सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी का बोकारो दौरा

बोकारो। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)  एस एन गुप्ता का  31 जुलाई को देर शाम बोकारो आगमन हुआ. उनके आगमन पर बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. 01 अगस्त को पूर्वाहन  श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में वृक्षरोपण किया तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. तदुपरांत,   बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय LEO (लर्निंग  फ्रॉम इच अदर)  कार्यशाला में  गुप्ता बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.  इस दौरान श्री गुप्ता ने  बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया. उल्लेखनीय है कि  LEO कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्र एवं यूनिट के सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.अपने बोकारो दौरे के क्रम में  श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ)  ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इसके उपरान्त उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, और कोल्ड रोलिंग मिल-III  जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.अपराहन श्री गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और  विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से  बैठक की.  कल दिनाँक 02 अगस्त को मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे, साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे.

Read More

महामहिम राज्यपाल को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

बोकारो। राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक  हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने गुलदस्ता देकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। बाद में, महामहिम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।उल्लेखनीय हो कि, महामहिम राज्यपाल झारखंड  संतोष कुमार गंगवार अपने धनबाद यात्रा से वापस राँची जाने के क्रम में यहां कुछ समय के लिए रूके थे।मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एनडीसी प्रभाष दत्ता, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्वारा नौ दिवसीय संध्या जागरण का हुआ शुभारंभ

बोकारो। बोकारो जिला के स्टाफ क्वार्टर ढोरी शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह द्वारा आयोजित सावन महीने मे नौ दिवसीय संध्या जागरण का शुभारंभ स्टाफ क्वार्टर ढोरी शिव मंदिर प्रांगण मे गुरुवार देर शाम से की गई।जागरण पूर्व मंदिर के पुजारी नर्मदेश्वर शास्त्री ने यजमान अजय सिंह ने पूजा अर्चना की। जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से की गई।धनबाद से आए भजन गायक और गायिका एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।धनबाद से आए भजन गायक बबलू सांवरिया ने भोलेनाथ का भजन बम बम भोले.रोड पर कावरियन के भीड़ लगल वा.माइ हो तोहरे दुअरिया.आदि भजनों प्रस्तुत किया इससे श्रोतागण झूम उठे।वहीं भजन गायिका नित्या सिंह ने भजन नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय हर हर बोले.बाबा ले ले चलिह हमरो आपन नगरी,तनी पकड़ ए गणेश बबुआ बसहा.ना हमसे भंगिया पिसाइ ए गणेश के पापा.आदि भजनो पर श्रोता थिरकते रहे।वहीं वादक पैड पर सुदेश सिंह,ढोलक पर संदीप प्रामाणिक और आर्गन पर उमेश सिंह ने श्रोताओ का मन मोह लिया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह,श्रीकांत मिश्रा,मनोज कुमार,उषा देवी,बसंती देवी,रंजु कुमारी,संतोष सिंह,मधुकर प्रसाद,रौशन सिंह आदि श्रोता भजनो पर झुमते रहे।

Read More

भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत के अनूठे सम्मिश्रण से विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध

डीपीएस बोकारो में अंतर-सदन आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का समापन – बोले जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश –  स्वस्थ दिल और तनावमुक्त दिमाग के लिए संगीत जरूरी बोकारो। डीपीएस बोकारो में आयोजित चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ शुक्रवार को अंतर सदन आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर सोल्लासपूर्ण वातावरण में विद्यार्थियों ने न केवल विभिन्न वाद्ययंत्रों पर अपनी बेजोड़ पकड़ का परिचय दिया, बल्कि भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत का ऐसा अनूठा सम्मिश्रण प्रस्तुत किया कि श्रोता वाह-वाह कर बैठे। फ्यूजन थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी छह सदनों के विद्यार्थियों ने विविध वाद्ययंत्रों पर एक से बढ़कर एक धुनें बजाकर समां बांध दिया। तबला, गिटार, क्लैप बॉक्स, की-बोर्ड, बांसुरी, ड्रम व कोंगो सहित भांति-भांति के वाद्ययंत्रों पर उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति उनकी कलात्मक प्रतिभा बिखेर रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत जमुना हाउस की टीम ने अपनी पेशकश फ्लटर से की, जिसमें उन्होंने संगीत की कोमलता व इसके नयेपन को रेखांकित किया। इसके बाद झेलम की टीम ने वाइब्रेशन नामक अपनी प्रस्तुति में तन-मन को सुरों के तार से कंपित कर दिया। वहीं, गंगा ने अपनी प्रस्तुति स्पेक्ट्रम में सुर-ताल की सतरंगी झलक बिखेरी, तो रावी सदन की टीम ने अपनी प्रस्तुति राइजर में संगीत के माध्यम से उत्साह के उदय को दर्शाया। सतलज हाउस के बच्चों ने इकोज में सुर-ताल के आपसी संवाद व ध्वनि-प्रतिध्वनि को दिखाया। अंत में चेनाब सदन के छात्र-छात्राओं ने रीवर्ब नामक अपनी पेशकश में श्रोताओं के मानस-पटल पर संगीत की खास गूंज छोड़ दी। प्रत्येक टीम के प्रतिभागियों की विशिष्ट वेशभूषा भी आकर्षक बनी रही। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गंगा और चेनाब सदन को संयुक्त रूप से प्रथम, रावी एवं झेलम को द्वितीय तथा सतलज व जमुना को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के निर्णायकों में जय प्रकाश सिन्हा, प्रणति दास और मयंक कुमार भक्ता शामिल रहे। इसके पूर्व, कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ एवं वेलमार्क अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सतीश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार, वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण एवं उपप्राचार्या शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ. सतीश ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को अनुपम बताते हुए आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत को सुकून और प्रसन्नता का सबसे बड़ा माध्यम बताया। कहा कि स्वस्थ दिल और तनावमुक्त दिमाग के लिए संगीत जरूरी है। इस क्रम में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी।

Read More

बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर पूर्व मंत्री ने लगाई फटकार

नावाडीह : पिछले कई दिनों से नावाडीह और आसपास  बिजली आपूर्ति की लचर स्थिति से क्षुब्ध ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व मंत्री सह बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी ने शुक्रवार को दोपहर में विद्युत सब स्टेशन खरपीटो पहुंचकर विद्युतकर्मियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया। इस बीच विद्युत कर्मियों ने जानकारी दी कि निमियाघाट थाना अंतर्गत केंदुआडीह के पास एचटी लाइन के टूटे तार को जोड़ने का काम चल रहा है।काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। वहीं 26 घंटे बाद लगभग 1 बजे दिन में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई।मौके पर  प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष विजय महतो, सुरही पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो, तापेश्वर महतो,भुनेश्वर महतो,मंटू नायक,विनोद प्रजापति,जयलाल महतो , राधेश्याम कानू, हरि महतो आदि मौजूद थे।

Read More

गोमिया में ट्रेलर पलटा, बाल बाल बचा चालक

गोमिया। प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत अंतर्गत आदर्श नगर में शुक्रवार की दोपहर सामान लदा एक ट्रेलर पलट गया। जिसमें ट्रेलर का चालक एवं उप चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर खुदगड़ा स्थित ओएनजीसी प्लांट से हाई प्रेशर मोटर, एयर कंप्रेशर आदि लोड करने के बाद ओएनजीसी के दूसरे साइड में अनलोड करने के लिए जा रहा था, कि खुदगड़ा के समीप आदर्श नगर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया। लेकिन गाड़ी में बैठे चालक एवं उप चालक बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क ग्रामीण रोड है और ट्रेलर पलटी होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन कर रही है।

Read More

गोमिया क्षेत्र में विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं : डा सुरेंद्र राज

गोमिया। प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत पुराना सिनेमा हॉल के समीप जन जागृति संगम क्लब परिसर में शुक्रवार को 15 वें वित्त आयोग के जिला परिषद मद से पैभर्स ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज ने किया। इस अवसर पर डा राज ने कहा कि पूरे गोमिया क्षेत्र में जिला परिषद मद से विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी प्रकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में राजनीति नहीं होनी चाहिए और मिलजुलकर कार्य करना चाहिए। मौके पर प्रभु स्वर्णकार, सुरेश नायक, गणेश स्वर्णकार, विपिन कुमार, दुलाल प्रसाद, प्रकाश गंझू, रमेश नायक, राजेश मोहसिल, शिवम पांडेय, संजय स्वर्णकार, शीला रानी, महेश कुमार, ओमकिंकर वर्मा, खगेंद्र नायक, मंदीप सिंह, शंभू लाल आदि उपस्थित थे।

Read More

चंदनकियारी सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के बोकारो जिला समन्वयक बसंत कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया मुक्त भारत, विटामिन ए वितरण, सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, विश्व जनसंख्या दिवस की रिपोर्ट और आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और एमएमडीपी किट के उपयोग की समीक्षा की गई। बैठक में यह निर्देश भी दिया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से एमएमडीपी क्लिनिक संचालित किया जाए ताकि फाइलेरिया से जुड़ी समस्याओं का समय रहते निदान हो सके।समीक्षा के दौरान सभी सीएचओ, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी ली गई और उनके फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर बीपीएम विजेंद्र लाल, बीडीएम पंकज कुमार, शर्मिष्ठा सरकार, कुमुद महतो महतो, बापी लाल पांडेय समेत कई स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Read More

डीएवी स्कूल स्वांग में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

गोमिया। प्रखंड अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में शनिवार को दो दिवसीय डीएवी खेल प्रतियोगिता 2025 का समापन एक भव्य समारोह के साथ किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार, महाप्रबंधक सीसीएल कथारा क्षेत्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दो दिवसीय डीएवी गेम 2025 में वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल खेल में विभिन्न डीएवी के खिलाड़ियों में भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 19 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी आरा कुजू और तृतीय स्थान पर डीएवी घाटो रहा। अंडर 19 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी स्वांग, द्वितीय स्थान पर डीएवी कथारा और तृतीय स्थान पर डीएवी भंडारीदह रहा। अंडर 17 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा ,द्वितीय स्थान पर डीएवी ढोरी और तृतीय स्थान पर डीएवी स्वांग रहा । अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी स्वांग रहा। अंडर 14 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी ढोरी और तृतीय स्थान पर डीएवी दुगधा रहा। अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी स्वांग, द्वितीय स्थान पर डीएवी कथारा रहा। विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को तथा उनके साथ आए क्रीड़ा शिक्षकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। साथ ही इस कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रसन्नता जाहिर की। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने अपने संभाषण में प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और शरीर तभी स्वस्थ होगा। जब आप खेल के मैदान में भी अपना जौहर दिखलाओगे। पढ़ाई तो  जरूरी है ही, परन्तु पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को गोल्ड मैडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को सिल्वर मैडल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ब्रांज मैडल से  नवाजा गया। समापन समारोह में मंच -संचालन हिंदी शिक्षक राकेश कुमार ‘राही’ एवं  सुवर्णा श्री ने किया। जबकि कॉमेंटेटर में मो अब्दुल ऊर्फ पिंटू थे।

Read More

कसमार के सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण का जमीन मालिक द्वारा किया गया विरोध

एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन लिख जमीन मापी कर सीमांकन का किया निवेदन कसमार। कसमार अंचल अंतर्गत सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण को जमीन के मालिक  ने विरोध जताया है। जमीन मालिक कुर्बान अंसारी ने निर्माण का विरोध करते हुए. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, कसमार सीओ प्रवीन कुमार को आवेदन देते हुए जमीन की मापी कर उसकी सीमांकन की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी भजनलाल महतो को आवेदन देखकर सड़क बनवाने में सहयोग देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। क्या है मामला सड़क निर्माण का विरोध करने वाले सुरजुडीह निवासी कुर्बान अंसारी का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरईओ सड़क निर्माण का कार्य सुरजुडीह में मां दुर्गा कंस्ट्रक्शंस जैनामोड़ के संवेदक अजय सिंह के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बगीचा के पास वाली सड़क उनकी निजी जमीन की है। जिसका खाता नंबर 43 तथा प्लॉट नंबर 19 एवं 20 है। जिसका रकवा लगभग 2.50 एकड़ का है। कुर्बान अंसारी का कहना है कि सड़क को अपनी ही जमीन पर बनने देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, परंतु इसके पूर्व मापी कर जमीन का सीमांकन किया जाना जरूरी है। ताकि उनके जमीन की उपयोगिता बनी रहे। एसडीओ ने क्या कहा बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि पहले सीओ कसमार का रिपोर्ट आ जाए फिर मामले को देखा जाएगा। इसमें दोनों पक्षों को देखना जरूरी होता है। सीओ ने क्या कहा सीओ कसमार  प्रवीन कुमार ने कहा कि अगर जमीन निजी है तो उसपर सड़क निर्माण का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। दूसरी बात अगर जमीन विवादित है तो उसका मापी कर सीमांकन नहीं किया जा सकता है। इसका एक ही उपाय है, लोग आपस में सहमति बना लें की रोड किधर से पास करेगा। थाना प्रभारी का कहना थाना प्रभारी भजनलाल महतो का कहना है कि जमीन किसका है, वो तो सीओ साहब देखेंगे। उसमें हमारा कोई विशेष भूमिका नही बनता है। हमारा काम है झगड़ा को रोकना, और हमने झगड़ा होने नहीं दिया है।

Read More
Back To Top