला के चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तियारा गांव निवासी  राजकुमार महतो  के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ चास के शिवपुरी कॉलोनी में श्री महतो के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। श्री मंडल ने बताया कि राजकुमार महतो जी के सफलता के पिछे उनके माता-पिता का योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राजकुमार महतो वैसे विद्यार्थीयों का प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिन बच्चों ने अपने अंदर आइएएस एवं आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं। इनके सफलता से पुरे क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं राजकुमार महतो जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई देता हूं।सहयोगियों में आशा देवी, शृष्टीधर रजवाड़, जलेश्वर दास, रामपद दास, आशुतोष शर्मा, सब्बीर अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

Read More

. के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

चास:- गर्मियों  के दिन में ब्लड सेंटरो की हालत नाजुक हो जाती है, रक्त की कमी हो जाती है जिससे जरूरतमंदो को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे में बोकारो रक्तवीर परिवार ने चास स्थित के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 रक्तवीरों ने अपना  रक्त दान किया। इस मौक़े पर संस्था के सचिव बिनय कुमार ने अपना 12 वाँ रक्तदान किया। बिनय कुमार ने कहा की हमारी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर लगाती रहती है एवम जरूरतमंदो की सहायता करती रहती है। संस्था के वरिष्ठ रक्तदाता शशिकांत विश्वकर्मा जी ने भी रक्तदान कर शरुआत की एवम कहा की रक्त कहीं बनता नहीं है बल्कि आपके शरीर में ही रहता है जिसे आप रक्तदान कर के ही मदद कर सकते हैं। संस्था के संस्थापक संजय शर्मा ने कहा की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हैं वो रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी की जान तो नहीं जाती है परन्तु किसी की जान जरूर बचती है। शिविर में रक्तदान करने वालों में शशिकांत विश्वकर्मा, बिनय कुमार, दीपक राय, अभय शर्मा, आलोक गौतम, नीरज, चन्दन कुमार, हामिद, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, बदल कुमार, अरविन्द कुमार ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर के अमर झा एवम उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

Read More

चास थाना की पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने किया स्वागत

चास:- चास थाना में पदभार ग्रहण करने वाली पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। बोकारो सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो की अगुवाई में स्वागत समारोह आयोजित कर गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विक्रम कुमार महतो ने कहा कि सुषमा कुमारी के चास थाना की कमान संभालने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। महिला नेतृत्व से थाना की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और संवेदनशीलता आएगी। स्वागत कार्यक्रम में शिव शंकर राय, भरत भूषण समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने नई थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई।

Read More

बच्चों का बचपन बचाए रखने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : अनुराधा

मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर डीपीएस बोकारो में सीबीएसई की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित बोकारो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पूर्णतया तैयार किए जाने की कवायदें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को डीपीएस बोकारो में मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर सीबीएसई पटना उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की ओर से शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। एकदिवसीय इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएवी सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह और होलीक्रॉस स्कूल, बोकारो की वरिष्ठ शिक्षिका पूजा सिंह मौजूद रहीं। मुख्य प्रशिक्षिका अनुराधा सिंह ने विद्यार्थियों की मूलभूत अवस्था में उनकी देखरेख और उनकी दबावरहित शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद है। आज अत्याधुनिकता और दिखावे की अंंधी होड़ में माता-पिता अपने बच्चों पर उनकी उम्र और जरूरत से कहीं अधिक बोझ थोप दे रहे हैं, जो उनके बचपन को छीन रहा है। ऐसे में शुरुआती कक्षाओं के शिक्षकों की भूमिका उनके खोते हुए बचपन को बचाने से लेकर भविष्य का नेतृत्वकर्ता तक तैयार करने में काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें बाहर की दुनिया, मैदानों के खेलकूद आदि से वंचित कर मोबाइल-लैपटॉप तक सीमित कर उनका विकास हम कुंठित कर रहे हैं। हमने खुद अपने बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड में धकेला है, जिससे उन्हें निकालना आज एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे बच्चे बस बड़े हो जाएंगे, लेकिन बचपन नहीं होगा। जीवन में एक खालीपन रह जाएगा। उनका चारित्रिक और मानसिक सशक्तीकरण भी जरूरी है, नहीं तो सब व्यर्थ है।  उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में छोटे बच्चों की मातृत्व-भाव से देखरेख होनी चाहिए। शिक्षक और अभिभावक बच्चों की भावनाओं को कभी आहत न करें। भाषा के प्रति अवधारणा में बदलाव पर बल देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि भाषा कभी भी विकास में रोड़ा नहीं हो सकती। अपने सुरुचिपूर्ण और विनोदपूर्ण संबोधन से श्रीमती सिंह ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ प्रशिक्षण सत्र को काफी आनंददायक बना दिया। उन्होंने शिक्षकों का अभिभावकों के साथ बेहतर समन्वयन, सीखने वालों के प्रकार, उम्र के हिसाब से विद्यार्थियों के कौशल-विकास, विद्यालय में सुरक्षा व स्वच्छता, बच्चों को स्वस्थ भोजन, उन्हें अच्छी नींद, उनके दिमागी विकास के विभिन्न पहलुओं आदि के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय मिशन निपुण भारत, बच्चों के पंचकोशीय विकास आदि पर भी बिन्दुवार जानकारी दी। कार्यशाला की दूसरी रिसोर्स पर्सन पूजा सिंह ने भी बच्चों को सिखाने, पढ़ाने और उनके खेलकूद के पैटर्न में बदलाव की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फाउंडेशनल स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ एफएस) का उद्देश्य भारत में प्रारंभिक बचपन की शिक्षा को आकार देना है। यह बच्चों को उनके आधारभूत वर्षों में, 8 वर्ष की आयु तक, उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए दृष्टि, सिद्धांत और रणनीति निर्धारित करता है।इसके पूर्व, दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य  डॉ. ए. एस. गंगवार एवं कार्यशाला की प्रशिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अपने संबोधन में कार्यशाला के विषय को भारतीय शिक्षण-व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव, 21वीं सदी के अनुरूप कौशल-विकास तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, शिक्षकों से इसे अपनी कक्षाओं में अमल में लाने का संदेश भी दिया। कार्यशाला के दौरान संबंधित विषय पर शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया और अंत में मूल्यांकन सत्र से इसका समापन हुआ।

Read More

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरकार मुर्मू की 13 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया

धनबाद।बलियापुर डांगी मोड़ के पास झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय सरकार मुर्मू की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय सरकार मुर्मू को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुझारू नेता बताया।स्वर्गीय सरकार मुर्मू ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में स्वर्गीय सरकार मुर्मू ने हमेशा आगे रहकर आंदोलन को गति देने का काम किया करता था। वे शोषण, जुल्म एवं अत्याचार के विरुद्ध हमेशा संघर्षरत रहे।स्वर्गीय मुर्मू को दी गई श्रद्धांजलि मौके पर स्वर्गीय मुर्मू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में स्वर्गीय मुर्मू की पत्नी सोना मुर्मू, सुहागी मुर्मू, झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पार्टी की केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, रमेश टुडू, यूदेश्वर सिंह, मदन महतो, राजेंद्र किसको,प्रखंड अध्यक्ष हैदरअली अंसारी, निर्मल रजवार, ईश्वर मरांडी, राजेंद्र हेंब्रम, अब्दुल कादिर, जंग बहादुर महतो, लक्ष्मी नारायण महतो समेत सैकड़ों लोग थे।

Read More

बरोरा ए एमपी कोलियरी में जबरन कोयला लोड करने आई ट्रक को रोकने पर कोयला धंधेबाजों ने बीसीसीएल के दो अधिकारियों पर किया हमला, जख्मी

धनबाद।दिन के उजाले में अवैध कोयला लोड करने के लिए परियोजना के अंदर जा रहे ट्रक को रोकना बीसीसीएल के दो अधिकारियों को महंगा पड़ गया। कोयला धंधेबाज के गुर्गों ने अधिकारी पी पांडेय तथा आशीष कुजूर की पिटाई कर दी। घटना बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंर्तगत एएमपी कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग पैच के सात नंबर माइंस में शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे घटित हुई है। कोलियरी प्रबंधक पी पांडेय तथा सेक्शन इंचार्ज आशीष कुजूर एंव चालक मनोज कुमार माइंस जा रहे थे। इस दौरान अनाधिकृत रास्ते से एक 12 चक्का ट्रक को जबरन माइंस के अंदर जाता हुआ देख अधिकारियों ने रोक दिया। यह बात अवैध धंधेबाजों को नागवार गुजरी। कुछ देर के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के कैंप कार्यालय के पास 20-30 की संख्या में नकाबपोश लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया। घटना में दोनों अधिकारी जख्मी हो गए हैं। दोनों का इलाज डुमरा अस्पताल में करवाया गया है।घटना की सूचना पाकर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही दोनों पीड़ित अधिकारियों से घटना के बाबत जानकारी हासिल की।अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना के बाद जीएम पीयूष किशोर, एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, एच के हेना सहित अन्य अधिकारियों की टीम मधुबन थाना पहुंची। पीड़ित अधिकारी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कारवाही  की मांग की है।‌ अधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। पुलिस ने जल्द ही नामजद लोगों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।

Read More

बलियापुर में ज्वेलर्स दुकान में चोरो ने सेंधमारी कर हजारों रूपये के आभूषण की चोरी

धनबाद।बलियापुर के धोखरा स्थित कहालडीह मोड़ पर स्थित शिव गुरु ज्वेलर्स दुकान में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों के आभूषण चोरी कर लिए। दुकानदार दिवाकर पाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे बगल के दुकानदार ने उन्हें मोबाइल से सूचना दी कि उनके दुकान में सेंधमारी हो गई है। सूचना पाकर वह अपने दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान के पीछे दीवार पर दो अलग-अलग जगहों पर सेंधमारी की गई थी।दुकान से गायब हुआ 5 हजार का आभूषण दुकानदार दिवाकर पाल ने बताया कि सेंधमारी के दौरान अज्ञात चोर करीब 5 हजार रुपये के चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पाकर बलियापुर थाना के एएसआई नंदकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। दुकानदारों में भय का माहौल सेंधमारी की इस घटना के बाद कहालडीह मोड़ के दुकानदारों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी दुकानदार द्वारा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

Read More

धनबाद जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया

धनबाद।स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, महुदा द्वारा आयोजित “वन नेशन वन इलेक्शन” संगोष्ठी में सम्मिलित हुई धनबाद जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव सिकंदर सर एवं प्रेम सर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।चेयरमैन शारदा सिंह  ने वन नेशन वन इलेक्शन की बातों को साझा करते हुए कहा कि आचार संहिता लगने से शिक्षकों को इलेक्शन ड्यूटी में जाना पड़ता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। वन नेशन वन इलेक्शन से इस समस्या का समाधान होगा और शैक्षणिक प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहेगी। इससे देश की प्रगति में मदद मिलेगी और शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। साथ ही इससे देश की राजनीतिक व्यवस्था में सुधार होगा और विकास को गति मिलेगी। और इससे प्रशासनिक अड़चनों में कमी आएगी और नीतियों के कार्यान्वयन में निरंतरता बनी रहेगी।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Read More
Back To Top