
चास थाना में नवनियुक्त प्रथम महिला थाना प्रभारी से मिलकर आठ महत्वपूर्ण विषयों पर मांग पत्र सौपा
चास:- नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल अभय कुमार मुन्ना के साथ आज चास थाना में नवनियुक्त प्रथम महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी से मिलकर उन्हें आठ महत्वपूर्ण विषयों पर मांग पत्र देते हुए वार्ता किया. प्रतिनिधिमंडल ने चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थान के पास विद्यालय अवकाश के समय पुलिस पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करने, वरिष्ठ नागरिकगण जिनके परिवार के सदस्य शहर से बाहर रहते हैं उनकी जान माल एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने, महाबीर चौक, धर्मशाला मोड, जोधाडीह मोड, तेलीडीह मोड़ एवं चेक पोस्ट में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने, चेक पोस्ट सब्जी मार्केट एवं जोधाडीह मोड़ सब्जी मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम एवं भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने, चास थाना क्षेत्र में अवैद्य ढंग से रहनेवाले घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने, नशाखोरी गिरोह के ऊपर कठोर कार्रवाई करने, एवं चास थाना के शांति समिति सदस्यगण का नियमित मासिक बैठक एवं क्षेत्र के क़ानून व्यवस्था बनाने रखने में सहयोग देना सुनिश्चित करने की मुद्दा रखा. नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य बाल कृष्ण मुरारी ने कहा कि चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट, जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट में पॉकेटमार गिरोह का अड्डा बन गया है. वहां नित्य दिन मोबाइल एवं पर्स का पॉकेटमारी, महिलाओं का चैन छिनतई किया जाता है. आम जनता केस मुकदमा से होने वाले परेशानी के कारण थाना में अपना शिकायत दर्ज नहीं करती है. इसके रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखने की आवश्यकता है. नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने कहा कि चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट, तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड, महावीर चौक एवं जोधाडीह मोड़ में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह जाम रहती है. ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी केवल दो पहिया वाहन के हेलमेट चेकिंग एवं उनका जुर्माना लेने में व्यस्त रहते हैं. पूरे क्षेत्र में यत्र तत्र वाहन पार्किंग रहने का कारण आम जनता को बहुत परेशानी होती है.नागरिक कल्याण मंच के संरक्षक मल्लिक प्रसाद यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकगण की सुरक्षा के लिए चास में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की आवश्यकता है. निजी काम से घर में ताला लगाकर बाहर जाने पर ताला तोड़कर चोरी करने की घटना से हमेशा दहशत बना रहता है. बुजुर्ग दंपति चोरी छिनतई से हमेशा भयभीत रहते हैं. इसके लिए थाना की पेट्रोलिंग दल का केवल मेंन रोड पर ही नही बल्कि सभी मोहल्ले में गस्ती करना बहुत ही आवश्यक है. चास थाना प्रभारी श्रीमती सुषमा कुमारी ने कहा कि मैं अभी नई-नई चास थाना में पदस्थापित हुई हूं. मैं सघन रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण एवं वस्तु स्थिति से अवगत होने का काम कर रही हूं. चास की जनता बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के साथ वर्षो से रहते आ रहे हैं. मेरी पूरी कोशिश होगी कि अपने क्षेत्र के सामाजिक, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लिए सशक्त भूमिका निभा सकू. चास थाना क्षेत्र के सभी लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखती हूँ. क्षेत्र की जनता चौबीस घंटे किसी भी तरह की समस्या को लेकर मुझसे सीधे मिल सकती है. नगर विकास समिति के द्वारा दिए गए सभी आठ मुद्दों पर मेरे द्वारा सटीक एवं कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा. नगर विकास समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने कहा कि एक सामाजिक संगठन का दायित्व निर्वहन करने के लिए जो भी आवश्यकता होगी वह सहयोग नगर विकास समिति के द्वारा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के साथ किया जाएगा. आज के प्रतिनिधिमंडल में नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य बालकृष्ण कुमार मुरारी, विक्रम महतो, सुबोध कुमार सिंह, करमचंद गोप, लालमुनी देवी, शिवकुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर सिंह, अतीश कुमार सिंह, मलिक प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार,आशीष महतो,जितेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल हुए.