Anil Kumar

जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 08 से 22 अप्रैल तक

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण शपथ दिलाया बोकारो/ देश के सुनहरे भविष्य के लिए बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में वही बच्चे, युवा बेहतर मानव संसाधन के रूप में परिणत हो सके और देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यतानुसार सेवा दे सकें। इसी क्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 08 से 22 अप्रैल, 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं एवं लाभार्थियों को पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं विभिन्न केंद्रों पर प्रदर्शनी भी किया गया।  ज्ञातव्य हो कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किये जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस शामिल हैं, सभी समन्वय के साथ गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित करेंगें।कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें पोषण रथ रवाना किया जाना, साइकिल रैली, पोषण प्रदर्शनी आदि प्रमुख हैं। इसके साथ ही महिलाओं के गोद भराई का कार्यक्रम अन्नप्रासन कार्यक्रम, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु देखभाल और पोषण सुनिश्चित करने के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर विभिन्न गतिविधि/कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी माड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सामुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में राल आउट एवं बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने हेतु स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाना है।  

Read More

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की घोषित प्रतिवाद दिवस पर किया पुतला दहन

चंदनकियारी/ बोकारो. अमेरिकी साम्राज्यवाद समर्थित इसराइल द्वारा गाजा में जघन्य कुकृत्य नरसंहार के खिलाफ आक्रोश में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की घोषित प्रतिवाद दिवस पर चन्दनकियारी में मंगलवार को नेताजी चौक दुबेकाटा, बरमसिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प तथा इसराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोन का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने किया। इस दौरान कुमुद महतो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में करीब 11 हजार 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।अस्पतालों में फ्यूल खत्म हो गया है। मरीजों के लिए खाने और पानी की भी किल्लत है।बिजली बंद होने से मशीनें काम नहीं कर रही हैं। आईसीयू में मरीजों और इंक्यूबेटर में नवजात बच्चों की हालात नाजुक हो रही है। युद्ध की वजह से गाजा में अब तक 23 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागने पर विवश हुए। इन जघन्य कुकृत्य व नरसंहार की कड़ी शब्दों निन्दा करती हूं। मौके पर नुनीवाला उराव,असमा बिबी, हाबुलाल महतो, दक्षिण मंडल, हरिपद महतो, भरत किशोर मांझी, सिमरुद्दिन अंसारी,रामु महतो, मो. हबीब साह, पल्टु महतो, ढिलु महतो,भन्दु महतो आदि शामिल रहे.

Read More

ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में विकासोन्नमुखी, समावेशी और बेहतरीन प्रदर्शन किया

बोकारो, ईएसएल ने वित्त वर्ष 25 के समापन समारोह में प्रगति और लोगों को प्राथमिकता देने वाली पहलों के विकासोन्मुखी वर्ष का जश्न मनाया। जिसमें आकर्षक गतिविधियों और व्यवसाय, सामाजिक और कर्मचारी जुड़ाव क्षेत्रों में उपलब्धियों पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टूडियो घिबली की दुनिया से प्रेरित एक रचनात्मक रूप से गतिविधि ‘अपने नेता को जानें’ थी, जिसने मुस्कान, हँसी और कर्मचारियों और नेतृत्व के बीच एक गहरा संबंध स्थापित किया। एक प्रेरक AV प्रस्तुति भी पेश की गई, जिसमें वित्त वर्ष 25 के मील के पत्थर और महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया.समुदायों में परिवर्तनकारी बदलाव लाना वित्त वर्ष 25 में ईएसएल के सीएसआर प्रयासों ने सकारात्मक बदलाव किए हैं। सशक्तिकरण, कौशल निर्माण और आजीविका सृजन पर केंद्रित कई पहलों के माध्यम से 85,437 से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित किया है। ईएसएल ने अपनी प्रभावशाली सामाजिक पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की है।  स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 2,784 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया, जिससे उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता और सामुदायिक नेतृत्व मिला। इसके साथ ही, 1,941 युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल में प्रशिक्षित किया गया, जिससे 74.56% की प्रभावशाली नौकरी प्लेसमेंट दर प्राप्त हुई। कंपनी ने उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 500 किसानों का भी समर्थन किया, जिसके परिणामस्वरूप 100% जुड़ाव दर हुई और कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, 50 युवा एथलीटों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जा रहा है, जो समग्र और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ईएसएल के पुरस्कार और प्रशंसा ईएसएल को वित्त वर्ष 2025 में गुणवत्ता, स्थिरता और समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से मान्यता मिली। कुछ प्रमुख मान्यताओं में ईएसएल को हैप्पीनेस एंड वेल-बीइंग अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना शामिल है, जिसे खुशहाल जगहों में से एक नामित किया गया है।  इसके प्रभावशाली सामुदायिक प्रयासों ने सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल पहल (कॉर्पोरेट) के लिए भारतीय सीएसआर पुरस्कार 2024 अर्जित किया, जबकि विविधता और समावेशन के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को सीआईआई एक्सीलेंस इन वूमेन इन एसटीईएम 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, ईएसएल ने 65 उद्योगों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए सीआईआई एनकॉन अवार्ड्स में दूसरा रनर-अप का स्थान हासिल किया। कंपनी की एचआर प्रथाओं को एचआर उत्कृष्टता के लिए मजबूत प्रतिबद्धता के लिए सीआईआई एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 16वें ईएलएससी लीडरशिप अवार्ड्स में, ईएसएल को आपूर्ति श्रृंखला में उत्कृष्ट परिवर्तन के लिए मान्यता दी गई, और इसने आईएमसी आरबीएनक्यूए ट्रस्ट द्वारा आयोजित एमक्यूएच सर्वश्रेष्ठ अभ्यास प्रतियोगिता 2024 में प्रतिष्ठित एमक्यूएच विजेता ट्रॉफी (विनिर्माण श्रेणी) जीती। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ग्वालियर के एबीवी-आईआईआईटीएम में आयोजित एनसीक्यूसी 2024 में 607 कंपनियों की 2,227 टीमों के बीच खड़े होकर प्रशंसा अर्जित की।  जुड़ाव और समावेश की संस्कृति का निर्माण ESL ने वित्त वर्ष 25 में कर्मचारियों के लिए आकर्षक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से एक जीवंत और समावेशी कार्यस्थल संस्कृति का पोषण करना जारी रखा। ESL वॉक-ए-थॉन में 300 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई और साथ ही स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा दिया गया। ESL T10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 ने वरिष्ठ नेतृत्व मैचों, पुरुषों और महिलाओं के फाइनल और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के लिए विशेष सम्मान के साथ उत्साह बढ़ाया। विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर, 500 से अधिक कर्मचारी जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आए। महिला परिषद ERG द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का उत्सव, इंटरैक्टिव गेम्स, सांस्कृतिक प्रदर्शन, प्रेरक संदेशों और कर्मचारी सम्मानों द्वारा चिह्नित किया गया था। सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ते हुए, संस्कृति ERG ने होली मिलन और ईद-ए-दावत जैसे उत्सव समारोहों की मेजबानी की, जिससे कर्मचारी एकता, उत्सव और विविधता की भावना में एक साथ आए। इसके अलावा, वेदांता ईएसएल के सीईओ  आशीष गुप्ता को उनकी समर्पित सेवा और नेतृत्व के लिए प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा हार्दिक धन्यवाद दिया गया। अपने संबोधन में, उन्होंने घरेलू युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने की वेदांता की अनूठी संस्कृति पर प्रकाश डाला – जो इसे अधिक पारंपरिक समूहों से अलग करती है। आजीवन सीखने के मूल्य पर जोर देते हुए, उन्होंने सभी को आज की तेजी से बदलती पेशेवर दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने कौशल को लगातार उन्नत करने के लिए प्रोत्साहित किया। ईएसएल जैसे गतिशील संगठन का नेतृत्व करने की अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं, उनसे सक्रिय, जिज्ञासु और भविष्य के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।  वित्त वर्ष 25 की उपलब्धियों पर बोलते हुए, ESL के डिप्टी सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, रवीश शर्मा ने कहा, “वित्त वर्ष 25 उद्देश्य, लोगों और दृढ़ता की शक्ति का प्रमाण था। प्रभावशाली सामाजिक पहलों को आगे बढ़ाने से लेकर एक संपन्न कार्यस्थल संस्कृति बनाने तक, हमें एक जिम्मेदार और समावेशी संगठन के रूप में हमने जो प्रगति की है, उस पर हमें गर्व है। जैसे-जैसे हम अपनी यात्रा जारी रखते हैं, हम मजबूत समुदायों के निर्माण, व्यक्तियों को सशक्त बनाने और एक ऐसे कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहाँ उत्कृष्टता और सहानुभूति साथ-साथ चलती है।” ESL जीवन को बदलने, समुदायों को ऊपर उठाने और परिचालन उत्कृष्टता और समावेशी विकास में उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने के अपने मिशन में प्रतिबद्ध है।  वेदांता ESL के बारे में:  झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ESL स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है। इसका 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) का ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है।  यह संयंत्र निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप कार्य करता है, तथा विश्वस्तरीय सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है।

Read More

जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई 

प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया जरूरी – निर्देश Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 46 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।  जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, सामान्य शाखा, जिला आपूर्ति, भूमि पर कब्जा, राजस्व, चास अंचल, आपूर्ति विभाग, विशेष प्रमंडल, लीड बैंक मैनेजर, अंचल कार्यालय चंदनकियारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More

एसएफसी बेरमो का गोदाम बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर बीडीओ ने की कार्रवाई उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) बेरमो का गोदाम जर्जर एवं असुरक्षित होने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वैक्लपिक व्यवस्था के तहत प्रखंड परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन में गोदाम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो की देख रेख में गोदाम में अनाज/खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में शिफ्ट किया गया। आगे से प्रखंड के आवंटित खाद्यान्न को बहुउद्देशीय भवन में ही सुरक्षित रख – रखाव किया जाएगा।

Read More

एम जी एम स्कूल में खेलो इंडिया महिला जूडो पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

एम जी एम स्कूल बोकारो में खेलो-इंडिया बोकारो सिटी वूमेंस जूडो लीग का आयोजन किया गया था जो की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,मिनिस्ट्री ऑफ़ स्पोर्ट्स के तत्वाधान में बोकारो जूडो संघ के द्वारा आयोजित की गई थी| इस खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में एम जी एम स्कूल के 16 महिला खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया था| स्कूल के जूडो प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी पदक विजेता महिला खिलाड़ियों का सम्मान स्कूल के प्रातः प्रार्थना सभा में स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया गया खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, चार रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर फिर से एक बार स्कूल का तथा बोकारो का नाम राज्य स्तर पर ऊंचा किया है| पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में साक्षी सिंह सोलंकी, प्रियदर्शनी सिंह, आयुषी सिंह, पीहू, अना शांडिल्य, स्नेहा कुमारी,दुर्गा टंडन,जेबा नाज,साक्षी श्रीवास्तव, आस्था पांडे,श्रेया रानी, सौम्या शेखर, सुरभि कुमारी, रिचा नंदा, सरोज कमल शामिल है| खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी  एवं सचिव परीक्षित तिवारी, एम जी एम स्कूल के प्राचार्य  फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, अकादमी इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों में राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार,मोहसिन राजा एवं वंदना कुमारी ने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं भेंट की|

Read More

नावाडीह के खुंटा में एप्रोच पथ को लेकर ग्रामीणों एवं एक पक्ष में हुआ विवाद

देर रात को डीसी – एसपी मौके पर पहुंचे, दोनों पक्षों से किया संवाद विवादित भूमि पर एसडीओ – एसडीपीओ बेरमो/बीडीओ – सीओ एवं आस – पास के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी/पुलिस बल मौजूद, स्थिति सामान्य बोकारो/ नावाडीह थाना अंतर्गत खुंटा मौजा में ग्रामीणों एवं एक पक्ष के 02 डेसिमल एप्रोच पथ को लेकर हुए विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही सोमवार देर रात स्वयं डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली।इससे पूर्व,एसडीओ- एसडीपीओ/बीडीओ -सीओ/थाना प्रभारी ने पंचायत समिति के सदस्यों, मुखिया आदि ने सुझ-बुझ से मामले को शांत कराया।मामले में एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।द्वय पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से मामले की विस्तृत जानकारी ली। विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। देर रात से ही मौके पर एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ एवं एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह समेत बीडीओ – सीओ एवं आसपास के थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद हैं। वर्तमान समय में पूरे क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।जानकारी हो कि, विवादित भूमि स्थल से किसी तरह से कोई झंडा उखाड़ा नहीं गया है और ना ही यह मामला रामनवमी पर्व से संबंधित है।पूरी स्थिति पर डीसी – एसपी स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाएं रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है।

Read More

झारखंड की शान बनी श्वेता कुमारी, विकसित भारत युवा संसद में द्वितीय स्थान पाकर गिरिडीह का नाम किया रोशन

गिरिडीह: विकसित भारत युवा सांसद 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की छात्रा श्वेता कुमारी का स्वागत शनिवार को महादेव तालाब रोड स्थित आवास पर पहुंचकर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने किया। इस मौके पर गुड्डू यादव ने श्वेता सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरव की बात है कि गिरिडीह जिला के साथ-साथ झारखंड का नाम हमारे मोहल्ले की बेटी ने किया है जो गर्व का विषय है। बताया गया कि गिरिडीह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की श्वेता स्वयं सेविका है। इस उपलब्धि पर गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल एनएसएस प्रभारी समेत राजनीतिक दलों के लोगों ने हर्ष जताया है। बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत युवा संसद के लिए श्वेता कुमारी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया या प्रतियोगिता 27 और 28 मार्च को रांची विधानसभा में आयोजित हुआ था।

Read More

रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन पूरी अलर्ट

कोडरमा जिले में आस्था के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस पर्व को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिर इत्यादि जगहों पर भगवा ध्वजा लहरता हुआ अद्भुत नजारा देखा गया, तो कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. जहां सुबह से शाम एक ही नाम, जय श्री राम ,जय श्री राम आवाज के साथ भगवा झंडा लेकर जुलूस निकाला गया। मान्यताओं के अनुसार, असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. इसी अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. इस दौरान डोमचांच प्रखंड के नवलशाही, ताराटांड़, बच्छेडीह, भीमेडीह अखाड़ा कमेटी के द्वारा रामनवमी के अवसर पर  संबंधित गांवों के विभिन्न गली-मोहल्ले आदि स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में ढोल बजा, भगवा झंडा, लाठी, भाला, फरसा तलवार इत्यादि लहराते हुए जय श्री राम, जय श्री राम के साथ भाग्य तरीके से झांकियां आकर्षक का केन्द्र बना रहा. कहीं कहीं जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा. भीमेडीह स्थित अखाड़ा परिसर में विभिन्न अखाङा कमिटी सदस्यों   की ओर एक से बढ कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाये गये। जिसकी अध्यक्षता संतोष सिंह एवं मंटू साव जबकि संचालक महावीर राणा, एवं रविंद्र कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से  किया मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया बीना देवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबुन मोदी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश शर्मा, समाजसेवी सह जाने-माने व्यास  वासुदेव राणा, बनवारी राणा, रामस्वरूप सिंह नकुल यादव,  दशरथ यादव, पुनीत यादव, मनोज यादव, राजू सिंह, मुकेश राणा, शंभू यादव चरखु यादव, रामू साव, सुनील साव, दिलीप यादव, जमुना दास, मनोज ठाकुर, अर्जुन मोदी, जगु दास, नरेश ठाकुर, विजय यादव बालेश्वर दास, नारायण दास,खगेंद्र दास,राजू शर्मा, रामदेव सिंह, लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष व बच्चे अखाड़ा मेला एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार नेतृत्व में पुलिस बल कायम भूमिका रहा।

Read More

बोकारो जिले मे शांतिपूर्वक रामनवमी का त्योहार हुआ संपन्न

कंपोजिट कंट्रोल रूम में दिन भर डटे रही डीसी विजया जाधव – एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य पदाधिकारी, डीसी – एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ससमय जुलूस को रवाना कराया विधि व्यवस्था का किया मॉनिटरिंग, सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से भी जगह- जगह हो रही निगरानी बोकारो/ रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुबह से ही स्वयं डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। द्वय पदाधिकारियों ने सुबह से ही कंपोजिट कंट्रोल रूम का जायजा लेकर, जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीटीवी और उसका लाइव प्रसारण को देखा। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से हर गतिविधि की निगरानी करने का निर्देश दिया। डीसी – एसपी ने रविवार शाम चास एवं बीएससिटी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि – व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, कई स्थानों पर अखाड़ा समिति को ससमय जुलूस निकालने की अपील किया। डीसी – एसपी ने नया मोड़, माराफाड़ी के रितुडीह, सिवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल भी पहुंचे। वहां कुछ समय बैठ प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कितने जुलूस निकले और कितने राम मंदिर की ओर प्रस्थान किए इसकी जानकारी ली। फिर द्वय पदाधिकारी ने नया मोड़ होते हुए हरला थाना के बसंती मोड़, सेक्टर फोर, पत्थरकट्टा, राम मंदिर, चास धर्मशाला मोड़, चीरा – चास आदि क्षेत्रों का दौरा किया। द्वय पदाधिकारियों ने सीसीटीवी (तीसरी आंख) के माध्यम से चास, जरीडीह, नावाडीह,चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, कसमार,गोमिया, चंदनकियारी क्षेत्रों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराया है। जिसकी निगरानी कंपोजिट कंट्रोल रूम से नियमित की जा रही है। साथ ही कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More
Back To Top