Anil Kumar

धनबाद पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले छह अपराधी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद

धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर चोरी में संलिप्त छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्टिफि शियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इन सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा था, जिन्हें पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में से दो ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष चार अपराधियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इस चोरी कांड में एक और आरोपी की तलाश जारी है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम की त्वरित कार्रवाई से इस चोरी कांड का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।

Read More

बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए बना मनोरंजन और खरीदारी का केंद्र, सिंगापुर एयरलाइंस मॉडल व जलपरी मुख्य आकर्षण बोकारो : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार को यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। मेले का उद्घाटन यूनियन नेता संग्राम सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ ही मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन, खरीदारी और पारिवारिक समय बिताने का प्रमुख केंद्र बन गया है। पहले ही दिन मेला देखने शहर और जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग पहुँचे। बच्चों के लिए ड्रैगन ट्रेन, बंपर कार, ट्रैम्पोलिन और अन्य झूले लगाए गए हैं, जो उनके बीच विशेष उत्साह का कारण बने। महिलाओं और युवाओं के लिए कपड़े, घरेलू सामान, फैशन एक्सेसरीज़ और खाने-पीने के दर्जनों स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सेल्फी जोन और रंग-बिरंगे सजावटी स्टॉल्स युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं। इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत सिंगापुर एयरलाइंस के विशाल मॉडल और जीवंत जलपरी प्रदर्शन है, जिसने बच्चों और बड़ों दोनों को हैरत में डाल दिया। लोग बड़ी संख्या में इस विशेष आकर्षण को देखने उमड़ रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि आजकल के डिजिटल युग में बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल और सोशल मीडिया में इतने व्यस्त हो गए हैं कि पारिवारिक समय दुर्लभ हो गया है। यह मेला न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि परिवारों को एक साथ लाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का भी प्रयास है। संग्राम सिंह ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि समाज में मेलजोल, आनंद और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा मिले। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव है। इस शुभ अवसर पर आनंद कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, विकास सिंह, अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार यह मेला अगले कुछ सप्ताह तक चलेगा और इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताएँ व अन्य खास कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

Read More

राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना, उपायुक्त ने कर्मियों के बीच किया स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत समाहरणालय के कर्मियों को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे राज्य कर्मियों, सेवानिवृत कर्मीयों एवं उनके आश्रितों को इस योजना के तहत आच्छादित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं गंभीर बीमारी की स्थिति में 10 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।इसी के तहत राज्य कर्मियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया गया था। जिसके फलस्वरुप धनबाद जिले में विभिन्न विभागों के लिए 30537 स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया है। मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त ने की माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी‌ श्री आदित्य रंजन ने आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में आगमन, स्वागत, विश्राम कक्ष, ग्रीन रूम, ग्रीन रूम से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन, डायस प्लान, माननीय राष्ट्रपति का स्वागत, आमंत्रण पत्र, प्रॉक्सिमिटी पास, मजिस्ट्रेट व पुलिस ड्यूटी पास, फोटोग्राफी सेशन सहित माननीय राष्ट्रपति के मिनट – टू – मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की।उपायुक्त ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के विश्राम कक्ष से कार्यक्रम स्थल तक का रास्ता बिल्कुल क्लियर रहना चाहिए। प्रवेश द्वार के अनुसार सभी के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र होने चाहिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने धनबाद एयरपोर्ट तथा बिरसा मुंडा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर लेंडिंग, ड्रोप गेट, पुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, आईआईटी आईएसएम तक रूट लाइन को लेकर धनबाद नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग तथा भवन प्रमंडल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसपी सुमित कुमार शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र।

बोकारो में गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र। लगातार हो रही गाय चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरों के आधार पर पीड़ित खटाल वाले पहुंचा आरोपि के घर। आरोपियों के सारे मवेशियों को लिया कब्जे में। मामला बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग की। बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग खटाल से लगातार गाय चोरी होने की शिकायत के साथ खटाल वालों में आक्रोश देखने को मिला जहां सिटी थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तो खटाल वाले खुद गाय और अपने खोए हुए भैंसों की खोज में लग गया जहां सूचना मिली कि सिटी थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के पुल के नीचे चोरी किए हुए गाय और भैंसों को रखा हुआ है जो एक खटाल संचालक ही है। पीड़ित खटाल वालों ने बताया कि सूचना पाकर हमलोग दूंदीबाग के खटाल वाले एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि चोरी हुए गयो को उन्हें लौटा दिया जाएगा। पीड़ित की माने तो आरोपीयो ने चोरी किए गायों को लौटाने में आनाकानी करने लगा और कहा कि गाय कट चुका है जिससे गुस्सा होकर पीड़ित दूंदीबाग के पटना खटाल के लोगो ने आरोपियों के खटाल पर धावा बोलकर सारे गाय और भैंस को कब्जे में लेकर अपने साथ ले आया और पेड़ में बांध दिया। बताया जा रहा ही की गाय चोरी की मामला दूंदीबाग में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गया है जहां देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीन आरोपी रात के अंधेरे में गाय चोरी करने के लिए दूंदीबाग के पटना खटाल पहुंच रहा है। स्थानीय खटाल वालों ने कहा कि अब तक करीब 200 से ज्यादा गाय चोरी हो चुका है ऐसे में इस बार चोरी के आरोपियों को सबक सिखाकर ही दम लिया जाएगा।

Read More

झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद की बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

नवगठित पदाधिकारियों ने आपसी परिचय के साथ संगठन को मजबूती देने का लिया संकल्प धनबाद | झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद की नवगठित जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक रविवार 20 जुलाई को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में जिलाध्यक्ष सूरज महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष मदन महतो संरक्षक की भूमिका में उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य नवगठित पदाधिकारियों के बीच आपसी परिचय कराना और संगठन को प्रखंड से बुथ स्तर तक विस्तार देने की रणनीति तय करना था। साथ ही यह भी बताया गया कि कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय व जिला कमेटी के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।बैठक में शंकर महतो जिला सचिव मदन महतो जिला कोषाध्यक्ष उमेश राम  जिला उपाध्यक्ष अरविंद मुर्मू  जिला सह सचिव इत्यादि उपस्थित रहे।

Read More

बोकारो कोर्ट ने सात व्यक्ति को सुनाया आजीवन कारावास की सजा।

बोकारो कोर्ट ने सात व्यक्ति को सुनाया आजीवन कारावास की सजा। जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हुई थी हत्या और 5 लोग हुए थे घायल। साल 2023 का पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मौजा का था मामला। लाठी डंडे से पीटकर किया गया था हत्या। अपर सत्र न्यायालय प्रथम सह विशेष न्यायाधीश दीपक वर्णवाल के कोर्ट में सुनाया गया सजा। बोकारो के सरकारी अधिवक्ता राकेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए कहा कि ये घटना 24 मई साल 2023 का है जब पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिसमे आरोपियों ने सुरेश मुर्मू, धनंजय मुर्मू, बाबूराम मांझी, बहामुनी देवी और कुंती देवी को  लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया था जिसमें सुरेश मुर्मू की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। जिसको लेकर पिंडरा जोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। बोकारो कोर्ट में सुनवाई के बाद आज फैसला आया और इस घटना में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इन आरोपियों में एक पुलिस कर्मी भी है।

Read More

सेल ने ज़ोजिला सुरंग परियोजना में 31,000 टन से अधिक स्टील की

आपूर्ति करके, राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और मज़बूत किया बोकारो।भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ज़ोजिला सुरंग परियोजना के लिए सबसे ज़्यादा स्टील आपूर्ति करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना, जो अभी निर्माणाधीन है, भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफ़ा सुरंग बनने के लिए तैयार है. सेल, “ज़ोजिला सुरंग परियोजना” में एक बेहद ज़रूरी पार्टनर है.  सेल ने इस परियोजना में 31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया है, जिसमें टीएमटी री-बार, स्ट्रक्चरल स्टील और प्लेट्स शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, और सेल लगातार स्टील सप्लाई कर रहा है, जो कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है. ज़ोजिला सुरंग जैसी बड़ी परियोजनाओं में सेल का योगदान देश के निर्माण में उसकी भूमिका को और मजबूत करता है. ज़ोजिला सुरंग जैसी मेगा-परियोजनाएं सेल स्टील की गुणवत्ता और मजबूती पर हमेशा से भरोसा करती आई हैं, जो कंपनी की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है. ज़ोजिला सुरंग 11,578 फीट की ऊँचाई पर, हिमालय के मुश्किल पहाड़ों में बनाई जा रही है। यह 30 किलोमीटर से भी अधिक लंबी सुरंग है. यह द्रास और कारगिल होते हुए, श्रीनगर और लेह के बीच, पूरे साल आवाजाही को आसान बनाएगी.यह सुरंग भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना विकास, विशेष रूप से श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे इस  इलाके में आम लोगों और सेना दोनों के लिए आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा.यह परियोजना केवल एक रणनीतिक ढांचागत सुविधा ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा आर्थिक अवसर भी है. सेल की ज़ोजिला सुरंग के लिए स्टील की आपूर्ति, भारत की कई और प्रतिष्ठित ढांचागत परियोजनाओं, जैसे चिनाब रेलवे पुल, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, ढोला सादिया और बोगीबील पुलों को बनाने में योगदान देने की कंपनी की  लंबी विरासत को और मज़बूत करता है.

Read More

बौद्धिक प्रतिस्पर्धा का मंच‘enQuest 3.0’ में झारखंड के छात्रों ने दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा

बोकारो।झारखंड राज्य के विद्यालयों के लिए आयोजित अंतर-विद्यालय क्विज प्रतियोगिता ‘enQuest 3.0’ का तीसरा संस्करण बोकारो क्लब में आयोजित किया गया. इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में राज्य भर के 20 से अधिक विद्यालयों से कुल 170 टीमों (प्रत्येक टीम में 2 छात्र; कुल 340 प्रतिभागी) ने भाग लिया. कड़े प्रारंभिक दौर के बाद शीर्ष 12 टीमों का चयन किया गया, जिन्हें दो सेमीफाइनल ग्रुप में विभाजित किया गया. प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई. चार चरणों में आयोजित फाइनल मुकाबले में डीपीएस बोकारो ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब प्राप्त किया. डीएवी हेहल, राँची और चिन्मय विद्यालय, बोकारो को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया.प्रतियोगिता में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया,वहीं सेमीफाइनल एवं फाइनल में भाग लेने वाली सभी टीमों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए. कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीश सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें साथ में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कताएवं एसीवीओ) ज्ञानेश झा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें. मुख्य अतिथि  सेन गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी ज्ञान के प्रति जिज्ञासा, टीम भावना तथा प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोण की सराहना की. श्री झा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, समन्वय कौशल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. कार्यक्रम का संयोजन बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की ‘टीम enQuest’ द्वारा किया गया, जिसमें ऋषि कांत गुप्ता, जनीशर इमाम, शुभम वर्मा, प्रभेश मिंज, अनुराग धीरज, राहुल पांडा,राहुल सिंह, आनंद वर्मा, अंकिता देव, राकेश संकृत्यायन, सौम्या खाती एवं आनंद राज शामिल रहें. आयोजन में मेसर्स NBCC, BPSCL, Zunpulse, Cakery, WheelsPlay तथा बोकारो क्लब का भी सहयोग प्राप्त हुआ.

Read More

बीएसएल द्वारा सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख की राशि प्रदान की गई

बोकारो।बीएसएल द्वारा बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीएसएल के एक नियमित कर्मचारी स्वर्गीय मुकेश कुमार की पत्नी को 25 लाख रूपये बीमा की राशि तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये प्रदान किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन-संकार्य)नरेंद्र कुमार झा,वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन- अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) सह सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना प्रबन्ध समिति की सचिव कल्पना इत्यादि उपास्थि थे. स्वर्गीय मुकेश कुमार ने दिनांक 02’अगस्त 2016 को बीएसएल ज्वाइन किया था तथा एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु दिनांक 25’दिसम्बर 2024 को हो गई थी. स्वर्गीय मुकेश कुमार अपने परिवार के अकेले नौकरी करने वाले सदस्य थे तथा आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात, उनके परिवार को न केवल मानसिक सदमा पहुँचा, बल्कि उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना भी करना पड़ा.  बीएसएल में बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमीत सदस्य या उनके आश्रितों को दुर्घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी अशक्तता के मामले में बीमा राशि रूपये 25,00,000/- तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपये बीमा कम्पनी द्वारा भुगतान की व्यवस्था है. स्वर्गीय मुकेश कुमार इस योजना के सदस्य थे एवं उन्होंने “ऑप्ट आउट” नहीं किया था, अतः स्वर्गीय मुकेश कुमार की पत्नी को बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उपरोक्त धन राशि प्रदान की गई. समिति के अथ्यक्ष ने एक बार पुन: सभी कर्मचारियों से इस योजना का सदस्य बनने की अपील की है ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके.

Read More
Back To Top