Anil Kumar

किशोरियों को विवाह पूर्व परामर्श को ले जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम आयोजित

दो दिवसीय परामर्श कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर किशोरियों को किया गया जागरूक उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानु‌सार चास अनुमंडल के चास ग्रामीण परियोजना अंतर्गत चिन्हित किशोरियों के बीच “सखी वन स्टॉप सेंटर” सभागार में विवाह पूर्व परामर्श को लेकर जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। दूसरे दिन आयोजित जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार एवं समर्थन, जाति आधारित हिंसा भेदभाव और हिंसा, व्यक्तिगत सुरक्षा एवं संरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, एचआइवी/एड्स, विवाह पूर्व जागरूकता एवं महिलाओं के संवैधानिक और व्यक्तिगत अधिकार के संबंध में क्रमवार बताया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ० रेणु भारती, एडवोकेर प्रिती (सीडब्ल्यूसी सदस्य), श्री शंकर रवानी (अध्यक्ष), श्रीमती सभ्यता पुष्पु (म.प.), श्रीमती मीरा लकड़ा थाना प्रभारी महिला थाना बी० एस० सिटी, श्रीमती सुषमा कुमारी (मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता), श्रीमती नीरा सिंह (परामर्शदाता आइसीटीसी) तथा मो० रजी अहमद (सीडब्ल्यूसी सदस्य) शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले किशोरियों में अनिता कुमारी, काजल कुमारी, संजु कुमारी, सुधा कुमारी, अंजु कुमारी, नीलम कुमारी, सविता कुमारी, अंजना सुलेखा, सजियाल परवीन, अलीशा परवीन, शायरा बानों आदि रहें। जानकारी हो कि, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत परियोजनाओं के चिन्हित किशोरियों को बेरमो प्रखंड सभागार में जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Read More

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कैंप का आयोजन।

नाई ट्रेड के शिल्पकारों को स्कीम से जोड़ने की है योजना। कसमार बोकारो: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना अन्तर्गत नाई ट्रेड में आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष अभियान के तहत आज बोकारो जिला उद्योग केंद्र द्वारा खैराचातर पंचायत भवनमें कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 87 नाई कारीगरों का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे ऑनलाइन के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना में नामांकन कराया जाएगा।इस दौरान पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना से आच्छादित करने से शिल्पकारों को काफी फायदा होगा। सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार द्वारा नाई ट्रेड के शिल्पकारों को योजनाबद्ध तरीके से पीएम विश्वकर्मा योजना से लिंकेज कराने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड बोकारो के डीईसी किशोर रजक ने बताया कि योजना के इस योजना से लाभुकों को स्किल अपग्रेडेशन हेतु 5 से 7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग के साथ 500 रु. प्रति दिन का ट्रेनिंग स्टाइपेंड दिया जाएगा। साथ ही टूलकिट इंसेंटिव के तहत 15,000 रु. औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए, योग्य आवेदकों को कोलैटर नन-फ्री लोन, उत्पादों और सेवाओं का ऑनलाइन मार्केटिंग एवं ट्रेड फेयर में भाग लेने का अवसर मिल पाएगा। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के प्रखंड समन्वयक नरेंद्र शेखर, सहयोगिनी की प्रतिमा सिंह, रवि कुमार राय, विवेक जायसवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे

Read More

इको क्लब आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के द्वारा जागरूकता रैली संपन्न

कसमार बोकारो। पी एम श्री एस एस +2 उच्च विद्यालय कसमार में ईको क्लब एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम संबंधी जागरुकता अभियान के तहत प्रार्थना सभा किया गया साथ ही इस मुद्दे पर विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी,ईको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, दामोदर सदन समन्वयक रामबाबू शुक्ल समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से उपस्थित छात्र – छात्राओं को अवगत कराया एवं इसके रोकथाम हेतु विविध सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ शुरुआत में अच्छे लगते हैं, लेकिन इसका दूरगामी असर बहुत बुरा होता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र – छात्राओं ने रैली निकाल कर मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से जनमानस को अवगत करवाया गया। विद्यालय के ईको क्लब के सौजन्य से इस अवसर पर प्रार्थना सभा स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा प्रसाद प्रजापति, प्राचार्य फारुक अंसारी,ईको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नजरूल इस्लाम, शिक्षक अमित कुमार एवं एस एम सी के अध्यक्ष विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने विद्यालय को हरा-भरा रखने एवं हरित विद्यालय बनाने का भी संकल्प लिया। इसके बाद आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य,मुख्य अतिथि समेत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने औषधीय पौधे लगाकर विद्यालय बागवानी की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर सीमा ठाकुर,सुमन कुमारी, कैलाश कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा,सुभय कुमार चक्रवर्ती, जितेन्द्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी,सन्नी शरन,सुनीता मुखर्जी, अजय कुमार दुबे,सुभाष चन्द्र ठाकुर, गोबिंद नायक, नितेश कुमार प्रजापति, मेहताब खातून,अब्दुस सलाम, प्रेम कुमार, प्रगति मुखर्जी,साक्षी प्रजापति, सुमित, दीपक, विक्रम,शिवम्,लवली, भूमि आदि उपस्थित थे

Read More

महुआ चुनने गई महिला क वज्रपात से हुई मौत,पति झुलसा ।

बेरमो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के खर्चाबेड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय अनिता देवी की बुधवार को वज्रपात से मौत हो गई। वह अपने पति लालजी मांझी और बच्चों के साथ महुआ चुनने जंगल गयी थीं। इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय गर्जन से बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना के बाद ग्रामीणों ने चुटे पंचायत के मुखिया रियाज अंसारी को सूचना दिया , और एम्बुलेंस से घायल अनिता देवी को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय अनिता देवी के पति और एक बेटी भी मौके पर मौजूद थे, जिन्हें हल्का झुलस लगा है लेकिन वे सुरक्षित हैं।अनिता देवी अपने पीछे 5 बेटियां और 3 बेटे को छोड़ गई हैं। घटना की सूचना पाकर गोमिया थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया। गांव में मातम का माहौल है।

Read More

टरवार कृषि विज्ञान केंद्र में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया औचक निरीक्षण

केवीके द्वारा दी जा रही तकनीकी के प्रसार का ही प्रभाव है कि उन्नत तकनीकी आज गांव के किसानों तक पहुंच रही हैं: पेटरवार : पेटरवार प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार बोकारो में आज दिन बुधवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अनिल कुमार ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को अंग वस्त्र एव मेमोरेंडम देकर स्वागत किया। निरीक्षण के क्रम पर वैज्ञानिक अनिल कुमार ने सांसद महोदय को कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार बोकारो के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके उपरांत माननीय सांसद के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित विभिन्न यूनिटों जैसे ईख, ड्रैगन, फ्रूट, स्वीट कॉर्न , आम बागवानी, वर्मी कंपोस्ट के साथ-साथ कृषि यंत्र से संबंधित जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों को देखते हुए सांसद के द्वारा बताया गया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक कार्य करें। उन्होंने कहा कि केवीके द्वारा दी जा रही तकनीकी के प्रसार का ही प्रभाव है कि उन्नत तकनीकी आज गांव के किसानों तक पहुंच रही है। किसान परंपरागत खेती-बाड़ी से निकलकर वैज्ञानिकता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बेराजगार किसान युवक-युवतियां आदि उद्यानिकी, डेयरी व्यवसाय, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन से लेकर मछली पालन की ओर उन्मुख हुए हैं। किसानों में जैविक खेती की ओर भी रूझान देखा जा रहा है। जिससे किसान ज्यादा लाभांवित हो सकें। सांसद महोदय ने कहा कि केवीके के काम और योजनाओं को अधिक प्रभावी ढ़ग से लागू करवाने में वर्तमान केंद्र सरकार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वंय केवीके के कार्यों को अधिक गतिशील बनाने में व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेने के कारण आज ये केंद्र अनेकों कार्यों को संपादित कर रहे हैं। इस मौके पर रितेश कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, संटू सिंह राजू सिन्हा, पिंटू महतो एवं कृषि विज्ञान केंद्र के सुनील पांडे, रश्मि कलडुलना ,मो.जुनैद आलम, अभय सिंह, दुर्गा महतो,रूपलाल मरांडी आदि मौजूद थे।

Read More

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजन

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। इस बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, स्कूलों की आधारभूत संरचना, शिक्षक प्रशिक्षण एवं छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों की स्थिति की जानकारी दी। अधिकारियों ने एफ एल,एन, ज्ञान सेतु कार्यक्रम यु ,डी,आई एस ई प्लस प्रमाणन पी,एमपोषण योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास ने शिक्षकों को नवाचार अपनाने और डिजिटल तकनीक के उपयोग पर बल दिया। जिससे बच्चों की शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाया जा सके। साथ ही, विद्यालयों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं मिशन लाइफ के तहत ईको क्लब को सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने शैक्षिक सुधार की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और प्रशासन से आवश्यक संसाधनों की मांग रखी। बैठक के अंत में अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को आश्वासन दिया कि विद्यालयों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।गोष्ठी में अंचल अधिकारी अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

Read More

180 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का‌ किया गया वितरण

पेटरवार : पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार के द्वारा बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कुल 180 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण सीडीपीओ चंदा रानी के द्वारा किया गया। इस दौरान सीडीपीओ चंदा रानी ने कहा कि बदलते तकनीकी युग मे डिजिटली जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से सेविकाएं पोषण ट्रैकर व सरकार द्वारा निर्देशित अन्य ऑनलाइन कार्यो को सुगमता के साथ करे सके। उन्होंने बताया कि शेष छुटे सेविकाओं को तिथि निर्धारित कर जल्द वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी, आरजू प्रवीण, मुनि कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही।

Read More

अतर्राज्यीय स्वर्ण दूकान सेंधमारों को पुलिस ने दबोचा, चार गए जेल, मास्टरमाइंड फरार

अतर्राज्यीय गिरोह ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर शटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर करता था चोरी बोकारो . बालिडीह पुलिस ने अंर्तराजीय स्वर्ण दुकान सेंधमरों की गिरोह के चार सदस्यों को चास से दबोच कर उनको जेल फार्वड कर दिया है। बुधवार को बालिडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बालिडीह थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दिनाक 08.03.25 को बीरेंद्र स्वर्णकार पे० बसंत स्वर्णकार, सा० बालीडीह थाना, बालीडीह जिला बोकारो के द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया कि दिनाक 07.03.25 को इनके स्कूल बालीडीह, चंचली मार्केट स्थित विरेन्द्र ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे से संधमारी कर दुकान के अंदर से सोने-वादी के जेवरात के चोरी कर लिया गया तथा दुकान में लगा सीसीटपी कैमरा का डीवीआर ईत्यादि साथ लेते चले गये। समर्पित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं० 89/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड के उदभेदन एवं सलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपा (मु०), बोकारो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए गुणवता पूर्ण अनुसंधान कर इस काण्ड का उदभेदन करते हुए अतर्राज्यीय ज्वेलरी दुकान में पूरे भारतवर्ष में घुम घूम कर सटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। ये गैंग उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिला के कादर चौक थाना अन्तर्गत्त भोजपुर एवं धनोपूरा गांव के रहने वाले हैं। इस गैंग का मास्टर माईड नरेश, पिता जिया राम. ग्राम भोजपुर, थाना कादर चौक है। इसके उपर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी एव आर्म्स एक्ट के काण्ड दर्ज है, जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया है। इस गिरोह के द्वारा बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा गायत्री नगर में सुनील साब के बंद घर में माह जनवरी में एवं बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत माह दिसम्बर 2024 में सोना बांदी ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गैंग की मोडस ओपरेंडी के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि इस गैंग के द्वारा जिस शहर में चोरी की घटना करना रहता है वहां पर ये लोग भाड़े पर रूम लेकर रहते हैं तथा साईकिल से कुर्सी बेचने का बहाना कर दिन में रेकी करते हैं। जिस दुकान में ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है उसका रेकी कर रात में चोरी की घटना को अजाम देते हैं। इनके द्वारा चोरी के समय अपने साथ सेंधमारी का सभी सामान, लॉकर काटने हेतू इलेक्ट्रिक कटर मशीन, एवं शटर का बोल्ट काटने हेतु बोल्ट कटर, एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया। रात्री में चोरी के दौरान कुता भौकता है तो उसे मारने हेतू अपने साथ गुलेल एव कांच की गोली रखते हैं, जिससे कुता को मारते हैं। ये दुकान में अपना मुंह एवं हांथ में ग्लबस लगाकर घटना कारित करते हैं। साथ ही घटना के बाद अपने साथ सीसीटीभी का डीमीआर भी ले जाते हैं। ये गैंग वर्तमान में चास थाना अन्तर्गत आदर्श कॉलोनी चास के दुलाल दास के मकान में किराये पर रह रहा था तथा पूनः घटना कारित करने हेतू रेकी कर रहे थे। इस प्रकार काण्ड का उदमेदन करते हुए इस काण्ड में चोरी गये चांदी के जेवर को भी बरामद किया गया है। अन्य अभियक्तों के गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त में धर्मपाल, पे जय सिह, सा घनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, ब्रिजेश, पे स्व बिरबल, सा० धनूपुरा, थाना कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र, भीम सिंह, पे० हरदेव, सा-मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायूं, उप्र व राजेन्द्र, पे मुन्ना लाल, मोजपुर, थाना-कादर चौक, जिला-बदायू है। ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश क बदायू मे ही खपाते थे।ये गिरोह चोरी का माल उत्तर प्रदेश के बदायू में खपाते थे।

Read More

डुमरी विधायक ने बोकारो विधायक पर दर्ज कराई एफआईंआर

बोकारो | तीन अप्रैल को बोकारो में विस्थापित आंदोलन के मुद्दे नेपथ्य में हैं। मुद्दों  को छोड़ डुमरी विधायक और बोकारो विधायक आमने सामने हो गए हैं और मामला केस फौजदारी तक पहुंच गया है। दोनों पहेली बार सदन पहुंचे हैं।   डुमरी विधायक ने सिटी थाना में श्वेता सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें श्वेता सिंह के अलावा सेक्टर 12 निवासी मनीष कुमार सिंह और सेक्टर 3ई के मकान संख्या 605 निवासी राजीव  समेत कई लोगों को नामजद किया गया है।एफआईआर सोमवार रात दर्ज की गई। जयराम महतो ने आरोप लगाया कि श्वेता समर्थकों द्वारा उनके वाहन की नंबर प्लेट और “डुमरी विधायक” नेम प्लेट तोड़ दी गई। उन्होंने इसे एक जनप्रतिनिधि के लिए शर्मनाक आचरण बताया। उनका कहना है कि वे चाहते तो जवाब दे सकते थे, लेकिन संयम बरतते हुए मामला नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रेम के अंतिम संस्कार और घायलों की मदद में व्यस्त रहने के कारण एफआईआर दर्ज कराने में विलंब हुआ। विधायक पर हमले का आरोप, FIR में विस्तार से दी जानकारी जयराम महतो ने एफआईआर में बताया कि वह 3 अप्रैल को रांची में विधानसभा की समिति की बैठक में भाग लेने गए थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर सीआईएसएफ द्वारा लाठीचार्ज किया गया है, जिसमें प्रेम नामक युवक की मौत हो गई। इसके बाद वे बोकारो पहुंचे और बीजीएच में घायल युवक के परिजनों से मिले। शाम 6:45 बजे जब वे एडीएम बिल्डिंग के पास धरना दे रहे युवाओं से मिलने गए, तो वहां मौजूद श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। कहा गया कि वे बोकारो के विधायक नहीं हैं, यहां से निकल जाएं नहीं तो जान से मार दिए जाएंगे। श्वेता सिंह का पलटवार: ‘बचकानी हरकतें कर रहे हैं जयराम’ बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जयराम महतो के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जयराम महतो बोकारो में जो काम करने आए थे, उन्होंने वही किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो जयराम ने प्रबंधन के पक्ष में उनके आंदोलन को कमजोर किया, फिर शहर में आगजनी और उपद्रव कराया। अब एफआईआर दर्ज कर उनकी ‘बचकानी हरकतें’ सामने आ रही हैं। श्वेता सिंह का मानना है कि जयराम का मकसद विस्थापितों के आंदोलन को कमजोर करना है।

Read More

दो विधायक के वर्चस्व की लड़ाई ने विस्थापित आंदोलन को किया बर्बाद – इमाम सफी

कसमार बोकारो : 03 अप्रैल को अपरेंटिस प्रशिक्षित संघ के छात्रों ने बोकारो स्टील प्लांट के एडीएम विल्डिंग के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिससे प्रेम कुमार महतो की मृत्यु हो गई और कई छात्र को गंभीर चोट आई जिसका बीजीएच में इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक स्वेता सिंह पहुंची और कुछ समय बाद डुमरी विधायक भी पहुंचा जिसके बाद दोनों विधायकों के समर्थक आपस में उलझ पड़े और देखते ही देखते विस्थापित आंदोलन दिशाहीन हो गया। दोनों विधायक की जुबानी जंग शुरू हो गई। 04 को बोकारो पुरी तरह बंद रहा वार्ता के लिए कई विधायक डीसी कार्यालय पहुंचे वहां भी विधायक स्वेता सिंह और जयराम महतो के समर्थक लड़ने लगे जिससे विस्थापित आंदोलन की कमजोरी उजागर कर दिया जिससे वार्ता असफल हो गया। देर शाम धारा 163 लगाकर आंदोलन को कुचलने का काम किया गया। दोनों विधायकों के जुबानी जंग तेज हो गया जिससे आन्दोलन पुरी तरह दिशाहीन हो गया। इसी कमजोरी को भांपते हुए सांसद ढूल्लू महतो ने पीड़ित परिवार, आन्दोलनकारी से बिना कोई बात किए आनन-फानन में शहीद प्रेम कुमार महतो के गार्जियन को पांच लाख रुपया की चेक, अस्थाई नोकरी, 20 डिसमिल जमीन मुआवजा की आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करवा दिया| दुसरे दिन सेल प्रबंधन के शिकायत पर लगभग 400 अज्ञात आन्दोलनकारी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जो आंदोलन को हमेशा के लिए कुचलने की कोशिश है। सबसे आश्चर्य की बात है कि आन्दोलन में लगातार बयानबाजी करने वाले विधायक, सांसद पर कोई केस दर्ज नहीं किया जाता है।एक विस्थापित की बेटा मारा गया लेकिन दोषी सेल प्रबंधन और सीआईएसएफ के जवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एशिया का सबसे बड़ा इस्पात कारखाना आज जमीन देने वाले को नौकरी मांगने पर मौत बांट रहा है। जो बहुत ही पीड़ादायक और असहनीय होता जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार इसका तमाशा देख रहे हैं। समय रहते सरकार इसका समाधान नहीं करते हैं तो जमीन मालिक और स्थानीय लोगों की बर्दाश्त की इंतहा पार कर गया है, कहीं ऐसा न हो कि आने वाले समय में बोकारो स्टील प्लांट इतिहास में दर्ज़ होकर रह जाएगा।

Read More
Back To Top