. चोरी का प्रयास नाकाम, नकाबपोश बदमाशों से दहशत में परिवार

बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास संख्या 66/A में सोमवार देर रात एक चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। घर में रहने वाली रंजू देवी ने बताया कि रात लगभग 2:30 बजे उन्हें मकान के पीछे कुछ लोगों की बातचीत की आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर उन्होंने अपनी भाभी को फोन कर छत से देखने को कहा। छत से देखने पर पाया गया कि 6-7 नकाबपोश व्यक्ति वहां मौजूद थे, जिनमें से कुछ के हाथों में बड़े पत्थर थे। रंजू देवी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे हमला करने की योजना बना रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए शराब की बोतलें और ग्रिल कटर बरामद हुए हैं। रंजू देवी ने बताया कि उनका परिवार वर्तमान में दहशत में  है, और वह इस घटना से काफी डरे हुए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में जानलेवा हमला हो सकता है, क्योंकि इस इलाके में वे अकेले रहते हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस से गश्त बढ़ाने की अपील की है। घटना के समय दो लोग सफेद कपड़ों में पैंट-शर्ट पहने हुए थे, जबकि अन्य ने डर के कारण भागने से पहले कुछ हलचल की थी।

Read More

हेमलाल हत्याकांड: मीडिया और विधायक की तत्परता से हुई गिरफ्तारी

बोकारो: डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि हेमलाल हत्याकांड में त्वरित गिरफ्तारी मीडिया और उनकी तत्परता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि घटना की रात एक बजे वे जाग रहे थे और उसी समय घटनास्थल की लाइव तस्वीरें साझा की गईं। मीडिया ने इसे प्राथमिकता दी जिससे प्रशासन हरकत में आया। विधायक महतो ने कहा कि कुछ लोगों को पुलिस पूर्वाग्रह के आधार पर मामले में फंसा रही है, जबकि असली दोषियों को पकड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ से बात कर निष्पक्ष जांच और विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राज्य में ऐसी अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया जिनमें अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महतो ने इस केस में हुई प्रगति का श्रेय मीडिया और स्वयं को देते हुए कहा कि बाहरी अपराधी बोकारो के बारिडीह जंगल को सुरक्षित ठिकाना मानकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो चिंताजनक है। विधायक ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में क्षेत्र में एक युवती की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि सभी मामलों में निष्पक्षता और तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए ताकि जनता का विश्वास कायम रह सके। विधायक की इस पहल को जनता और सामाजिक संगठनों से सराहना मिल रही है।

Read More

आसमानी बिजली की चपेट में आने से गोमिया में दो की मौत|

गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आसमानी बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 वर्षीय) एवं जीतन मांझी (55 वर्षीय) की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहाँ गया हुआ  था। मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में  बैठकर दोनों बातें कर रहे थे। बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ  अचानक बारिश होने लगी। इसी दरम्यान दोनों आसमानी बिजली के चपेट में आ गए। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है। सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी।

Read More

खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर , बस में सवार पाँच व्यक्ति घायल

चास : खड़ी ट्रेलर को चलती बस की टक्कर में बस में सवार पाँच सवारी घायल हो गए। सभी घायलों को पिण्ड्राजोरा पुलिस ने एम्बुलेंस के सहारे सदर अस्पताल में भर्ती काराया । पाँच में से आठ साल की एक बच्ची सहित एक अन्य व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । अन्य तीन घायलों की स्थिति समान्य बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या नामक बस मंगलवार को किरीबुरु से बोकारो आ रही थी। इसी क्रम में एन 32 मोदक पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को बस ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचुर हो गया । चालक के पिछला सीट पर बैठे बाबा पोती दब गए । काफी जद्दोजहाद के बाद पुलिस दोनों को सकुशल निकालने में सफल हुई । घायलों में से भलुआ टाँड़ थाना खेलारी राँची निवासी 26 वर्षिय सोनु कुमार, अजय कुमार पोद्दार उम्र लगभग 42 वर्ष पिता राधा कृष्ण पोद्दार पता शिव शक्ति कॉलोनी चास, सेनातन जैन ( 38 )पिता शिव शंकर जैन पता सेक्टर 12 A क्वाटर नम्बर 11 38, मानकुम मुर्मू (40) पति रंजित मुर्मू ( कुर्मी डीह ) बालीडीह बोकारो एवं झानु कुमारी उम्र लगभग 08 वर्ष जो कुर्मीडीह बोकारो शामिल हैं। पुलिस घटना के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने पर लगी हुई है।

Read More

बी एस एल के डी एन डब्ल्यू विभाग के ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए बूम लिफ्टर का प्रयोग

बोकारो। को बी एस एल के डी एन डब्ल्यू विभाग के 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए नई टेक्नोलॉजी पर आधारित  बूम लिफ्टर का पहली बार प्रयोग किया गया. 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए बहुत अधिक ऊँचाई पर अनुरक्षण का कार्य किया जाता है जहाँ  सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है.बूम लिफ्टर के प्रयोग से  132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को काफी  सुरक्षित तरीके से इष्टतम समय में पूरा किया गया तथा अब भविष्य में भी इसकी मदद से अनुरक्षण के कार्य में मदद मिलेगी.महाप्रबंधक (डी एन डब्ल्यू) दिलीप कुमार गोंड के मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक(डी एन डब्ल्यू) भाष्कर चंद्र शाल , सहायक महाप्रबंधक (डी एन डब्ल्यू)  अनिल कुमार हेमब्रम , कनीय प्रबंधक एस आर रजक, सीनियर ऑपरेटिव पंकज कुमार के टीम के द्वारा ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को सुचारु और  सुरक्षित तरीके से किया गया.

Read More

खुदीबेड़ा मौजा में चला बुल्डोजर, किसी को मोहल्लत पर नहीं तोड़ने वाली पर बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया

कसमार। बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण-मजबुतिकरण पथ निर्माण के तहत अधिग्रहित भूमि एवं संरचनाओं का मुआवजा भुगतान लेने के बावजूद संरचनाओं को हटाये नहीं जाने पर शुक्रवार को खुदीबेड़ा मौजा में  मजिस्टेट कि मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला। जिसके तहत बुल्डोजर चलाकर संरचनाओं को हटाया गया। खुदीबेड़ा मौजा  के प्रयाग महतो के घर तक बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कुछ पंचाटियों को स्वयं से संरचनाओं को हटाने का समय सीमा दिया गया था लेकिन समय पर नहीं हटाने पर आज बुलडोजर से हटाया गया  कुछ पंचाटियों की संरचनाओं को बुल्डोजर चलाकर हटाया गया। जिन पंचाटियों को किसी कारणवश एक दो दिन पूर्व नोटिस मिला है उन्हें एक सप्ताह की मोहल्लत दी गई। बता दें कि खुदीबेड़ा मौजा में पंचाटि प्रयाग महतो, पदमी देवी, भेखन राम महतो, सुभाष कुमार महतो, छोटू राम महतो, प्रयाग महतो, राजेंद्र महतो, जागेश्वर महतो, अजीत कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो,  खगेंद्र नाथ महतो, अमित कुमार महतो, लाल मोहन गंझू, अखिलेश्वर महतो, भोलानाथ महतो, मुकुंद महतो, वासुदेव महतो, गोवर्धन महतो, नंदलाल महतो, नकुल महतो, सुरेश कुमार महतो, हीरालाल कुमार महतो, बुधन राम महतो, ज्वाला देवी, हृदय करमाली, छोटा महतो, शांति देवी, चंदन गोस्वामी, उदय गोस्वामी एवं अधीर चंद चक्रवर्ती  के संरचनाओं को अधिग्रहित किया गया है। इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनिय अभियंता राजीव रंजन एवं , कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, एस आई मो मोजविल, भू-अर्जन कार्यालय के शरत कुमार, राजस्वकर्मी जमील अहमद, गंगा कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र पांडेय, गुड्डू पाठक, विकास तिवारी, जैप जवान, चौकीदार आदि मौजूद थे।‌सड़क निर्माण परियोजना में अधिग्रहित भूमि एवं संरचनाओं के हितबद्ध पंचाटियों को शत-प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया जा चुका है बावजूद अपनी संरचनाओं को हटाये नहीं जाने पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है।‌ ताकि ससमय महत्वकांक्षी परियोजना को पूर्ण किया जा सके।

Read More

चास थाना में नवनियुक्त प्रथम महिला थाना प्रभारी से मिलकर आठ महत्वपूर्ण विषयों पर मांग पत्र सौपा

चास:- नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल अभय कुमार मुन्ना के साथ आज चास थाना में नवनियुक्त प्रथम महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी से मिलकर उन्हें आठ महत्वपूर्ण विषयों पर मांग पत्र देते हुए वार्ता किया. प्रतिनिधिमंडल ने चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थान के पास विद्यालय अवकाश के समय पुलिस पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करने, वरिष्ठ नागरिकगण जिनके परिवार के सदस्य शहर से बाहर रहते हैं उनकी जान माल एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने, महाबीर चौक, धर्मशाला मोड, जोधाडीह मोड, तेलीडीह मोड़ एवं चेक पोस्ट में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने, चेक पोस्ट सब्जी मार्केट एवं जोधाडीह मोड़ सब्जी मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम एवं भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी, पॉकेटमारी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने, चास थाना क्षेत्र में अवैद्य ढंग से रहनेवाले घुसपैठियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने, नशाखोरी गिरोह के ऊपर कठोर कार्रवाई करने, एवं चास थाना के शांति समिति सदस्यगण का नियमित मासिक बैठक एवं क्षेत्र के क़ानून व्यवस्था बनाने रखने में सहयोग देना सुनिश्चित करने की मुद्दा रखा. नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य बाल कृष्ण मुरारी ने कहा कि चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट, जोधाडीह मोड़ स्थित सब्जी मार्केट में पॉकेटमार गिरोह का अड्डा बन गया है. वहां नित्य दिन मोबाइल एवं पर्स का पॉकेटमारी, महिलाओं का चैन छिनतई किया जाता है. आम जनता केस मुकदमा से होने वाले परेशानी के कारण थाना में अपना शिकायत दर्ज नहीं करती है. इसके रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखने की आवश्यकता है. नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने कहा कि चास थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट, तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड, महावीर चौक एवं जोधाडीह मोड़ में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह जाम रहती है. ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी केवल दो पहिया वाहन के हेलमेट चेकिंग एवं उनका जुर्माना लेने में व्यस्त रहते हैं. पूरे क्षेत्र में यत्र तत्र वाहन पार्किंग रहने का कारण आम जनता को बहुत परेशानी होती है.नागरिक कल्याण मंच के संरक्षक मल्लिक प्रसाद यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकगण की सुरक्षा के लिए चास में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की आवश्यकता है. निजी काम से घर में ताला लगाकर बाहर जाने पर ताला तोड़कर चोरी करने की घटना से हमेशा दहशत बना रहता है. बुजुर्ग दंपति चोरी छिनतई से हमेशा भयभीत रहते हैं. इसके लिए थाना की पेट्रोलिंग दल का केवल मेंन रोड पर ही नही बल्कि सभी मोहल्ले में गस्ती करना बहुत ही आवश्यक है. चास थाना प्रभारी श्रीमती सुषमा कुमारी ने कहा कि मैं अभी नई-नई चास थाना में पदस्थापित हुई हूं. मैं सघन रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण एवं वस्तु स्थिति से अवगत होने का काम कर रही हूं. चास की जनता बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के साथ वर्षो से रहते आ रहे हैं. मेरी पूरी कोशिश होगी कि अपने क्षेत्र के सामाजिक, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लिए सशक्त भूमिका निभा सकू. चास थाना क्षेत्र के सभी लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखती हूँ. क्षेत्र की जनता चौबीस घंटे किसी भी तरह की समस्या को लेकर मुझसे सीधे मिल सकती है. नगर विकास समिति के द्वारा दिए गए सभी आठ मुद्दों पर मेरे द्वारा सटीक एवं कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा. नगर विकास समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने कहा कि एक सामाजिक संगठन का दायित्व निर्वहन करने के लिए जो भी आवश्यकता होगी वह सहयोग नगर विकास समिति के द्वारा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के साथ किया जाएगा. आज के प्रतिनिधिमंडल में नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य बालकृष्ण कुमार मुरारी, विक्रम महतो, सुबोध कुमार सिंह, करमचंद गोप, लालमुनी देवी, शिवकुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर सिंह, अतीश कुमार सिंह, मलिक प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार,आशीष महतो,जितेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल हुए.

Read More

चीरा चास में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

चास:- मंगलवार को अपर नगर आयुक्त  संजीव कुमार के नेतृत्व में चास नगर निगम कार्यालय द्वारा चीरा चास पाण्डेय पूल से लेकर कुंज विहार पूल तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत मुख्य सड़क के किनारों को चिन्हित करते हुए जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण पाया गया उनको अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया एवं 6500 रुपये की आर्थिक दण्ड वसूली गयी। अपर नगर आयुक्त द्वारा समस्त निगम वासियों से अपील की है कि जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा निगम के जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता एवं झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत नगर निगम कार्रवाई करने को बाध्य होगा और इसकी जवाबदेही स्वयं उनकी होगी।इस अभियान दल में सहायक नगर आयुक्त  जयपाल सिंह,  नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता,ए. टी. पी.,कनीय अभियंता, कार्यालय कर्मी, कर वसूलीकर्ता, पी. आई. यू. कर्मी, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, सफाई सुपरवाइजर, सफाई मित्र, गृह रक्षा बल के जवान एवं यातायात पुलिस शामिल थे ।

Read More

लाभुक को अबुआ आवास के लिए दिए घूस की राशि डीसी ने लौटवाया

लाभुक ने समाहरणालय में डीसी से मिल जताया आभार, बोकारो। पिछले दिनों चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में सुबेदार चौधरी नामक लाभुक ने अबुआ आवास स्वीकृति को लेकर चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत के रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी पर 20 हजार रूपए घूस देने का आरोप लगाया था, इस बाबत कई सक्ष्य भी डीसी के समक्ष प्रस्तुत किया था। जांच क्रम में मामला सही पाते हुए, डीसी ने संबंधित रोजगार सेवक को घूस के एवज में ली गई 20 हजार की राशि अविलंब वापस करने को कहा था। इसी मामले में राशि वापस मिलने के बाद मंगलवार को लाभुक सुबेदार चौधरी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष पहुंचें और डीसी के प्रति आभार जताया। उधर,डीसी ने मामले में संबंधित रोजगार सेवक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि आमजनों को किसी भी स्तर पर परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More

बोकारो उपायुक्त ने जरीडीह प्रखंड कार्यालय में किया जनता दरबार का आयोजन

जरीडीह :बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के अध्यक्षता में सोमवार को जरीडीह प्रखंड परिसर में जन समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के तमाम पदाधिकारी यथा उपायुक्त महोदया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी(uidai), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा प्रखंड एवं अंचल के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी, जनप्रतिनिधि में प्रखंड प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य गण तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रखंड के तमाम ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें पशुपालन के तहत पशुधन यथा बकरी, गाय, बत्तख चूजा का वितरण किया गया, पेंशन का आवेदन प्राप्त किया गया एवं विभिन्न विभागों के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा कल्याण विभाग से स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। आधार पंजीकरण-संशोधन किया गया, राजस्व विभाग से भूमि संबंधित कई तरह के विवादों का निपटारा इत्यादि कार्यक्रम किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 762 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 319 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। वही 203 परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। सोहनलाल आर्य महाविद्यालय में वित्तीय अनियमित और घोटाले की जांच का मांग – सोमवार को आयोजित जनता दरबार में विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने उपायुक्त को आवेदन देकर कल्याणपुर में संचालित सोहनलाल आर्य महाविद्यालय को मिल रही सरकारी अनुदान राशि के घोटाले पर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। दिए गए आवेदन में श्री महतो ने अनुदान राशि का घोटाला छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली शिक्षकों की बहाली में कमीशन के साथ-साथ कभी भी छात्र-छात्राओं को क्लास नहीं होने का आरोप लगाया है। श्री महतो ने कहा कि उक्त महाविद्यालय सिर्फ कागजों में ही चल रही है। धरातल पर इसकी स्थिति विपरीत है। इस विद्यालय का संचालन कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता दरबार के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग – गुप्तेश्वर मंडल आयोजित जनता दरबार में उपस्थित जेएलकेएम के नेता बांधडीह निवासी गुप्तेश्वर मंडल ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कर सरकार और जिला प्रशासन जनता को गुमराह कर रही है। जनता दरबार का आयोजन में हजारों की संख्या में दूर दराज से लोग आकर अपनी समस्याओं के अनुरूप आवेदन देते हैं। किंतु उनके द्वारा दिए गए आवेदनों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर जन समस्या का समाधान के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Read More
Back To Top