Anil Kumar

जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई 

प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया जरूरी – निर्देश Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 46 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।  जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, सामान्य शाखा, जिला आपूर्ति, भूमि पर कब्जा, राजस्व, चास अंचल, आपूर्ति विभाग, विशेष प्रमंडल, लीड बैंक मैनेजर, अंचल कार्यालय चंदनकियारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More

एसएफसी बेरमो का गोदाम बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर बीडीओ ने की कार्रवाई उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) बेरमो का गोदाम जर्जर एवं असुरक्षित होने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वैक्लपिक व्यवस्था के तहत प्रखंड परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में गोदाम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो की देख रेख में गोदाम में अनाज/खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट किया गया। आगे से प्रखंड के आवंटित खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में ही सुरक्षित रख – रखाव किया जाएगा।

Read More

एम जी एम स्कूल में खेलो इंडिया महिला जूडो पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

एम जी एम स्कूल बोकारो में खेलो-इंडिया बोकारो सिटी वूमेंस जूडो लीग का आयोजन किया गया था जो की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,मिनिस्ट्री ऑफ़ स्पोर्ट्स के तत्वाधान में बोकारो जूडो संघ के द्वारा आयोजित की गई थी| इस खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में एम जी एम स्कूल के 16 महिला खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया था| स्कूल के जूडो प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी पदक विजेता महिला खिलाड़ियों का सम्मान स्कूल के प्रातः प्रार्थना सभा में स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, चार रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर फिर से एक बार स्कूल का तथा बोकारो का नाम राज्य स्तर पर ऊंचा किया है| पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में साक्षी सिंह सोलंकी, प्रियदर्शनी सिंह, आयुषी सिंह, पीहू, अना शांडिल्य, स्नेहा कुमारी,दुर्गा टंडन,जेबा नाज,साक्षी श्रीवास्तव, आस्था पांडे,श्रेया रानी, सौम्या शेखर, सुरभि कुमारी, रिचा नंदा, सरोज कमल शामिल है| खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी  एवं सचिव परीक्षित तिवारी, एम जी एम स्कूल के प्राचार्य  फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, अकादमी इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों में राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार,मोहसिन राजा एवं वंदना कुमारी ने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं भेंट की|

Read More

नावाडीह के खुंटा में एप्रोच पथ को लेकर ग्रामीणों एवं एक पक्ष में हुआ विवाद

देर रात को डीसी – एसपी मौके पर पहुंचे, दोनों पक्षों से किया संवाद विवादित भूमि पर एसडीओ – एसडीपीओ बेरमो/बीडीओ – सीओ एवं आस – पास के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी/पुलिस बल मौजूद, स्थिति सामान्य बोकारो/ नावाडीह थाना अंतर्गत खुंटा मौजा में ग्रामीणों एवं एक पक्ष के 02 डेसिमल एप्रोच पथ को लेकर हुए विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही सोमवार देर रात स्वयं डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली।इससे पूर्व,एसडीओ- एसडीपीओ/बीडीओ -सीओ/थाना प्रभारी ने पंचायत समिति के सदस्यों, मुखिया आदि ने सुझ-बुझ से मामले को शांत कराया।मामले में एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।द्वय पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से मामले की विस्तृत जानकारी ली। विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। देर रात से ही मौके पर एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ एवं एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह समेत बीडीओ – सीओ एवं आसपास के थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद हैं। वर्तमान समय में पूरे क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।जानकारी हो कि, विवादित भूमि स्थल से किसी तरह से कोई झंडा उखाड़ा नहीं गया है और ना ही यह मामला रामनवमी पर्व से संबंधित है।पूरी स्थिति पर डीसी – एसपी स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाएं रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है।

Read More

झारखंड की शान बनी श्वेता कुमारी, विकसित भारत युवा संसद में द्वितीय स्थान पाकर गिरिडीह का नाम किया रोशन

गिरिडीह: विकसित भारत युवा सांसद 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की छात्रा श्वेता कुमारी का स्वागत शनिवार को महादेव तालाब रोड स्थित आवास पर पहुंचकर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने किया। इस मौके पर गुड्डू यादव ने श्वेता सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरव की बात है कि गिरिडीह जिला के साथ-साथ झारखंड का नाम हमारे मोहल्ले की बेटी ने किया है जो गर्व का विषय है। बताया गया कि गिरिडीह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की श्वेता स्वयं सेविका है। इस उपलब्धि पर गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल एनएसएस प्रभारी समेत राजनीतिक दलों के लोगों ने हर्ष जताया है। बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत युवा संसद के लिए श्वेता कुमारी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया या प्रतियोगिता 27 और 28 मार्च को रांची विधानसभा में आयोजित हुआ था।

Read More

रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन पूरी अलर्ट

कोडरमा जिले में आस्था के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस पर्व को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिर इत्यादि जगहों पर भगवा ध्वजा लहरता हुआ अद्भुत नजारा देखा गया, तो कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. जहां सुबह से शाम एक ही नाम, जय श्री राम ,जय श्री राम आवाज के साथ भगवा झंडा लेकर जुलूस निकाला गया। मान्यताओं के अनुसार, असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. इसी अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. इस दौरान डोमचांच प्रखंड के नवलशाही, ताराटांड़, बच्छेडीह, भीमेडीह अखाड़ा कमेटी के द्वारा रामनवमी के अवसर पर  संबंधित गांवों के विभिन्न गली-मोहल्ले आदि स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में ढोल बजा, भगवा झंडा, लाठी, भाला, फरसा तलवार इत्यादि लहराते हुए जय श्री राम, जय श्री राम के साथ भाग्य तरीके से झांकियां आकर्षक का केन्द्र बना रहा. कहीं कहीं जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा. भीमेडीह स्थित अखाड़ा परिसर में विभिन्न अखाङा कमिटी सदस्यों   की ओर एक से बढ कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाये गये। जिसकी अध्यक्षता संतोष सिंह एवं मंटू साव जबकि संचालक महावीर राणा, एवं रविंद्र कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से  किया मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया बीना देवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबुन मोदी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश शर्मा, समाजसेवी सह जाने-माने व्यास  वासुदेव राणा, बनवारी राणा, रामस्वरूप सिंह नकुल यादव,  दशरथ यादव, पुनीत यादव, मनोज यादव, राजू सिंह, मुकेश राणा, शंभू यादव चरखु यादव, रामू साव, सुनील साव, दिलीप यादव, जमुना दास, मनोज ठाकुर, अर्जुन मोदी, जगु दास, नरेश ठाकुर, विजय यादव बालेश्वर दास, नारायण दास,खगेंद्र दास,राजू शर्मा, रामदेव सिंह, लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष व बच्चे अखाड़ा मेला एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार नेतृत्व में पुलिस बल कायम भूमिका रहा।

Read More

बोकारो जिले मे शांतिपूर्वक रामनवमी का त्योहार हुआ संपन्न

कंपोजिट कंट्रोल रूम में दिन भर डटे रही डीसी विजया जाधव – एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य पदाधिकारी, डीसी – एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ससमय जुलूस को रवाना कराया विधि व्यवस्था का किया मॉनिटरिंग, सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से भी जगह- जगह हो रही निगरानी बोकारो/ रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुबह से ही स्वयं डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। द्वय पदाधिकारियों ने सुबह से ही कंपोजिट कंट्रोल रूम का जायजा लेकर, जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीटीवी और उसका लाइव प्रसारण को देखा। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से हर गतिविधि की निगरानी करने का निर्देश दिया। डीसी – एसपी ने रविवार शाम चास एवं बीएससिटी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि – व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, कई स्थानों पर अखाड़ा समिति को ससमय जुलूस निकालने की अपील किया। डीसी – एसपी ने नया मोड़, माराफाड़ी के रितुडीह, सिवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल भी पहुंचे। वहां कुछ समय बैठ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कितने जुलूस निकले और कितने राम मंदिर की ओर प्रस्थान किए इसकी जानकारी ली। फिर द्वय पदाधिकारी ने नया मोड़ होते हुए हरला थाना के बसंती मोड़, सेक्टर फोर, पत्थरकट्टा, राम मंदिर, चास धर्मशाला मोड़, चीरा – चास आदि क्षेत्रों का दौरा किया। द्वय पदाधिकारियों ने सीसीटीवी (तीसरी आंख) के माध्यम से चास, जरीडीह, नावाडीह,चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, कसमार,गोमिया, चंदनकियारी क्षेत्रों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराया है। जिसकी निगरानी कंपोजिट कंट्रोल रूम से नियमित की जा रही है। साथ ही कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More

मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकालना/आयोजित करना रहेगा प्रतिबंधित

बोकारो। अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आदेश जारी कर रामनवमी पर्व के अवसर पर मोटरसाईकिल जुलूस/रैली निकालना/आयोजित करना प्रतिबंधित किया है।जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि,ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ स्थानों पर मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकाल दिया जाता है, जिससे अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है। रामनवमी पर्व, 2025 में झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।ऐसे में यदि मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकाली जाती है तो दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसमें मोटर साईकिल सवार सहित आमजन को चोट पहुँच सकती है।अतः सम्यक विचारोपरांत आदेश दिया जाता है कि रामनवमी पर्व, 2025 के अवसर पर बोकारो जिले के किसी भी स्थान पर मोटरसाईकिल जुलूस/रैली निकालना /आयोजित करना प्रतिबंधित रहेगा

Read More

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रामनवमी महोत्सव के मद्देनजर अधिकारियों के साथ राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

Ranchi ; मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ रामनवमी महोत्सव के मद्देनजर राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इस पर फोकस रखें। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन श्री संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन श्री एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच श्री प्रभात कुमार, एसपी ऑपरेशन अमित रेणु तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के उपायुक्त, एसएसपी, एसपी उपस्थित रहे। संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रामनवमी महोत्सव पर शोभायात्रएं एवं अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है अतएव वैसे चिन्हित स्थान जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा संभावनाएं रहती है उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करने वालों पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है, यह जानकारी अखाड़ा समितियों को दें ताकि नियम का उल्लंघन नही हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से नजर रखी जाए। शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें। शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें। पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील किया जाए की किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गाना नही बजाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा देखने के उपरांत घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें। शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाएं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभा यात्राओं पर बाइक रैली निकालने की नई परंपरा की शुरुआत हो रही है। किसी भी हाल में बाइक रैली न निकले यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है अतएव बाइक रैली पर मजबूती के साथ रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहे। किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हैडक्वाटर तथा कंट्रोल रूम को शीघ्र दें। पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक म्यूजिक सिस्टम को बंद कराई जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इस निमित्त पूरी तत्परता के साथ पुलिस प्रशासन अपना कार्य करे। परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों पर लम्बे समय तक शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाते हैं उन क्षेत्रों का इनपुट विभिन्न माध्यमों से निरंतर लेते रहें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रामनवमी महोत्सव की परंपराओं का विशेष ध्यान रखें, परंपराओं के अनुरूप हो रहे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो यह सुनिश्चित कराएं। परंपराओं से हटकर अगर किसी प्रकार के नए तरीके के जुलूस अथवा शोभायात्रा निकलती है ,जो विधि-व्यवस्था के संधारण में चुनौती बनती है वैसे आयोजनों पर अविलंब रोक लगाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक दूसरे समुदायों के बीच किसी भी हाल में कोई झड़प या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दहशतगर्तों पर सख्ती नजर रखी जाए। राज्य के भीतर रामनवमी महोत्सव के दौरान आपसी भाईचारा, अमन-चैन, प्रेम-सौहार्द बरकरार रहे यह सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई करने और आम जनमानस तक सकारात्मक संदेश प्रेषित करने की व्यवस्था रखें।

Read More

रामनवमी को लेकर पेटरवार पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर ; अशोक राम पेटरवार : पेटरवार रामनवमी पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पेटरवार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया। फ्लैग मार्च पेटरवार थाना से निकलकर कसमार रोड,मस्जिद ,गागी हॉट, मठ टोला,केवट मल्लाह,न्यू बस स्टैंड से वापस तेनु चौक से होते हुए पेटरवार थाना पहुंची। अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहां क ड्रोन कैमरा और कैमरा की नजर से रखी जाएगी ।चेतावनी दी कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि निर्भीक होकर चैतीदर्गा पूजा और रामनवमी शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएं, पुलिस हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।

Read More
Back To Top