आतंकियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार का बहिष्कार, मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता

बोकारो: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जश्न मनाने वाले, पाकिस्तान और आतंकवादियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार को सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने नौशान के परिवार से नाता तोड़ लिया है और उसके लिए कठोर दंड की मांग की है।मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुस्लिम समाज ने मुखिया कार्यालय में बैठक की और उसके बाद नौशाद के परिवार की समाजिक बहिष्कार का एलान किया। समाजसेवी मशकूर आलम सिद्धिकी ने कहा कि अब समाज के लोग नौशाद के परिवार से दूर रहेंगे और उसके सुख और दुख दोनों में शामिल नहीं होंगे। मुस्लिम समाज के लोगों कहा है कि सोशल मीडिया पर नौशाद ने देश विरोधी काम किया है। लोगों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं। किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।बुधवार को बालीडीह से मो. नौशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को बालीडीह पुलिस और एटीएस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों की टीम सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर नौशाद के आवास पहुंची। घर में रखे सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की। नौशाद के कमरे के अलावा सभी कमरों में रखी किताबों व अन्य कागजात की जांच की गयी। पुलिस कई किताबें और डिवाइस अपने साथ थाना लेकर भी गयी।

Read More

अबुआ आवास योजना के चयन में गड़बड़ी, मुखिया की शक्ति होगी जब्‍त

गढ़वा। जिले के नगर उंटारी प्रखंड की हलिवंताकला पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अबुआ आवास योजना के सत्यापन में पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता ने अयोग्य लाभुकों का चयन किया। इस मामले की जांच के बाद 26 मार्च, 2025 को श्री मेहता से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी उन्‍होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया।इस आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर ने पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता को अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय केतार प्रखंड निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में श्री मेहता को जीवन निर्वहन भत्ता का भुगतान अनुमान्य होगा। उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी संचालित होगी।

Read More

जन जागरूकता से मलेरिया की रोकथाम संभव : सिविल सर्जन

धनबाद। जन जागरूकता व जन सहयोग से मलेरिया की रोकथाम संभव है। मलेरिया की रोकथाम एवं उसके बचाव के लिए अपने आसपास पानी को जमा न होने दें। जमे हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल, केरोसिन तेल डालें। जिससे मच्छर प्रजनन न कर सके। पानी की टंकी को ढक कर रखें। फ्रिज, कूलर, फूलदानी व अन्य बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन अवश्य सुखा लें। घरों के अंदर कीटनाशक का छिड़काव करें एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें।उपरोक्त बातें सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने विश्व मलेरिया दिवस को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस दिन मलेरिया को नियंत्रित करने, उसके उन्मूलन के वैश्विक प्रयास के बारे में और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

Read More

जालसाजी कर एलआईसी पॉलिसी से रुपए गबन करने की शिकायत

एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की शिकायत सुनी।धनबाद।जनता दरबार में कतरास से आए व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर उनकी एलआईसी पॉलिसी से 40409 रुपए का गबन कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी 7 वर्ष पहले घर से चली गई है और अन्य स्थान पर रह रही है। उन्होंने बताया कि एक दिन उनके मोबाइल पर एलआईसी पॉलिसी का भुगतान कर देने का मैसेज आया। जब एलआईसी के कतरास ब्रांच में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि एलआईसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर और शाखा प्रबंधक की मिली भगत से उनकी पत्नी ने जाली कागजात बनवाकर रुपए का गबन किया है।आवेदन में उनके जाली हस्ताक्षर और उनका पुराना फोटो लगाकर एक एफिडेविट भी दिया था। पीड़ित ने एडीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।वहीं बैंक मोड़ से आई एक महिला ने एडीएम को बताया कि उनकी बहू आए दिन प्रताड़ित करती है और घर में प्रवेश करने से रोकती है। जबकि जमीन और मकान उनके पति ने खरीदा है। बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर पति-पत्नी बस्ताकोला रहने चले गए हैं। जब वे अपने घर में जाने का प्रयास करते हैं तो बहू लड़ाई झगड़ा कर उन्हें घर में घुसने नहीं देती है। इसके अलावा जनता दरबार में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के सामने सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने, सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने, जमीन पर जबरन कब्जा करने, वार्ड 23 में नाली का निर्माण कराने, रजिस्ट्री और म्यूटेशन हो जाने के बाद भी बिल्डरद्वारा जमीन का कब्जा नहीं देने, सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कराने सहिअन्यआवेदन प्राप्त हुए।जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद,, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक श्री नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे।

Read More

, पहलगांव में आतंकी हमला को लेकर नमाजियों ने मस्जिद में काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की

धनबाद श्यामडीह स्थित नूरी मस्जिद में देश में अमन चैन कायम रहने के लिए मुस्लिम भाइयों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर जुम्मे का नमाज अदा किया। इस दौरान अमन चैन का दुआ मांगा गया। मस्जिद कमेटी के सदर इसराइल अंसारी व उप सदर सहिद अंसारी ने कहा कि कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमला का विरोध  प्रकट किया गया। घटना का नमाजियों ने पुरजोर विरोध किया। कहा ऐसा घटना नहीं होना चाहिए था। कहा जिसने ऐसी घटना को अंजाम दिया, वह घिनौना काम किया है। इसका श्यामडीह नूरी मस्जिद कमेटी के सदस्य घोर निंदा करती है। कहा आतंकवादी हमला में मारे गए तमाम उन भाइयों की आत्मा की शांति के लिए कामना की गई। मौके पर सदर इसराइल अंसारी, उप सदर सहिद अंसारी, जावेद अंसारी, कादिर अंसारी, उस्मान अंसारी, इस्माइल अंसारी, सलीम अंसारी सहित सैकड़ों थे।

Read More

मिथिला अकैडमी  पब्लिक  स्कूल में मना 34 वां वार्षिक उत्सव ‘इंद्रधनुष’

मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/E में आज दिनांक 25 /4/25 दिन (शुक्रवार )को 34 वां वार्षिकको उत्सव इंद्रधनुष बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया ।यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आगाज गीता उपदेश से किया गया जिसमें बच्चों ने अध्याय 3 के कर्म योग के श्लोक को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।मुख्य अतिथि श्री बी के तिवारी डायरेक्टर इंचार्ज BSL( SAIL),  अध्यक्ष श्री हरि मोहन झा, सचिव प्रमोद कुमार झा, पेट्रोन प्रभात कुमार, नीरज चौधरी महासचिव मिथिला सांस्कृतिक परिषद ,प्राचार्य अशोक कुमार पाठक एवं गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समारोह के मुख्य आकर्षण रहे जिसमें भगवती वंदना ,माटी के रंग, कव्वाली ,वामण अवतार, पंचतत्व , लोक नृत्य एवं नन्हे बच्चों द्वारा राज कपूर के अविस्मरणीय यादों को नृत्य में पिरोकर प्रस्तुत किए साथ ही  विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार पाठक में स्वागत भाषण देकर सभी को विद्यालय की उपलब्धियोंसे  अवगत कराया।मुख्य अतिथि में कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनकी रचनात्मकता  इस बात का प्रमाण है कि हमारे आने वाली पीढ़ी न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि अपने मूल्यों और परंपराओं के प्रति भी जागरुक है। अध्यक्ष श्री हरि मोहन झा ने कहा कि वार्षिक उत्सव केवल उत्सव मनाने का दिन ही नहीं बल्कि अपनी उपलब्धियां का जश्न मनाने और भविष्य की ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा लेने का भी है। सचिव प्रमोद कुमार झा ने कहा कि प्रयास और अनुशासन हमें अस्वस्थ करते हैं जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए ।प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे और अपने माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाए।  मंच का संचालन आर्यन, संजीव, पीयूसी,सानिया एव एकता के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ यह दिन सभी के लिए प्रेरणा और उत्साह से भरा रहा ।वार्षिकोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि शिक्षा और संस्कार का भी परिचायक रहा ।यह दिन लंबे समय तक सभी के स्मृतियों में जीवित रहेगा।

Read More

विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराएं: एसडीओ

एसडीओ ने विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा-निर्देश गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ बैठक किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे समेत संबंधित विद्यालयों के अभिभावक, विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने क्रम वार विद्यालय प्रबंधनों से अभिभावकों से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस की जानकारी ली। फीस से प्राप्त राशि को विद्यालय किन मदों में और कितना खर्च कर रहा है। इसकी विस्तृत विवरणी विद्यालय प्रबंधन को समर्पित करने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रबंधन को री-एडमिशन, एनुअल चार्जेस, कंप्यूटर, खेलकूद से संबंधित ही कीट/स्टेशनरी खर्च बिजली खर्च आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा| अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए जारी पुस्तक एनसीआरटी से संबंधित हैं या नहीं। इसकी जानकारी ली, पुस्तक कहीं किसी एक बुक स्टोर में या विद्यालय में तो उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कम से कम पांच दुकानों में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी तरह, अभिभावकों को प्रति वर्ष बच्चों का स्कूल ड्रेस बदलने को लेकर दबाव नहीं देने को कहा। साथ ही,स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल ड्रेस किसी एक दुकान में नहीं बल्कि कई दुकानों में खरीदारी को उपलब्ध होगा। बैठक में बच्चों को विद्यालय आने – जाने में इस्तेमाल होने वाले स्कूल वाहन परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं करें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों के फिटनेस आदि का जांच का निर्देश दिया। इससे पूर्व, पदाधिकारियों ने दी पेंटा कोस्टल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 04, एमजीएम स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रतिवेदन के अनुसार फीस संरचना, पुस्तकों की सूची, ड्रेस इत्यादि की गहनता के साथ जांच किया। हर बिंदु पर विचार – विमर्श कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जानकारी हो कि, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास ने बुधवार को भी दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 चिन्मया विद्यालय सेक्टर 4 एवं सेंट जेवियर विद्यालय सेक्टर 1 के विद्यालय प्रबंधन, संबंधित विद्यालयों के अभिभावक एवं विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया था।

Read More

केरल में आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन के समर्थन में : यूनियन

चंदनकियारीकेरल की आशा कार्यकर्ताओं का विरोध सिर्फ़ उचित वेतन की लड़ाई नहीं है, बल्कि सम्मान और सामाजिक न्याय की मांग है। सरकार उनके अमूल्य योगदान को पहचाने और उनकी जायज मांगों को पूरा करे।केरल में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं का विरोध अब अपने 75 वें दिन में प्रवेश कर चुका है।कार्यकर्ता तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने डेरा डाले हुए हैं। अपने मानदेय में पर्याप्त वृद्धि की मांग कर रहे हैं।समुदाय के लिए उनकी अथक और निस्वार्थ सेवा के बावजूद, विशेष रूप से 2018 की विनाशकारी बाढ़ और अभूतपूर्व कोविड-19 महामारी के दौरान, कार्यकर्ता कभी भी परित्यक्त, उपेक्षित और अनसुना नहीं किया।कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते रहे। आशा कार्य समूह की स्थापना 2007 में सामुदायिक स्वास्थ्य पहलों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एकीकृत करने के उद्देश्य से की गई थी।‌आशा कार्यकर्ताओं की धरनें की समर्थन में शुक्रवार को झारखण्ड स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी यूनियन, बोकारो जिला कमिटी ने चंदनकियारी के बरमसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हाई स्कूल तक रैली कर रैली बैंक ऑफ बरमसिया के समीप सभा में तब्दील हो गया। सभा का अध्यक्षता तारा बनर्जी व संचालन नुनी वाला उरांव ने किया. वहीं तारा बनर्जी ने कहा कि केरल में आशा कार्यकर्ताओं की मांग जायज है।सरकार उनकी मांगों को अविलम्ब पुरा करें। केरल के साथ साथ पुरे देश भर में चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार एवं उनके प्रतिनिधि होंगे।इस मौके पर काबेरी देव, आशा मुण्डा, नियती देवी, संतोषी देवी, जबावाला लोहार, बेदना रजवार, अंजना देवी, पलासी देवी, बसंती देवी, प्रतिमा देवी, नुनीवाला कालिन्दी, बनोता महतो, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, झरना मुखर्जी, टुम्पा महतो, फुदुना देवी, बेदनी देवी, पद्मा वाला देवी, आदि शामिल शामिल रही.

Read More

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई

बोकारो।चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में लंका एवं आमाईनगर कलस्टर की मासिक बैठक बीटीटी कुमुद महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई। उसके उपरांत आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सहियाओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नारा लगाया लगाते हुए कहा कि (1) हमने ठाना है — मलेरिया मिटाना है (2) पानी ठहरेगा जहां— मच्छर पनपेगा वहां (3) मच्छरों से बचे —- मलेरिया से बचे (4) मच्छरों से बचे रहे—- हमारा परिवार (5) मलेरिया मुक्त हो– हमारा वतन (6) ओझा गुनी से बचे— झाड़ फूंक से बचे(7) डेंगू मच्छर— अदीस मच्छर (8) डेंगू का पहचान— लाल चमकते निशान (9) डी . डी . टी छिड़काव घर-घर में करवाएं। वहीं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया, मौके पर मुख्य रूप से मलेरिया विभाग के एसआई राजीव रंजन, प्रखंड प्रशिक्षण दल के बिटीटी कुमुद महतो, बापीलाल पांडेय ,एमपी डब्लू बिनोद मोदी, अशोक ओरांग, कालीदास दे, सुबोध रजवार, प्रकाश बाबू, सहिया काबेरी देवी, आशा मुंडा, नियति देवी, संतोषी देवी, जवाबाला लोहार, वेदनी रजवार, अंजना महतो, पलासी देवी, बसन्ती देवी , प्रतिमा देवी, नूनीबाला देवी, बिनता देवी, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, पदमाबाला देवी, फूदुना देवी, वेदनी देवी, सोनाली देवी, झरना मुखर्जी, तारा बनर्जी नूनीबाला ओरांग आदि मौजूद थे।

Read More

. बिजली पानी अन्य मांगो को लेकर खानुडीह के ग्रामीणों ने रोका परिवहन कार्य

कतरास। बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले खानुडीह बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को मधुबन कोल वाशरी के रेलवे साइडिंग का काम बाधित कर वहीं धरना पर बैठ ग ए। धरना के चलते कोल परिवहन एवं रैक लोडिंग का कार्य ठप पड़ गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि खानुडीह पंचायत के ग्रामीणों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा रोजगार देना बीसीसीएल के पॉलिसी में है। यहां के ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे है। प्रदूषण के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जब तक ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक परिवहन एवं रैक लोडिंग का काम चलने नहीं देंगे। मौके पर खानूडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, पिंकू पांडेय, खानू महतो, आजसू नेता शंकर महतो, राजेश महतो, अमरेंद्र पासवान, अमृत मांझी, संदीप पांडेय, कोकिल रवानी, अरुण रजवार, हीरालाल मुर्मू, कमलेश महतो, दीपू पांडेय, पिंटू महतो, कुलदीप पांडेय, संतोष महतो, विक्रम महतो, खोगन रविदास, मालो देवी, बांधनी देवी, कांति देवी, फुलया देवी, कुसनी देवी, किरण देवी, सुगवा देवी, कौशल्या देवी मौजूद थे।

Read More
Back To Top