गोमिया: किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य, पुलिस ने की मकान मालिकों से अपील

बोकारो : गोमिया स्टेशन के समीप स्थित लटकुट्टा गांव और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए आईईएल थाना पुलिस ने स्थानीय मकान मालिकों से किरायेदारों की पहचान सुनिश्चित करने की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर न रहने पाए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर किरायेदारों की पूर्व जानकारी और सत्यापन नहीं किया गया, तो वह सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बन सकता है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में मकान मालिकों को सलाह दी गई है कि वे स्थानीय थाना में जाकर किरायेदारों का नाम, पता, पहचान पत्र और अन्य जरूरी जानकारी देकर सत्यापन कराएं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पुलिस के इस प्रयास में सहयोग करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बना रहे।

Read More

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने टुंडी विधान सभा छेत्र की विकास पर चर्चा किया

धनबाद। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की हाल-चाल कुशलक्षेम की जानकारी ली व जल्द संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर कर्ई मंदिरों में माथा टेका। उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी क्षेत्र के कर्ई समस्याओं को रखते हुए निदान करने आग्रह किया। श्री टुडू ने सबसे पहले महुदा कालेज महुदा में अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बने छात्रावास को एन जी ओ को दिए जाने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखित रूप से देकर पूर्व की तरह यथावत रखने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए पहल करने की बात कही। इसके अलावे टुंडी में युद्धस्तर पर संपूर्ण विकास की मांग पर भी पहल का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ सोनेत संथाल समाज के अध्यक्ष सनातन सोरेन आदि साथ थे।

Read More

दो पुलिस इंस्पेक्टर बने डीएसपी, एसएसपी प्रभात कुमार ने बैज लगाकर उन्नत कार्यकाल की शुभकामनाएं दी

धनबाद।पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर नव प्रोन्नत दो पुलिस पदाधिकारियों के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की मौजूदगी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नव प्रोन्नत राजेश प्रकाश सिन्हा व अक्षय राम को बैज लगाया गया।मौक़े पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने दोनों नव प्रोन्नत डीएसपी को प्रोन्नति पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस विभाग में उनकी लंबी सेवा अवधि के क्रम में किए गए उल्लेखनीय कार्यों व चुनौतियों पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी ने दोनो नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को बैज लगाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की मंगल कामना की।इस दौरान एस एसपी ने दोनो पदाधिकारियों को स्टार लगाकर पुलिस उपाधीक्षक की नई रैंक से अलंकृत किया। उन्होंने अब तक के कार्यकाल से मिले अनुभव व निष्ठापूर्वक आगे भी अपने कर्तव्य के निर्वहन करने की बात कही । नव प्रोन्नत दोनों ही पदाधिकारी बर्ष 1994 में बतौर एसआई बहाल हुए थे।कार्यक्रम के दौरान एस एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More

प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने किया पुरस्कृत

कतरास।बाघमारा गांव में रविवार की रात लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बलियापुर, गोविंदपुर एवं निरशा क्षेत्र के करीब एक दर्जन अखाड़ा दलों ने भाग लिया। प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने बारी बारी से लाठी खेल का प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। प्रतिभागी टीमों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो के बड़े भाई जयदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, मो मुस्ताक आलम, अनवर अली खान, पूर्व मुखिया संजीत गोराय, छोटू अंसारी आदि थे।

Read More

झारखंड अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव का धनबाद आगमन पर सूरज महतो ने किया गर्मजोशी से स्वागत

धनबाद। झारखंड राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन माननीय जानकी प्रसाद यादव का सोमवार, 21 जुलाई को धनबाद सर्किट हाउस में आगमन हुआ। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद के जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मौके पर श्री यादव ने श्री महतो से आत्मीयता के साथ संक्षिप्त चर्चा की और हालचाल जाना। इस सम्मानजनक मुलाकात के बाद श्री सूरज महतो ने कहा किझारखंड में अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और सामाजिक न्याय को लेकर श्री यादव जी का कार्य प्रेरणादायक है। धनबाद में उनके आगमन से सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिलेगी।

Read More

अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया।

बोकारो। अग्निशामालय बोकारो की टीम ने सोमवार को सुरक्षा जागरूकता के तहत रक्षा अस्पताल, पीवीआर सिनेमा, मैक्स माॅल, रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं आमी बंगाली रेस्टोरेंट, सेक्टर-4 बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित ढंग से कैसे बाहर निकलें, आपातकाल के समय क्या करें, अग्निशामक यंत्रों का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें, आग पर काबू पाने के प्राथमिक उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉकड्रिल के दौरान वास्तविक परिस्थिति का रिहर्सल कर कर्मचारियों को टीम भावना व त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अग्नि संरक्षा से संबंधित उपकरणों का खुद इस्तेमाल कर अभ्यास भी किया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर जरूरी हैं, जिससे कर्मचारियों की तैयारियां बनी रहें और दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अग्निशमन विभाग की ओर से सभी प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण और मॉकड्रिल कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया है।

Read More

कतरास भाकपा माले कार्यालय में मजदूर किसानों का मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गई

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा-माले कार्यालय कतरास में मजदुर, किसानों के मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की गई जिसकी अध्यक्षता कतरास अंचल सचिव भैरवनाथ महतो ने की ।सभा को संबोधित करते हुए पोलिस ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा आज जब हम कामरेड राय बाबू का श्रद्धांजलि सभा मना रहे हैं उसे समय केंद्र में फासीवादी सरकार है सांप्रदायिक सरकार देश के संपत्ति को अडानी के हवाले कर रही हैं झारखंड के जल, जंगल, जमीन को लूटने के लिए नक्सली के नाम पर आदिवासी के हत्या कर रही हैं कुर्सी हथियाना के लिए नोटबंदी के तरह वोट बंदी कर रही हैं इसके खिलाफ आम जनता को गोलबंद करके सड़क में उतरने की जरूरत है कामरेड एके राय का सही श्रद्धांजलि होगी। ए के राय हम लोग के प्रेरणा के स्रोत है उनके आदर्श और विचार जो मार्क्सवाद को झारखंड के धरती में प्रयोग करके मजदूर और किसान की एकता को मजबूत किए थे। आज पुनः एक बार फिर मजदुर,किसान की एकता करके केंद्र की भाजपा सरकार फासीवादी सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की हो सकता है। इसके अलावा सभा में ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो मुखिया निरंजन गोप,ओपन गोप,चेतु साव, अर्जुन पंडित कपूर प्रजापति,शंकर प्रजापति, टिंकू प्रजापति, शिवा प्रजापति, संदीप मिश्रा,विश्वनाथ, सृष्टि महतो,लखन भूईया आदि थे। भाकपा माले कतरास शाखा की गठन की गई जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड लखन भूईया को सचिव चुना गया।

Read More

अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से गिरा, दो मजदूरों की मौत

एंबुलेंस देर से पहुंची, परिजनों में आक्रोश बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कर्माटांड़ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क किनारे पुलिया से नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर में चालक समेत चार मजदूर सवार थे। हादसे में दो मजदूरों ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि नीरज भुइयां और रामरतन हेंब्रम नामक दो मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आईईएल थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने नीरज भुइयां को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रामरतन हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया। लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर अचानक सामने आ गए मवेशियों को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इधर, रिम्स रेफर के बाद एक घंटे तक परिजन व ग्रामीण एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल मरीज अस्पताल में ही तड़पता रहा और परिजन रोते-बिलखते रहे। इस लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश है।

Read More

धनबाद पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले छह अपराधी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद

धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर चोरी में संलिप्त छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्टिफि शियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इन सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा था, जिन्हें पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में से दो ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष चार अपराधियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इस चोरी कांड में एक और आरोपी की तलाश जारी है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम की त्वरित कार्रवाई से इस चोरी कांड का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।

Read More

बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए बना मनोरंजन और खरीदारी का केंद्र, सिंगापुर एयरलाइंस मॉडल व जलपरी मुख्य आकर्षण बोकारो : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार को यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। मेले का उद्घाटन यूनियन नेता संग्राम सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ ही मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन, खरीदारी और पारिवारिक समय बिताने का प्रमुख केंद्र बन गया है। पहले ही दिन मेला देखने शहर और जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग पहुँचे। बच्चों के लिए ड्रैगन ट्रेन, बंपर कार, ट्रैम्पोलिन और अन्य झूले लगाए गए हैं, जो उनके बीच विशेष उत्साह का कारण बने। महिलाओं और युवाओं के लिए कपड़े, घरेलू सामान, फैशन एक्सेसरीज़ और खाने-पीने के दर्जनों स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सेल्फी जोन और रंग-बिरंगे सजावटी स्टॉल्स युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं। इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत सिंगापुर एयरलाइंस के विशाल मॉडल और जीवंत जलपरी प्रदर्शन है, जिसने बच्चों और बड़ों दोनों को हैरत में डाल दिया। लोग बड़ी संख्या में इस विशेष आकर्षण को देखने उमड़ रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि आजकल के डिजिटल युग में बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल और सोशल मीडिया में इतने व्यस्त हो गए हैं कि पारिवारिक समय दुर्लभ हो गया है। यह मेला न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि परिवारों को एक साथ लाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का भी प्रयास है। संग्राम सिंह ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि समाज में मेलजोल, आनंद और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा मिले। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव है। इस शुभ अवसर पर आनंद कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, विकास सिंह, अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार यह मेला अगले कुछ सप्ताह तक चलेगा और इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताएँ व अन्य खास कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

Read More
Back To Top