नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का एक प्रयास है। देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना।

धनबाद। धनबाद में हुवे कांग्रेस के कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाना। स्वतंत्रता संग्राम को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और देश की विरासत का अपमान करना भाजपा का काम है।हाल ही में हुए कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक गुजरात अधिवेशन से बौखलाए मोदी-शाह की जोड़ी ने फिर से कांग्रेस पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) – अपनी पसंदीदा आपराधिक वसूली मशीन – को छोड़ दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर तथाकथित आरोपपत्र कुछ और नहीं बल्कि विशुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। गांधी परिवार का हर सदस्य – चाहे वह राजनीति में हो या नहीं – भाजपा द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।विडंबना यह है कि पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है! बैलेंस शीट को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग कहां है?ये एक षड्यंत्रकारी राजनीतिक ठगी है। मोदी सरकार ने ED को अपना Election Department बना लिया है और बेशर्मी से और बार-बार प्रतिशोध के लिए इसका दुरुपयोग कर रही है। ED के मामलों में सजा की दर सिर्फ 1% है। इसके अलावा, ED ने जो राजनीतिक मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 98% मामले सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और  प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के खिलाफ मनगढ़ंत मामलों में की जा रही साजिश सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से कम नहीं है। फ़र्ज़ी और झूठे मामलों के माध्यम से नेतृत्व और उनके परिवारों को निशाना बनाकर, भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है – एकमात्र ताकत जो लगातार लोगों के साथ और इस देश की आत्मा के लिए खड़ी रही है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीधा और खतरनाक हमला है। यह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है। यह बदले की राजनीति का सबसे बुरा रूप है।चाहे वे हमें कितना भी चुप कराने की कोशिश करें, हम चुप नहीं होंगे। जो लोग दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, वे खुद डरे हुए हैं। यह एक राजनीतिक साजिश है, और कांग्रेस पार्टी इसका सीधे सामना करेगी। सत्य की जीत होगी।

Read More

कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य भगवान भरोसे! कछुआ की चाल के तर्ज पर चल रहा कार्य

धनबाद। कतरासगढ़़ स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत योजना की रफ्तार कछुए को भी पीछे छोड़ चुकी है। योजना के तहत 25 करोड़ का फंड कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला है. यहां 2 साल से काफी कम गति की चाल से काम चल रहा है. अभी तक ना तो ओवरब्रिज बन पाया है ना ही दो नंबर प्लेटफार्म तैयार हो हो पाया है. इसके अलावे कतरासगढ़़ स्टेशन के अन्य स्थानों का कार्य भी अभी तक नहीं हो पा रहा है. कब तैयार होगा कितने दिन में तैयार होगा रेल अधिकारी बोलने से कतराते हैं. रेलवे को यात्री की  सुलभ सुगम एवं सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा।

Read More

. छात्रों ने शिक्षक पर लगाया फीस लेकर भाग जाने का आरोप

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या बताई।जनता दरबार में बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के छात्रों ने उपायुक्त को बताया कि वहां के एक शिक्षक, जो कोचिंग सेंटर भी चलाता है, से सैंकड़ों छात्र ट्यूशन पढ़ते हैं। इंस्टिट्यूट में छात्रों की ट्यूशन फीस जमा कराने के लिए उक्त शिक्षक ने लगभग 70 छात्रों से 10 – 10 हजार रूपए लिए।  छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने इसमें से केवल ₹2000 इंस्टिट्यूट में जमा कराए। बाकी रकम लेकर भाग गए। इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों ने उपायुक्त से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिता भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड में कार्यरत थे। उनके पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही थी। पिता की मृत्यु के बाद भूलन बरारी के कार्मिक पदाधिकारी बैंक में आवश्यक कागजात नहीं भेज रहे हैं। इसके कारण बैंक एकाउंट से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं। उपायुक्त ने इस मामले पर भारतकोकिंग कॉल लिमिटेड के निदेशक कार्मिक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।एक अन्य बुजुर्ग ने उपायुक्त को बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की चिरकुंडा शाखा में पत्नी का खाता था। पत्नी की मृत्यु के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी राशि वापस करने में बैंक आनाकानी कर रही है। उपायुक्त ने एलडीएम को फोन कर समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, अबुआ आवास स्वीकृत हो जाने के बावजूद भाई द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने देने, जमीन का म्यूटेशन नहीं करने, जमीन मापी में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।

Read More

अखबार बेचकर बेटे को पढ़ाया, अब यूपीएससी में सफलता पाकर रच दिया इतिहास

बोकारो।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 के नतीजों में बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित तियाड़ा गांव के राजकुमार महतो ने 557वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति की मिसाल है।राजकुमार महतो एक साधारण लेकिन जुझारू परिवार से आते हैं। उनके पिता रामपद महतो कभी दर्जी का काम करते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाद में उन्होंने अखबार बेचने का कार्य शुरू किया। तमाम कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाने का सपना नहीं छोड़ा। राजकुमार की इस सफलता में उनके पिता का संघर्ष एक मजबूत आधार बना।राजकुमार ने अपनी प्रारंभिक से प्लस टू तक की पढ़ाई चास स्थित जीजीपीएस स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक और इग्नू से एमए की पढ़ाई पूरी की। सिविल सेवा में जाने का सपना उन्होंने शुरू से देखा था।यूपीएससी की यह उनकी तीसरी कोशिश थी। दूसरी बार वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन इस बार उन्होंने संजय वर्मा साक्षात्कार बोर्ड के तहत इंटरव्यू देकर 557वीं रैंक हासिल की।राजकुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रामपद महतो और राधिका देवी के अलावा अपनी बड़ी बहनों अंजली और रेणु तथा अपने शिक्षकों को देते हैं। उन्होंने कहा, “यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, मेरे पूरे परिवार की है। मेरे पिता की मेहनत और त्याग मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”राजकुमार महतो की यह उपलब्धि उनके गांव तियाड़ा, बोकारो जिले और राज्य के सभी युवाओं के लिए एक उदाहरण है कि मजबूत संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

Read More

. बोकारो मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को डीजीपी की चेतावनी,” जान प्यारी है तो आत्म समर्पण करें

बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए। इसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली भी शामिल है। सुरक्षाबलों की इस सफलता पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस ने माओवादियों के घर में घुसकर आठ माओवादियों को मार कर गिराया है, जिसमें टॉप तीन नक्सली शामिल हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कोबरा की रही। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर नक्सलियों के लिए चेतावनी है। यदि नक्सलियों को अपनी जान प्यारी है तो आत्मसमर्पण करे।उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था कि शहीद जवानों का बदला लेंगे और नक्सलियों को झारखंड से उखाड़ कर फेंक देंगे, उसका आज परिणाम देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि CRPF जिला पुलिस सहित पूरी टीम ने अच्छा काम किया है। नक्सलियों के बारे में हर चीज झारखंड पुलिस जानती है, इसलिए उनके लिए यह एक वार्निंग है।उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों में धनबाद के एक करोड़ इनामी विवेक, जुमई के अरविंद यादव और साहेब राम मांझी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ के इनामी नक्सलियों की रकम अभियान में लगे सुरक्षाबलों के जवानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी एनकाउंटर के बाद उत्तरी छोटा नागपुर समाप्त हो चुका है। अब पूरी टीम सारंडा जाएगी।आपको बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इसी अभियान के तहत बेरमो में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षबलों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है।

Read More

. झारखंड अभिभावक महासंघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, नए नामों से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की

धनबाद। झारखंड अभिभावक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की और तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर महासंघ ने निजी स्कूलों द्वारा नए नामों से फीस वसूलने, फीस कमिटी के गठन में विलंब, और स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।निजी स्कूलों द्वारा नए नामों से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग महासंघ ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल री-एडमिशन के नाम पर नए फीस के रूप में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फीस या डेवलपमेंट फीस वसूल रहे हैं, जो कि अनुचित है। महासंघ ने जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।फीस कमिटी के गठन में विलंब महासंघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से फीस कमिटी के गठन में विलंब की वजह पूछी और जल्द से जल्द इसके गठन की मांग की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि फीस कमिटी का गठन जल्द ही कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी महासंघ को दी जाएगी।स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री पर रोक लगाने की मांग महासंघ ने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर में किताब-कॉपी की बिक्री की जा रही है, जो कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के आदेश की अवहेलना है। महासंघ ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि स्कूल में पुनः नामांकन या बिना पुनः नामांकन के भी किताब उपलब्ध करवाया जाए।पुनः नामांकन की समस्या महासंघ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूल में एक बार नामांकन लेने के बाद दुबारा नामांकन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन निजी स्कूल इसके विपरीत काम कर रहे हैं और छात्रों को नए सिरे से नामांकन कराने के लिए बाध्य कर रहे हैं। महासंघ ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय, जग्गू महतो, कमलेश मिश्रा, अंशु कुमार, जय कुमार आदि शामिल थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने महासंघ को कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित दस्तावेज और साक्ष्य जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। फैलाश मंडल ने पुलिस से उक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Read More

. बेटी को बहला-फुसलाकर 54 लाख की संपत्ति हड़पने का आरोप, पिता ने दी थाने में लिखित शिकायत

बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र निवासी फैलाश कुमार मंडल ने अपनी 18 वर्षीय बेटी अनुप्रिया को झांसा देकर करीब 54 लाख रुपये की संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाना को लिखित आवेदन दिया है।फैलाश कुमार मंडल ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने घर के लॉकर की जांच की, तो उसमें रखे कीमती गहने और नगद राशि गायब मिले। पूछताछ करने पर उनकी बेटी अनुप्रिया ने बताया कि उसकी दोस्ती दिसंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर आईडी @yaa_jis_adil से कुमार आदित्य नामक युवक से हुई थी। युवक ने विश्वास में लेकर 12 जनवरी, फरवरी और अप्रैल 2025 में तीन बार आकर लगभग 54 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति हड़प ली।संपत्ति में करीब 330 ग्राम सोने के बिस्किट, अन्य सोने के गहने, 1700 ग्राम चांदी के बिस्किट, चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के, पायल, अंगूठियां, नकद 1.3 लाख रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि यह संपत्ति उनके 36 वर्षों की बीएसएल नौकरी की बचत है।बेटी के अनुसार, इस पूरे मामले में कुमार आदित्य के साथ योगेश, शिवम महतो और कृपा ज्वैलर्स के मालिक पंकज सोनार भी शामिल हैं। आरोपी द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, जिसमें आरोपी का नंबर “Dost” नाम से सेव है, भी सबूत के तौर पर प्रस्तुत किए गए हैं।

Read More

.तेली साहू समाज संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने जोधन नायक

बेरमो: तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने लोकहित अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष, सह शिव स्वास्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट, के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बोकारो जिला  बेरमो अनुमंडल निवासी जोधन नायक को  कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके लिए जोधन नायक ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने मे खरा उतरने  का प्रयास करूंगा, तेली साहू समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में शिव स्वस्थय एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर साहू, के अलावे झारखंड के विभिन्न जिला एवं विधानसभा से अनिल गुप्ता,विनोद कुमार साव, सुदामा साव, सुरेश साव, दीपक कुमार, विकास साव, एवं लोकहित अधिकार पार्टी के बोकारो जिला संयोजक संतोष साव समेत कई समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए फोन एवं घर आना जाना शुरू कर दिए। और खुशी की लहर धड़ल्ले से खासतौर पर बेरमो बोकारो की और दौड़ पड़ी, एवं लोगों का चेहरा पर मुस्कान देखा जा रहा है, ऐसा मानना है!

Read More

बंदियों को मिला कानूनी अधिकारों का ज्ञान,धनबाद मंडल कारा में विधिक शिविर एवं जेल अदालत का आयोजन

धनबाद मंडल कारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में जेल अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जेल अदालत में दो मामलों को विचारार्थ चिन्हित किया गया था। यद्यपि आवश्यक कानूनी शर्तें पूरी न होने के कारण इन पर तुरंत निर्णय नहीं हो सका, परंतु विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सुनवाई की गई। शिविर के दौरान न्यायिक अधिकारियों एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसीएस) की टीम द्वारा जेल में बंद बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य बंदियों को कानून की जानकारी देकर उन्हें न्याय प्राप्ति की दिशा में सक्षम बनाना था।कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की एक टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया, जिससे उनकी सेहत संबंधी समस्याओं की जांच की जा सके।इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, एलएडीसीएस के चीफ कुमार बिमलेन्दु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, कारा अधीक्षक, जेलर, डालसा सहायक अरुण कुमार, सहायक अजय कुमार, नवीन कुमार तथा कारा विधि स्वयंसेवक विशाल कुमार सिंह उपस्थित थे।

Read More

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा संचालित करो योग रहो निरोग का एक साल हुआ पूरा

कतरास। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा संचालित अपने स्थाई योग केंद्र का एक साल पूरा होने की उपलक्ष्य में 20 अप्रैल दिन रविवार को कतरास सत्संग भवन में एक दिन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य योग शिक्षक चंद्रावती दीदी , संतोष जी ओर रीतू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया तथा उनको दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया । ओर योग प्रायाणाम का अभ्यास किया गया। साथ ही सभी के लिए चना ,मूंग गुड ,खीरा खिलाया गया। हम सभी का संकल्प योग से हम सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे।मौके पर समिति की अध्यक्ष रीतू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रियंका चौधरी,राखी रजनी,सीता खंडेलवाल,कंचन, पूनम,सुधा,मंजू,नूतन,मंजू रीना जी सुधा साव,ओर सभी महिलाओं ने भाग लिया।

Read More
Back To Top