Anil Kumar

बेरमो करगली रीजनल अस्पताल को सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में मर्ज करने के विरोध में आरसीएमयू का प्रदर्शन ।

बेरमो।सीसीएल अंतर्गत बीएंडके एरिया के करगली रीजनल अस्पताल को सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में अस्थायी रूप से मर्ज करने के निर्णय के खिलाफ सोमवार को आरसीएमयू (राष्ट्रीय कोल मजदूर यूनियन) ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनियन नेताओं ने अस्पताल को बचाने की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आरसीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने महाप्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्रीय सचिव श्यामल कुमार सरकार ने सीएमएस डॉ रतनेश जैन के आदेश को जनविरोधी बताते हुए इसका तीखा विरोध किया। प्रदर्शन में छेदी नोनिया, प्रताप सिंह, रोशन सिंह, अशोक अग्रवाल, अरुंजय सिंह, निरंजन सिंह, डोमन पासवान, जमील अंसारी, जयनाथ तांती, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह, मनोज मंडल, शरण सिंह राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। सीएमएस का आदेश और कर्मचारियों की चिंता सीसीएल के सीएमएस डॉ रतनेश जैन द्वारा 10 अप्रैल को जारी आदेश में करगली रीजनल अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को 15 अप्रैल से केंद्रीय अस्पताल ढोरी में शिफ्ट करने की बात कही गई है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं का समन्वय ढोरी के सीएमओ के साथ किया जाएगा और 20 अप्रैल तक पूरी शिफ्टिंग की रिपोर्ट देने का निर्देश है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करगली अस्पताल पर बीएंडके एरिया की 50 हजार से अधिक आबादी और 2,000 से ज्यादा कोल कर्मी निर्भर हैं। अब हार्ट अटैक, ट्रामा, सर्जरी जैसी इमरजेंसी सेवाओं के लिए ढोरी जाना पड़ेगा, जिससे समय पर इलाज में बाधा आ सकती है। चिकित्सक और संसाधनों की भारी कमी :- अस्पताल में वर्तमान में केवल तीन चिकित्सक डॉ संतोष कुमार (जो 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर होंगे), डॉ ए ए कुजूर और डॉ मुकेश रामू दास कार्यरत हैं। तीन अन्य चिकित्सक पीजी पढ़ाई के लिए स्टडी लीव पर हैं। एक्स-रे, ईसीजी, ऑपरेशन थियेटर और एंबुलेंस की सुविधाएं होने के बावजूद, पर्याप्त स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल की सेवाएं सीमित हो गई हैं। बीएंडके एरिया का उत्पादन में अहम योगदान :- बीएंडके एरिया सीसीएल में कोयला उत्पादन के मामले में चौथे स्थान पर है, और चालू वित्तीय वर्ष में इसका लक्ष्य 11.8 मिलियन टन उत्पादन का है। इसके बावजूद क्षेत्र के पुराने और जरूरी अस्पतालों को बंद कर डिस्पेंसरी में बदला जा रहा है, जिससे कर्मियों और आम जनता में भारी रोष है। मांगः करगली अस्पताल को पूरी सुविधा के साथ पुनः सशक्त किया जाए :- आरसीएमयू और प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि करगली अस्पताल को मर्ज करने का निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने मांग की कि अस्पताल को डॉक्टरों और उपकरणों से युक्त कर इमरजेंसी सेवा फिर से शुरू की जाए।

Read More

अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो के सात विद्यार्थी बने इंटरनेशनल टॉपर

40 विद्यार्थियों को स्वर्ण, तो 44 ने जीते रजत पुरस्कार; प्राचार्य ने दी बधाई बोकारो : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व गणित सहित विभिन्न विषयों में अपनी मेधाविता का परचम लहराने वाले डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने देवभाषा संस्कृत पर भी अपनी मजबूत पकड़ का परिचय दिया है। इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन (आईओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड 2024-25 में कुल 112 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। सात छात्र-छात्राओं ने इंटरनेशनल टॉपर होने का गौरव हासिल किया, जिनमें शताक्षी सिंह, अक्षरा सिंह, सृष्टि कनक, ट्यूलिप सौम्या, ऋषिता कुमार, संस्कृति सिंह एवं कुणाल आनंद के नाम शामिल हैं। वहीं, सात्विक रूपम द्विवेदी ने जोनल टॉपर का खिताब हासिल किया। इनके अलावा विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 44 को रजत तथा 20 को कांस्य पदक पुरस्कार प्रदान किया गया है। स्वर्ण पुरस्कार (गोल्ड अवार्ड) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में समृद्धि प्रिया, आरव बारिक, अदिरा दीप, कुंवर शौर्य, तनुष मार्डी, आराध्या सिंह, अक्षिता आर्या, आरुष कुमार सिन्हा, आशीष, अवनी प्रियदर्शी, आइवी दास, काव्या, प्रज्ञान बनर्जी, ऋध्वि, शारदा नंदिनी, श्रेयस निखिल, स्पर्श सेठी, वंश राज वेद, यशस्वी पार्थ, आयुष कुमार, अभिनव मंडल, अर्पित श्रीकृष्णा, अतुल्य रंजन रॉय, आयुष सिंह, एकलव्य मिश्रा, कुशाग्र राज, ओम प्रकाश पात्रा, पहल लता, पलक प्रिया, ऋषभ राज, ऋषित ओम, रौनक राज, साहिल कुमार यादव, सौमिली मंडल, सृष्टि गोराईं, अक्षत सिंह, अनिमेष आनंद, जय सात्विक मेदिरेड्डी, श्रेयस शेखर एवं विद्या स्मृति के नाम शामिल हैं। रजत पुरस्कार विजेताओं में सजग सूर्यांश पांडेय, आद्विक, आद्या सिंह, अभिज्ञान, अभिनव भास्कर, मेघा राज, नौशीन कुरैशी, संस्कृति, सरित चक्रवर्ती, शौर्य शांडिल्य, श्रेयांश नयन, ट्विंकल सिन्हा, वेदांत अग्रवाल, अमित दत्ता, प्रियदर्शिनी रक्षित, त्रिदास रंजन, अभिनव कुमार, अदिति, अंशुली आर्या, अनुष्का, आर्यमन आशीष, अथर्व केडिया, आयुष नारायण, गर्वित श्रीवास्तव, काव्या मिश्रा, मोक्ष नारायण, रमण चतुर्वेदी, श्लोक आनंद, श्रेया मानसी, सिया सिन्हा, उत्तरा सिंह, आस्था सिंह, अक्षन्या सेजल, आर्यना रॉय, आयुष ओम दास, ध्रुव लोधा, दिव्य दर्शिल, मीनाक्षी तनु, रिया कुमारी, रूही, शांभवी सिंह, स्वरा सुशील कोहाडे, उर्षिता सोनी, विष्णु श्री प्रिया तथा कांस्य पुरस्कार जीतने वालों में अभिनव बराल, अर्णव प्रताप राघव, अश्विता पांडेय, चंचल नीत, कृतिकेश कुमार मिश्रा, नमित गर्ग, शान्वी अग्रवाल, शिवांश प्रधान, प्रतीक राज, उत्कर्ष राज, यशस्वी रोशन, अन्वेषा सिंह, आर्यावीर सम्राट, नेत्रांजन राय, पीयूष मल्लिक, श्रेया दीप, निशांत कुमार, सक्षम, सौम्या एवं सुहाना शर्मा के नाम शामिल हैं। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10वीं तक के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित स्पेशल एसेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इंटरनेशनल टॉपरों के साथ-साथ अन्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, बैज और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही इसी प्रकार लगन व परिश्रम की बदौलत विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देवभाषा संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है, जिसकी वैज्ञानिकता सर्वविदित है। विद्यार्थियों में इसकी गहन जानकारी और इस दिशा में इस प्रकार की प्रतिभागिता आवश्यक है।

Read More

नावागढ़ में बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में भोक्ता पर्व की शुरुआत धूम धाम से हुई

 धनबाद।नावागढ़ बस्ती स्थित पौराणिक बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में भोक्ता धुरा चड़क पुजा का आयोजन देवी-देवता स्थान पट भम्रण के साथ तीन दिवसीय पर्व का शुरुआत हुआ।पर्व के अंतिम दिन सोमवार को भोक्ता पर्व मनाया जाएगा।इस मौके पर नरुला निवास नावागढ़ में राजबाड़ी द्वारा स्थापित माता विंध्यवासिनी थान में पाट पुजन के साथ भोक्ता पर्व की शुरूआत की गई।स्थानीय लोगो ने बताया कि बाबा हुटेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्राकृतिक शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी।जिसके बाद यहाँ इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।भक्तों द्वारा मांगी गई मन्नते यहां पूरी होती है।यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा से भी जुड़ा हुआ है।भोक्ता पर्व को लेकर गांव वालों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। भोक्ता घुरा के दिन मेले का भी आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विनोद कुमार रवानी, हरि शंकर रवानी, नवीन सिन्हा, फुचु धीवर, मुकेश मोदक, कोका कालिन्दी, विजय कालिन्दी, रोहन महतो, राजीव रवानी अजय घीवर, महेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Read More

मिस्टर एन्ड मिस इंडिया फैशन शो कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया

धनबाद।फ़िल्म स्टार के ऑनर मयूर सिंह द्वारा ई.ई.टी ई.एस.एम जिम खाना ग्राउंड में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया फैशन शो में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत मयूर सिंह और उनके सहयोगियों ने बुके देकर किया एवं श्री सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर के किया और श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया एवं देश विदेश से आए कार्यक्रम में मॉडलों को शुभकामनाएं और बधाई दी।दूसरी ओर लोयाबाद स्टेशन बस्ती में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित अखंड हरी कीर्तन में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत कमेटी के सदस्यों ने बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया एवं श्री सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Read More

विधायक मथुरा महतो ने टुंडी में किया पांच करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास|

धनबाद। टुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में  विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आधा दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाएं हैं शामिल लछुरायडीह मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना का उद्देश्य विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान करना है।टुंडी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल निर्माण : इस योजना से विद्यालय में बहुउद्देशीय हाल की सुविधा मिलेगी।मंझलाडीह बोर्ड मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण : इस योजना से विद्यालय में शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी।अरवाटांड़ गांव से संथालडीह तक ढाई किलोमीटर पथ निर्माण कार्य : इस योजना से क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।प्राथमिक विद्यालय चरकखूर्द में वर्ग कक्ष निर्माण : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष की सुविधा बढ़ेगी। न्यू प्राथमिक विद्यालय कर्मागोड़ा में वर्ग कक्ष भवन निर्माण कार्य : इस योजना से विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन की सुविधा मिलेगी।इस मौके पर बीडीओ विशाल पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, प्रमुख मालती मराण्डी, जिप सदस्य मीणा हेमब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, मुखिया इंद्रलाल बास्की, किशोर कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, शंकर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

Read More

. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती  पर  प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित। 

बोकारो:- झामुमो बोकारो जिला की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर, बोकारो सेक्टर 4 में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए किए गए अथक प्रयासों और समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किए गए संघर्ष को याद किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जयंती एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम उनके विचारों और कार्यों को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए और उन्होंने डॉ. अंबेडकर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य इमाम, महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, प्रमोद तापड़िया, आलोक सिंह, मिथुन मंडल, भागीरथ शर्मा, महिला नेत्री शांति सोरेन, सावित्री देवी, सानिया बेगम, रिंकु देवी, आकाश टुडू, राकेश सिन्हा, चंदू सिंह मुंडा, कन्हैया सिंह, दिनेश यादव, अयूब अंसारी, भारत यादव, रवि सिंह, पिंटू पासवान, सुमन वर्मा, मस्तान अंसारी, मेगाराम दे,बद्री स्वर्णकार, ज्योति लाल सोरेन, लालमोहन हेंब्रम, अर्जुन महतो, धनेश तूरी, फारूक अंसारी, सदानंद गोप, अशोक हेंब्रम, अभिषेक पांडे, संजय पांडे, सोहन मुर्मू, दिलीप ठाकुर, प्रदीप मंडल, आलम अंसारी, दीपक कुमार इत्यादि।

Read More

कैडिल मार्च विस्थापित अप्रैटिस संघ के द्वारा निकाली गई

विस्थापितो  पर CISF  द्वारा की गई लाठीचार्य के दौरान प्रेम प्रसाद की हुई मौत मामलों मे न्याय को लेकर आज कैडिल मार्च निकाला गया. यह कैडिल मार्च विस्थापित अप्रैटिस संघ के द्वारा निकाली गई लेकिन नेतृत्व स्वर्गीय प्रेम प्रसाद के पिता एवं बहन ने किया.उन्होंने कहा की यह कैडिल मार्च न्याय को लेकर निकाली गई है, आंदोलन मे शामिल सभी विस्थापितों को नौकरी तथा भाई के हत्यारे के खिलाफ करवाई हो, इसकी मांग हमलोगों ने किया है. जबकि उनके बड़े पिता ने कहा की विस्थापित आज शहादत के रास्ते पर है, हमें बेटा के शहादत पर गर्व है जिसने लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुँचया. आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा.विस्थापित नेता अजय महतो ने कहा हम विस्थापित विकास के पक्षधर रहे है, तभी हमारे पूर्वजों ने जमीन देकर एशिया का सबसे बड़ा उद्योग लगाने के लिए जमीन दिया लेकिन प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय किया जो बर्दास्त नहीं होगा, यह लड़ाई प्रेम बाबू को न्याय मिलने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा की नियोजन जबतक नहीं मिलता है तबतक बाइकल्पिक तौर पर प्रबंधन बहाल करें।

Read More

उपायुक्त ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण साहब के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करने की कहीं बात भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी. जयंती के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की चित्र पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण/पुष्प अर्पित किया।मौके पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आमजनों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं।मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एलआरडीसी चास श्री प्रभास दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रामप्रवेश राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डॉ. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीडीएमओ श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी श्री मानिकचंद प्रजापति सहित अन्यों ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Read More

सोवर एटीएस फाउंडेशन के द्वारा मच्छरदानी वितरण किया गया

नावाडीह बोकरो।पंचायत सचिवालय नावाडीह में सोवर एटीएस फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को पंचायत के 60 जरूरत मंद लोगों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान मुखिया किरण देवी ने कहा कि सोवर एटीएस फाउंडेशन चंद्रपुरा की ओर से अच्छी पहल की गयी है, जो आज समाज के असहाय और गरीब लोगों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया।उन्होंने लाभुकों से कहा कि बरसात के दिनों में मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है।इसलिए अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें। फाउंडेशन के डायरेक्टर सिकंदर रविदास ने कहा कि संस्था  क्षेत्र के उपेक्षित और असहाय लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमो का समुचित लाभ दिलाने का काम कर रही है। इस संबंध में आप सबों से सहयोग की अपेक्षा है। मौके पर उप प्रमुख अक्षय कुमार,वार्ड सदस्य खेमलाल ठाकुर, भेखलाल कानू, महेंद्र महतो, प्रकाश कुमार, सीता देवी, संगीता देवी, संस्था के डायरेक्टर तिलक तुरी ,अजय कुमार, सदस्य गोपाल रविदास, महेंद्र रविदास, सूरज चौधरी, विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Read More

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

चंदनकियारी बोकरो। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर चंदनकियारी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने माल्यार्पण कर प्रस्तावना का पाठ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूरे देश सहित राज्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके तहत उनके जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहेब की प्रतिमा सहित सभी शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। वहीं आज बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रस्तावना पाठन किया जा रहा है और उसके बाद बस्तियों में सेवा कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें बाबा साहब के संविधान निर्माण और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, ताकि लोगों के मन में बाबा साहब के प्रति जो भी शंकाएं हैं उसे दूर किया जा सके। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल संसद द्वारा पारित कानून को नही मान रही है। और अपनी मनमानी करते हुए टीएमसी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को वहां से पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में ही चंदनकियारी में भी बांग्लादेशी नागरिक के घुसपैठ की घटना हुई है। यदि समय रहते हम सभी इस गंभीर समस्या के प्रति सचेत नहीं होंगे तो आने वाले समय में यह समस्या पूरे देश में फैल जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  विनोद गोराई,जिप सदस्य उत्तम दास सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Read More
Back To Top