बोकारो में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का आक्रोश मार्च

बोकारो में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन, आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह विरोध जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के खिलाफ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने धर्म और नाम पूछकर 27 निर्दोष सनातन धर्मावलंबियों की निर्मम हत्या कर दी थी।बजरंग दल की ओर से “सेवा, सुरक्षा, संस्कार” के उद्घोष के साथ बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। ‘इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से चौक गूंज उठा। इस दौरान पाकिस्तान सरकार और लश्कर प्रमुख के पुतले दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन के बाद बलिदान हुए सनातन धर्म के अनुयायियों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जहां दीप प्रज्वलन कर मौन रखा गया। विहिप और बजरंग दल के वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब सहनशीलता की नहीं, कार्रवाई की जरूरत है। जनता ने एक सुर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। यह विरोध प्रदर्शन आतंक के खिलाफ जनभावना का प्रतीक बन गया।

Read More

आतंकियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार का बहिष्कार, मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता

बोकारो: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जश्न मनाने वाले, पाकिस्तान और आतंकवादियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार को सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने नौशान के परिवार से नाता तोड़ लिया है और उसके लिए कठोर दंड की मांग की है।मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुस्लिम समाज ने मुखिया कार्यालय में बैठक की और उसके बाद नौशाद के परिवार की समाजिक बहिष्कार का एलान किया। समाजसेवी मशकूर आलम सिद्धिकी ने कहा कि अब समाज के लोग नौशाद के परिवार से दूर रहेंगे और उसके सुख और दुख दोनों में शामिल नहीं होंगे। मुस्लिम समाज के लोगों कहा है कि सोशल मीडिया पर नौशाद ने देश विरोधी काम किया है। लोगों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं। किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।बुधवार को बालीडीह से मो. नौशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को बालीडीह पुलिस और एटीएस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों की टीम सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर नौशाद के आवास पहुंची। घर में रखे सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की। नौशाद के कमरे के अलावा सभी कमरों में रखी किताबों व अन्य कागजात की जांच की गयी। पुलिस कई किताबें और डिवाइस अपने साथ थाना लेकर भी गयी।

Read More

मिथिला अकैडमी  पब्लिक  स्कूल में मना 34 वां वार्षिक उत्सव ‘इंद्रधनुष’

मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/E में आज दिनांक 25 /4/25 दिन (शुक्रवार )को 34 वां वार्षिकको उत्सव इंद्रधनुष बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया ।यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आगाज गीता उपदेश से किया गया जिसमें बच्चों ने अध्याय 3 के कर्म योग के श्लोक को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।मुख्य अतिथि श्री बी के तिवारी डायरेक्टर इंचार्ज BSL( SAIL),  अध्यक्ष श्री हरि मोहन झा, सचिव प्रमोद कुमार झा, पेट्रोन प्रभात कुमार, नीरज चौधरी महासचिव मिथिला सांस्कृतिक परिषद ,प्राचार्य अशोक कुमार पाठक एवं गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समारोह के मुख्य आकर्षण रहे जिसमें भगवती वंदना ,माटी के रंग, कव्वाली ,वामण अवतार, पंचतत्व , लोक नृत्य एवं नन्हे बच्चों द्वारा राज कपूर के अविस्मरणीय यादों को नृत्य में पिरोकर प्रस्तुत किए साथ ही  विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार पाठक में स्वागत भाषण देकर सभी को विद्यालय की उपलब्धियोंसे  अवगत कराया।मुख्य अतिथि में कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनकी रचनात्मकता  इस बात का प्रमाण है कि हमारे आने वाली पीढ़ी न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि अपने मूल्यों और परंपराओं के प्रति भी जागरुक है। अध्यक्ष श्री हरि मोहन झा ने कहा कि वार्षिक उत्सव केवल उत्सव मनाने का दिन ही नहीं बल्कि अपनी उपलब्धियां का जश्न मनाने और भविष्य की ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा लेने का भी है। सचिव प्रमोद कुमार झा ने कहा कि प्रयास और अनुशासन हमें अस्वस्थ करते हैं जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए ।प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे और अपने माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाए।  मंच का संचालन आर्यन, संजीव, पीयूसी,सानिया एव एकता के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ यह दिन सभी के लिए प्रेरणा और उत्साह से भरा रहा ।वार्षिकोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि शिक्षा और संस्कार का भी परिचायक रहा ।यह दिन लंबे समय तक सभी के स्मृतियों में जीवित रहेगा।

Read More

विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराएं: एसडीओ

एसडीओ ने विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा-निर्देश गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ बैठक किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे समेत संबंधित विद्यालयों के अभिभावक, विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने क्रम वार विद्यालय प्रबंधनों से अभिभावकों से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस की जानकारी ली। फीस से प्राप्त राशि को विद्यालय किन मदों में और कितना खर्च कर रहा है। इसकी विस्तृत विवरणी विद्यालय प्रबंधन को समर्पित करने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रबंधन को री-एडमिशन, एनुअल चार्जेस, कंप्यूटर, खेलकूद से संबंधित ही कीट/स्टेशनरी खर्च बिजली खर्च आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा| अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए जारी पुस्तक एनसीआरटी से संबंधित हैं या नहीं। इसकी जानकारी ली, पुस्तक कहीं किसी एक बुक स्टोर में या विद्यालय में तो उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कम से कम पांच दुकानों में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी तरह, अभिभावकों को प्रति वर्ष बच्चों का स्कूल ड्रेस बदलने को लेकर दबाव नहीं देने को कहा। साथ ही,स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल ड्रेस किसी एक दुकान में नहीं बल्कि कई दुकानों में खरीदारी को उपलब्ध होगा। बैठक में बच्चों को विद्यालय आने – जाने में इस्तेमाल होने वाले स्कूल वाहन परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं करें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों के फिटनेस आदि का जांच का निर्देश दिया। इससे पूर्व, पदाधिकारियों ने दी पेंटा कोस्टल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 04, एमजीएम स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रतिवेदन के अनुसार फीस संरचना, पुस्तकों की सूची, ड्रेस इत्यादि की गहनता के साथ जांच किया। हर बिंदु पर विचार – विमर्श कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जानकारी हो कि, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास ने बुधवार को भी दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 चिन्मया विद्यालय सेक्टर 4 एवं सेंट जेवियर विद्यालय सेक्टर 1 के विद्यालय प्रबंधन, संबंधित विद्यालयों के अभिभावक एवं विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया था।

Read More

केरल में आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन के समर्थन में : यूनियन

चंदनकियारीकेरल की आशा कार्यकर्ताओं का विरोध सिर्फ़ उचित वेतन की लड़ाई नहीं है, बल्कि सम्मान और सामाजिक न्याय की मांग है। सरकार उनके अमूल्य योगदान को पहचाने और उनकी जायज मांगों को पूरा करे।केरल में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं का विरोध अब अपने 75 वें दिन में प्रवेश कर चुका है।कार्यकर्ता तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने डेरा डाले हुए हैं। अपने मानदेय में पर्याप्त वृद्धि की मांग कर रहे हैं।समुदाय के लिए उनकी अथक और निस्वार्थ सेवा के बावजूद, विशेष रूप से 2018 की विनाशकारी बाढ़ और अभूतपूर्व कोविड-19 महामारी के दौरान, कार्यकर्ता कभी भी परित्यक्त, उपेक्षित और अनसुना नहीं किया।कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते रहे। आशा कार्य समूह की स्थापना 2007 में सामुदायिक स्वास्थ्य पहलों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एकीकृत करने के उद्देश्य से की गई थी।‌आशा कार्यकर्ताओं की धरनें की समर्थन में शुक्रवार को झारखण्ड स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी यूनियन, बोकारो जिला कमिटी ने चंदनकियारी के बरमसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हाई स्कूल तक रैली कर रैली बैंक ऑफ बरमसिया के समीप सभा में तब्दील हो गया। सभा का अध्यक्षता तारा बनर्जी व संचालन नुनी वाला उरांव ने किया. वहीं तारा बनर्जी ने कहा कि केरल में आशा कार्यकर्ताओं की मांग जायज है।सरकार उनकी मांगों को अविलम्ब पुरा करें। केरल के साथ साथ पुरे देश भर में चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार एवं उनके प्रतिनिधि होंगे।इस मौके पर काबेरी देव, आशा मुण्डा, नियती देवी, संतोषी देवी, जबावाला लोहार, बेदना रजवार, अंजना देवी, पलासी देवी, बसंती देवी, प्रतिमा देवी, नुनीवाला कालिन्दी, बनोता महतो, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, झरना मुखर्जी, टुम्पा महतो, फुदुना देवी, बेदनी देवी, पद्मा वाला देवी, आदि शामिल शामिल रही.

Read More

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई

बोकारो।चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में लंका एवं आमाईनगर कलस्टर की मासिक बैठक बीटीटी कुमुद महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई। उसके उपरांत आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सहियाओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नारा लगाया लगाते हुए कहा कि (1) हमने ठाना है — मलेरिया मिटाना है (2) पानी ठहरेगा जहां— मच्छर पनपेगा वहां (3) मच्छरों से बचे —- मलेरिया से बचे (4) मच्छरों से बचे रहे—- हमारा परिवार (5) मलेरिया मुक्त हो– हमारा वतन (6) ओझा गुनी से बचे— झाड़ फूंक से बचे(7) डेंगू मच्छर— अदीस मच्छर (8) डेंगू का पहचान— लाल चमकते निशान (9) डी . डी . टी छिड़काव घर-घर में करवाएं। वहीं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया, मौके पर मुख्य रूप से मलेरिया विभाग के एसआई राजीव रंजन, प्रखंड प्रशिक्षण दल के बिटीटी कुमुद महतो, बापीलाल पांडेय ,एमपी डब्लू बिनोद मोदी, अशोक ओरांग, कालीदास दे, सुबोध रजवार, प्रकाश बाबू, सहिया काबेरी देवी, आशा मुंडा, नियति देवी, संतोषी देवी, जवाबाला लोहार, वेदनी रजवार, अंजना महतो, पलासी देवी, बसन्ती देवी , प्रतिमा देवी, नूनीबाला देवी, बिनता देवी, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, पदमाबाला देवी, फूदुना देवी, वेदनी देवी, सोनाली देवी, झरना मुखर्जी, तारा बनर्जी नूनीबाला ओरांग आदि मौजूद थे।

Read More

अखबार बेचकर बेटे को पढ़ाया, अब यूपीएससी में सफलता पाकर रच दिया इतिहास

बोकारो।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 के नतीजों में बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित तियाड़ा गांव के राजकुमार महतो ने 557वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति की मिसाल है।राजकुमार महतो एक साधारण लेकिन जुझारू परिवार से आते हैं। उनके पिता रामपद महतो कभी दर्जी का काम करते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाद में उन्होंने अखबार बेचने का कार्य शुरू किया। तमाम कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाने का सपना नहीं छोड़ा। राजकुमार की इस सफलता में उनके पिता का संघर्ष एक मजबूत आधार बना।राजकुमार ने अपनी प्रारंभिक से प्लस टू तक की पढ़ाई चास स्थित जीजीपीएस स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक और इग्नू से एमए की पढ़ाई पूरी की। सिविल सेवा में जाने का सपना उन्होंने शुरू से देखा था।यूपीएससी की यह उनकी तीसरी कोशिश थी। दूसरी बार वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन इस बार उन्होंने संजय वर्मा साक्षात्कार बोर्ड के तहत इंटरव्यू देकर 557वीं रैंक हासिल की।राजकुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रामपद महतो और राधिका देवी के अलावा अपनी बड़ी बहनों अंजली और रेणु तथा अपने शिक्षकों को देते हैं। उन्होंने कहा, “यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, मेरे पूरे परिवार की है। मेरे पिता की मेहनत और त्याग मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।”राजकुमार महतो की यह उपलब्धि उनके गांव तियाड़ा, बोकारो जिले और राज्य के सभी युवाओं के लिए एक उदाहरण है कि मजबूत संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

Read More

. बोकारो मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को डीजीपी की चेतावनी,” जान प्यारी है तो आत्म समर्पण करें

बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए। इसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली भी शामिल है। सुरक्षाबलों की इस सफलता पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस ने माओवादियों के घर में घुसकर आठ माओवादियों को मार कर गिराया है, जिसमें टॉप तीन नक्सली शामिल हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कोबरा की रही। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर नक्सलियों के लिए चेतावनी है। यदि नक्सलियों को अपनी जान प्यारी है तो आत्मसमर्पण करे।उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था कि शहीद जवानों का बदला लेंगे और नक्सलियों को झारखंड से उखाड़ कर फेंक देंगे, उसका आज परिणाम देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि CRPF जिला पुलिस सहित पूरी टीम ने अच्छा काम किया है। नक्सलियों के बारे में हर चीज झारखंड पुलिस जानती है, इसलिए उनके लिए यह एक वार्निंग है।उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों में धनबाद के एक करोड़ इनामी विवेक, जुमई के अरविंद यादव और साहेब राम मांझी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ के इनामी नक्सलियों की रकम अभियान में लगे सुरक्षाबलों के जवानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी एनकाउंटर के बाद उत्तरी छोटा नागपुर समाप्त हो चुका है। अब पूरी टीम सारंडा जाएगी।आपको बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इसी अभियान के तहत बेरमो में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षबलों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है।

Read More

. बेटी को बहला-फुसलाकर 54 लाख की संपत्ति हड़पने का आरोप, पिता ने दी थाने में लिखित शिकायत

बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र निवासी फैलाश कुमार मंडल ने अपनी 18 वर्षीय बेटी अनुप्रिया को झांसा देकर करीब 54 लाख रुपये की संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाना को लिखित आवेदन दिया है।फैलाश कुमार मंडल ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने घर के लॉकर की जांच की, तो उसमें रखे कीमती गहने और नगद राशि गायब मिले। पूछताछ करने पर उनकी बेटी अनुप्रिया ने बताया कि उसकी दोस्ती दिसंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर आईडी @yaa_jis_adil से कुमार आदित्य नामक युवक से हुई थी। युवक ने विश्वास में लेकर 12 जनवरी, फरवरी और अप्रैल 2025 में तीन बार आकर लगभग 54 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति हड़प ली।संपत्ति में करीब 330 ग्राम सोने के बिस्किट, अन्य सोने के गहने, 1700 ग्राम चांदी के बिस्किट, चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के, पायल, अंगूठियां, नकद 1.3 लाख रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि यह संपत्ति उनके 36 वर्षों की बीएसएल नौकरी की बचत है।बेटी के अनुसार, इस पूरे मामले में कुमार आदित्य के साथ योगेश, शिवम महतो और कृपा ज्वैलर्स के मालिक पंकज सोनार भी शामिल हैं। आरोपी द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, जिसमें आरोपी का नंबर “Dost” नाम से सेव है, भी सबूत के तौर पर प्रस्तुत किए गए हैं।

Read More

.तेली साहू समाज संघर्ष समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने जोधन नायक

बेरमो: तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने लोकहित अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष, सह शिव स्वास्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट, के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बोकारो जिला  बेरमो अनुमंडल निवासी जोधन नायक को  कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके लिए जोधन नायक ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने मे खरा उतरने  का प्रयास करूंगा, तेली साहू समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में शिव स्वस्थय एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर साहू, के अलावे झारखंड के विभिन्न जिला एवं विधानसभा से अनिल गुप्ता,विनोद कुमार साव, सुदामा साव, सुरेश साव, दीपक कुमार, विकास साव, एवं लोकहित अधिकार पार्टी के बोकारो जिला संयोजक संतोष साव समेत कई समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए फोन एवं घर आना जाना शुरू कर दिए। और खुशी की लहर धड़ल्ले से खासतौर पर बेरमो बोकारो की और दौड़ पड़ी, एवं लोगों का चेहरा पर मुस्कान देखा जा रहा है, ऐसा मानना है!

Read More
Back To Top