अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर ।

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से सटे करमटीया में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर चला और करमटीया क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के  रखे गए लगभग दो टन कोयला को जब्त किया । गोमिया थाना एवं बोकारो थर्मल थाना के सीमावर्ती क्षेत्र करमटिया में सीसीएल  पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया । बंद कोलियरी में अवैध रूप से कोयला उत्खनन किया जाता था जो प्रशासन ने उस रेटहोल को जेसीबी मशीन की मदद से बंद कर दिया है । वहीं बोरा में भरा करीब दो टन कोयला भी जप्त किया गया। मौके पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार सहित सीसीएल अधिकारी गण उपस्थित थें।

Read More

रोटरी क्लब चास ने विधालय को पानी टंकी उपलब्ध कराई।

रोटरी क्लब चास द्वारा चास स्थित राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को पानी टंकी प्रदान की। बोकारो। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा विद्यार्थियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके इसलिए विद्यालय को टंकी उपलब्ध कराई गई है। बिनोद ने कहा की इससे जल के महत्व के प्रति बच्चे जागरूक होंगे।विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने क्लब के प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। संतोष कुमार ने कहा की इससे न केवल छात्रों को सुविधा मिलेगी बल्कि उनके अंदर स्वच्छता और सेवा की भावना उत्पन्न होगी। संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि विद्यार्थियों और स्टाफ की दैनिक जल आवश्यकता को पूरा करने में सहायक होगी। बैद ने कहा कि स्कूल अब विद्यार्थियों के लिए जल संग्रहित कर      रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा की सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालय को पानी की टंकी उपलब्ध कराई गई है। मुकेश ने कहा कि रोटरी क्लब चास आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर कुमार अमरदीप, धनेश बंका, ललिता चोपड़ा,रितु अग्रवाल के अलावा विद्यालय के डॉ संतोष कुमार, डॉ हरे कृष्णा, अजीत कुमार दास, महेश महतो, डॉ रवि भूषण,उमाशंकर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।।

Read More

बोकारो एसपी ने किया कसमार थाना का औचक निरीक्षण

जनता से अच्छे संबंध बनाने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश कसमार : शुक्रवार को बोकारो पुलिस अधीक्षक द्वारा कसमार थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने पुलिस कर्मियों से जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने अवैध धंधों पर सख्त रोक लगाने तथा अपराध नियंत्रण में प्रभावी कदम उठाने का भी निर्देश दिया।इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस सेवा को बेहतर बनाना और स्थानीय स्तर पर शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया।

Read More

 बारिश में कच्चे मकान गिर जाने से दिव्यांग महिला शांति देवी हो गई बेघर

बोकारो क्षेत्र में पिछले 3-4 दिनों से रुकरुक हो रही बारिस के कारण बुंडू पंचायत के गागी मठ टोला में रहनेवाली दिब्यानग महिला शांति देवी का कच्चे मकान का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर गया है।  मकान गिर जाने के कारण महिला पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। महिला को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलनेवाली पेंशन से अपना घर चलाती है। टूटे हुए मकान के अलावे दूसरा कोई आश्रय नही रहने से मजबूर दिब्यानग महिला उसी मकान में रहने को विवश कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके पूर्व कच्चे जर्जर मकान को देखकर तत्कालीन बीडीओ के द्वारा अम्बेडकर आवास देने का आश्वाशन दिया गया था, लेकिन आवास स्वीकृत नही हो पाया। इधर ग्रामीणों के द्वारा घर गिर जाने की सूचना पर पहुंची मुखिया निहारिका सुकुर्ति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर आवास दिलाने में हर संभव प्रयास करने का आवश्वासन दिया।

Read More

 बेटियों का जलवा कायम, बेरमो की राजलक्ष्मी बनीं जिला टॉपर ।

बेरमो – जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेरमो कोयलांचल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। बोकारो जिला में टाप तीन में तीनों बच्चे बेरमो कोयलांचल के हैं, जिसमें दो छात्राएं हैं। जिले के 95.78 विद्यार्थी सफल रहे और बोकारो जिला राज्य में छठे स्थान पर रहा। कार्मल हाई स्कूल बोकारो थर्मल की छात्रा राज लक्ष्मी जिला टॉपर बनी है। राजलक्ष्मी ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गणित और विज्ञान में 99 अंक, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक तो हिंदी में 92 और संस्कृत में 91 अंक प्राप्त किए हैं । वहीं, हाई स्कूल तारानारी की छात्रा स्वीटी कुमारी 96 प्रतिशत अंक लाकर सेकंड जिला टॉपर बनी है। उसे संस्कृत में 99, गणित में 98, हिंदी और सामाजिक विज्ञान में 95, अंग्रेजी में 93 और विज्ञान में 92 अंक प्राप्त किए हैं। होसिर उच्च विद्यालय के छात्र अनिकेत प्रसाद 95.80 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड जिला टॉपर बने। उसे अंग्रेजी में 98, गणित और सामाजिक विज्ञान में 96, विज्ञान में 95, हिंदी में 94 और संस्कृत में 89 अंक मिले हैं। राजलक्ष्मी के पिता मनोज कुमार हजारीबाग जिला में एक सर्फ कंपनी में सप्लाई कर्मी हैं। राजलक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा को लेकर उसने अलग से किसी प्रकार के ट्यूशन का सहारा नहीं लिया और खुद से ही तैयारी की। स्कूल में पढ़ाई के बाद उसका रिविजन कई बार घर पर किया, खासकर गणित और विज्ञान के सवालों को बेहतर तरीके से समझने के बाद ही उसका उत्तर लिखा। राजलक्ष्मी बोकारो थर्मल में ही अपनी मां और दादा के साथ रहती है। उनके पिता हजारीबाग में काम करते हैं। राजलक्ष्मी का लक्ष्य आगे चलकर इंजीनियरिंग करने के साथ सिविस सर्विसेज में जाना है। उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान मोबाइल से दूर रही। बताया कि ईमानदारी के साथ मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। गणित और विज्ञान के सूत्र रटने से बेहतर है उसे समझना। इससे आसानी से सवालों का हल कर सकते हैं।

Read More

डीवीसी चंद्रपुरा में विक्रेता जागरूकता बैठक संपन्न ।

डीवीसी के उत्थान में विक्रेताओं की भूमिका अहम : पीके मिश्रा  चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम,  चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र में डीवीसी विक्रेता जागरूकता बैठक मंगलवार की देर शाम संपन्न हो गया । इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने उपस्थित वेंडर के कार्यकलापों की सराहना की और कहा कि डीवीसी की उन्नति में इन सबों की भूमिका अहम है। विकट परिस्थिति में भी ये सभी डीवीसी के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि इनके बिना हमारा काम काफी कठिन हो जाता है । उन्होंने कहा कि काम के दौरान हम लोगों के बीच कभी – कभी नोक झोंक भी होता है , फिर भी ये लोग डीवीसी के काम को अपना काम समझ कर करते हैं।  उन्होंने डीवीसी विक्रेता जागरूकता बैठक 2025 में व्यापार सहयोगियों का स्वागत किया और नई समस्याओं का समाधान कर काम में पारदर्शिता लाने के लिए कई सुझाव दिए।  वेंडर द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब सही तरीके से दिया गया और समस्या का समाधान भी बताया गया । इस अवसर पर उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, राजीव रंजन ओझा, राजीव रंजन कुमार, दिलीप कुमार,  राजीव कुमार , रंजीत कुमार चौबे,  एल पी गुप्ता  वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो , सत्येंद्र कुमार, दीपक मंडल, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि शामिल हुए ।  ब्रिज विभूति विलोचन ने इस कार्यक्रम में लोगों को विस्तृत जानकारी दी । श्रीमती निशा कुमारी ने समारोह का संचालन किया । राजीव रंजन कुमार,अंशुमान अनुतोष एक्का, विनोद बरूरी ने विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और उपस्थित वेंडर को हर समस्या का समाधान बताया । इस अवसर पर प्रदीप कुमार, रंजन कुमार , वेंडर  कुंदन टुडू , श्रीचंद वास्के , प्रवीण कुमार सिंह , बीके सिंह , सोहनलाल श्रीवास्तव , के  एल प्रसाद,  जगन्नाथ मुंडा आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार ने किया।

Read More

डीवीसी चंद्रपुरा  प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत  स्वच्छता कर्मियों को उपलब्ध कराया अंग वस्त्र।

डीवीसी चंद्रपुरा  प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत  स्वच्छता कर्मियों को उपलब्ध कराया अंग वस्त्र। पॉलीथिन और प्लास्टिक का बहिष्कार करें,  थैला लेकर बाजार जाएं , तभी स्वच्छता अभियान होगा कारगर : विजया नन्द शर्मा चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र  प्रबंधन द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री विजया नन्द शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरुकता जरूरी है। लोग घर से थैला लेकर बाजार जाएं और पॉलिथीन का बहिष्कार करें । प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए । उन्होंने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग हमारे मानव जाति सहित अन्य जीव जंतुओं के लिए भी घातक है । इसे हर हाल में सभी लोगों को अस्वीकार करना होगा । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन का सामान का उपयोग किसी भी कीमत में नही करें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य उपयोग करें।  इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  डॉक्टर डीसी पांडेय ने लोगों से अपील किया कि वे स्वयं, घर और कार्य स्थल की स्वच्छता पर हमेशा सकारात्मक नजर बनाए रखें । वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष ने लोगों से अपील किया कि वे स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहे। उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ओझा ने मानव जीवन में स्वच्छता को सर्वोपरि बताया और कहा कि हमारे देश में महाकुंभ मेला जैसे भव्य आयोजन की सफलता में स्वच्छता कर्मियों की ही अहम भूमिका रही । हम सभी मिलकर अपने घर, शरीर और कार्य स्थल को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ रह सकते हैं । वरिष्ठ प्रबंधक कंचन स्मिता टोप्पो ने कहा कि डीवीसी में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मी के सहयोग से हम चंद्रपुरा के कॉलोनी और प्लांट क्षेत्र को स्वच्छ वातावरण दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों की किसी भी समस्या का समाधान के लिए सभी अधिकारी मुस्तैद है । उन्होंने स्वच्छता कर्मियों  के कार्यकलाप  की प्रशंसा की और कहा कि डीवीसी को स्वस्थ रखने में इनकी अहम भूमिका है   समारोह का संचालन प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद उमेर सहित कई डीवीसी के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया

बोकारो,: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में एक विशेष माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी जरूरी जानकारी देना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर खुलकर चर्चा की और सक्रिय रूप से अपनी जिज्ञासाएं साझा की. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि समाज में अब इस महत्वपूर्ण विषय पर संवाद की आवश्यकता को समझा जा रहा है।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सभरवाल, मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा: “मासिक धर्म स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह सम्मान और सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है। इस जागरूकता सत्र के ज़रिए हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और मासिक धर्म के अनुकूल समाज के निर्माण की दिशा में योगदान देना है। आज चुप्पी तोड़ने से कल का समाज अधिक स्वस्थ और समावेशी बनेगा।” सत्र में सरकारी स्वास्थ्य टीम की काउंसलर, श्रीमती आभा कुमारी ने भी भाग लिया। उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, व्यवहार और मिथकों पर खुलकर बात की। उनके संवादात्मक सत्र में महिलाओं और लड़कियों ने अपने सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और व्यावहारिक उत्तर दिया। सत्र के समापन पर उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे स्वच्छता बनाए रखने के लिए सही संसाधनों का उपयोग कर सकें।यह पहल ईएसएल स्टील लिमिटेड के सामुदायिक कल्याण और महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से समावेशी विकास और सामाजिक जागरूकता को निरंतर बढ़ावा दे रही है।  ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में: ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की एक प्रमुख इकाई, झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित है। यह 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता का एकीकृत इस्पात संयंत्र संचालित करता है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। कंपनी गुणवत्ता, सतत विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के उच्च मानकों का पालन करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी उत्पाद प्रदान करती है।

Read More

35वें उपायुक्त के रूप में  अजय नाथ झा ने किया प्रभार ग्रहण

बोकारो के 35वें उपायुक्त के रूप में  अजय नाथ झा ने मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त  विजया जाधव से प्रभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार लेने के बाद जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किए जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाएं रखने में सहयोग की बात कहीं।नव पदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है। हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो , एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा। प्रभार सौंपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा की सेवा के दौरान पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। अपने सेवा के दौरान मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बोकारो के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी/कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

Read More

बोकारो हवाई अड्डे से कमर्शियल  हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू करने को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां आपस में एक दूसरे पर आरोप

बोकारो हवाई अड्डे से कमर्शियल  हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू करने को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारो करती हुई नजर आ रही है वही आज हवाई अड्डे में लाइट सहित इलेक्ट्रिक की कमियों का जायजा लेने के लिए एक टीम पहुंची जो अपने आपको झारखंड सरकार के इलेक्ट्रिक विभाग की टीम बताते हुए कहा की लाइट की जो भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा जिसकी जानकारी के लिए आज बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे।बताते चले की बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान भरने को लेकर कई सारी नॉर्म्स है जिसे पूरा किया जाना है तभी आम लोगो के लिए ये इस हवाई अड्डा को चालू किया जा सकता है। सबसे पहले एलोरा हॉस्टल को हटाना है फिर सतनपुर पहाड़ी में लाइट टावर लगाना है साथ ही बोकारो स्टील प्लांट के चिमनी में भी लाइट की व्यवस्था करनी है। झारखंड सरकार के तरफ से एक   फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करनी है साथ ही मेडिकल फैसिलिटी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करनी है। बताते चले की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था पहले की जा चुकी है और दूसरी व्यवस्था झारखंड स्टेट गवर्नमेंट को करनी है। एलोरा हॉस्टल को भी हटाना है जिससे रनवे से बाउंड्री वॉल की लंबाई 75 मीटर से ज्यादा हो सके जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन है। जानकार बताते हैं कि अगर एलोरा हॉस्टल पूरी तरह से हट जाएगा तो रनवे से आउटर बाउंड्री वॉल की लंबाई डेढ़ सौ मीटर तक हो जाएगी जो सुरक्षा के लिहाज से अच्छी है। बोकारो में कई सालों से सेल का हवाई अड्डा का विस्तारीकरण किया जा रहा है लेकिन बरसों बीत जाने के बाद यहां से हवाई उड़ान चालू नहीं होने के चलते अब इसको लेकर राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है और नेताओं के बीच जुबानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है। ऐसे में आज इलेक्ट्रिक विभाग की टीम के द्वारा एयरपोर्ट का दौरा किया गया और जल्द से जल्द लाइट लगाने की बात कही गई जिसको लेकर अब बोकारो के लोगों में आशा और विश्वास जगी है। देखना यह होगा की बोकारो हवाई अड्डा कब तक चालू हो पाता है या फिर यहां से हवाई उड़ान की आस में बैठे लोगो का सपना हवा हवाई हो

Read More
Back To Top