
बोकारो में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का आक्रोश मार्च
बोकारो में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन, आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह विरोध जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के खिलाफ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने धर्म और नाम पूछकर 27 निर्दोष सनातन धर्मावलंबियों की निर्मम हत्या कर दी थी।बजरंग दल की ओर से “सेवा, सुरक्षा, संस्कार” के उद्घोष के साथ बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। ‘इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से चौक गूंज उठा। इस दौरान पाकिस्तान सरकार और लश्कर प्रमुख के पुतले दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन के बाद बलिदान हुए सनातन धर्म के अनुयायियों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जहां दीप प्रज्वलन कर मौन रखा गया। विहिप और बजरंग दल के वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब सहनशीलता की नहीं, कार्रवाई की जरूरत है। जनता ने एक सुर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। यह विरोध प्रदर्शन आतंक के खिलाफ जनभावना का प्रतीक बन गया।