ईएसएल स्टील ने CSR पहल के तहत मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया

चंदनकियारी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के अंतर्गत 14 अगस्त 2025 को मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया। यह सुविधा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों (JAC और CBSE बोर्ड) को डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक पहुँच प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मुखिया प्रदीप तुरी, डिप्टी डायरेक्टर–आयरन एंड पावर अनुप नागी, हेड–CSR कुनाल दरिपा, प्रधानाध्यापक सुरेश झा, समाजसेवी संजय कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी एवं उपाध्यक्ष श्री रामबाबू अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई। इसके बाद स्वागत भाषण और वेदांता AAS विद्यालय परियोजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया। अतिथियों ने ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वेदांता के प्रयासों की सराहना की। अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि  मुखिया प्रदीप तुरी ने ESL का धन्यवाद किया और कहा कि यह सुविधा गाँव के बच्चों और परिवारों के लिए बहुत उपयोगी होगी। वहीं अनुप नागी ने बच्चों को रोज़ स्कूल आने और पढ़ाई का आनंद लेने के लिए प्रेरित किया और आगे भी कंपनी की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।वहीं संजय कुमार ने शिक्षा में सामाजिक योगदान की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और छात्रों को डिजिटल मंच का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी। वहीं कुनाल दरिपा ने सीएसआर की दृष्टि साझा की और कहा कि यह पहल ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी। परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के बारे में: VAASV ईएसएल स्टील की एक शैक्षिक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों, स्कूल छोड़ चुके बच्चों और NIOS विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यमों और समग्र विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है। यह परियोजना आधुनिक तकनीक, नई शिक्षण पद्धतियों और सामुदायिक सहयोग के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करती है।

Read More

आर.एन.बी हॉस्पिटल & पाल आई रिसर्च सेंटर में आर एफ टेक्नोलॉजी के द्वारा होगा घुटना का इलाज

बोकारो। आर.एन.बी हॉस्पिटल & पाल आई रिसर्च सेंटर मे आर एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा घुटने का दर्द से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के अनुसार 50 वर्ष अधीक उम्र वाले लोगों में घुटने का दर्द अक्सर देखा जाता है। जिसके चलते मरीजों को घुटना बदलने का सलाह नहीं दिया जाता है, ऐसे में घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक साधारण सा उपाय है और एडवांस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आता है। वहीं डॉ. एन.डी. कच्छप,डॉ. बीरेंद्र कुमार और आरएनबी की ऑर्थो टीम, पीईआरसी ने संयुक्त रूप से बताया कि घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है।इस प्रकीया के दौरान कोई चीरा नही लगया जाता है और 10-15 मीनटों में (प्रोब) द्वारा दर्द के नश को ब्लॉक किया जाता है एवं मरीजो को दुसरे दिन से लाभ होने लगता है।आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर प्लॉट संख्या 180 कॉपरेटिव कॉलोनी में बृहस्पतिवार को 5 मरीजों का घुटने का दर्द का इलाज डॉ बीरेन्द एवं उनके टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, डॉ बीरेंद्र ने कहा कि एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया इलाज 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं स्वस्थ होकर लौटे मरीजों के ने आर एन बी हॉस्पिटल और डॉक्टरों की टीम सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Read More

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर चिन्मय विद्यालय में श्रद्धांजलि

बोकारो। चिन्मय विद्यालय बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी,प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद कुमार, हेड मास्टर श्री गोपालचंद मुंशी , अकादमिक समन्यक राहुल राय सहित अन्य वरीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।सभा में सभी ने शिबू सोरेन के समाज के प्रति योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Read More

पत्रकारों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन व वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण को दी श्रद्धांजलि

बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड निर्माण के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर बुधवार को बोकारो परिसदन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में शामिल होकर पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में कृष्णा चौधरी, संजीव ओझा, सुरेन्द्र सावंत, सुरेन्द्र कुमार, अरविंद सिंह, राणा रंजीत कैलाश गोस्वामी, योगो पूर्ति, नितेश वर्मा, दिलीप वैराग्य, राममूर्ति प्रसाद, रिपु सूदन पाठक, अनिल चंदा, दिनेश पांडेय,मृत्युंजय मिश्रा, मनोज कुमार, सत्या पाल, चुमन, महेंद्र प्रसाद, सुबीर कुमार सिंह, विश्वजीत झा, अरविंद कुमार, परमेश्वर मंडल, राजेश कुमार, पंकज सिंह, धर्मनाथ, राजेश राज, सुजीत कुमार, सुनील कुमार महतो, कैलाश कुमार, सुजीत कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, चंदन सिंह, राहुल कुमार बासु, अमरनाथ पोद्दार, सुनील पूर्ति सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।

Read More

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जय बजरंग सेनाझारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट जताया शोक

बोकारो : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर जय बजरंग सेनाझारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने शोक जताया है।जय बजरंग सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने ने अपने शोक संदेश में कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। वे जनजातीय अस्मिता और अधिकार के सशक्त स्वर थे। राजनीतिक और सामाजिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।जय बजरंग सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता शशि सम्राट ने ने शिबू सोरेन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा और की शांति और शोक संतप्त परिवार की प्रार्थना करता हूं।

Read More

आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई लूटकांड में अबतक 11 गिरफ्तार

बोकारो। बीते दिनों चास थाना क्षेत्र बाईपास रोड में स्थित आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में चार अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखखे सोना एवं चाँदी का जेवरात जिसका मुल्य करीब 1,50,00,000/रु (एक करोड़ पचास लाख रूपया) को लूट कर दो मोटरसाईकिल से भाग जाने के आरोप में कायम किया गया है।इस कांड में तब तक 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं कांड के पूर्व अनुसंधान में अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन सिंह , राहुल पटेल उर्फ डायमण्ड ,नीतेश कुमार , प्रिंस कुमार , आदित्य राज . मुसाफिर हवारी . अक्षय कुमार एवं रोनित राय . नवीन कुमार ये सभी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है तथा इनके पास से लूटे गए सोने का अंगुठी-23 पिस , गले का हार-06 पिस , ब्रॉसलेट-01 पिस . नगद 13,820/रु कांड में प्रयुक्त . सफेद डिजायर कार नीतेश कुमार का है, होण्डा सिटी 350 मोटरसाईकिल ,एवं मोबाईल-04 पिस एवं सोने जैसा दिखने वाला हार, कंगन, मंगलसुत्र बिछिया एवं अंगुठी को बरामद किया गया है। वहीं इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के कम में एसआईटी टीम के द्वारा दिनांक 30.07.2025 को A-TO-Z किराना स्टोर्स, न्यू शिव मंदिर के पास, बजरंगपुरी थाना-आलमगंज, जिला-पटना बिहार, से कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. करण कुमार उर्फ देवा उम्र 32 वर्ष पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव सा० शिव बिहार कॉलोनी, परमपुर, बेउर थाना-बेउर, जिला-पटना एवं 2. अभिषेक कुमार उर्फ भोलु उम्र 38 वर्ष पिता श्याम किशोर वर्मा सा० बी०/12 बिस्कोमान कॉलोनी, थाना-आलमगंज जिला-पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में लूटे लए सोने चाँदी के जेवरातो को A-TO-Z किराना स्टोर्स न्यू शिव मंदिर के पास, बजरंगपुरी थाना-आलमगंज, जिला-पटना बिहार से बरामद किया गया है।उल्लेखनीय है कि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त 1. करण कुमार उर्फ देवा के निशानदेही पर सौरभ कुमार उर्फ रमन उम्र 30 वर्ष पिता अरूण कुमार वर्मा ‘करताहाँ बुजूर्ग थाना-करताहां जिला-वैशाली के ऋष्टी लेडिज कॉर्नर एवं गिफ्ट हाउस श्रृंगार दुकान से आस्था ज्वेलरी दुकान में पिस्टल का भय दिखाकर ज्वेलरी लूट में प्रयुक्त हथियार दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, 06 जिंदा कारतुस 7.65 के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में करताहाँ थाना कांड सं0 99/25 दिनांक 31.07.25 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ रमन को स्थानीय न्यायालय में उपस्थपित कर न्यायिक हिरासत में भजा गया है। साथ ही उपरोक्त अभिषेक कुमार उर्फ भोलु के निशानदेही पर सुरज कुमार पिता मुन्ना राय, विस्कोमान कॉलोनी थाना आलमगंज जिला पटना के घर से पलंग के ड्रावर में छुपाकर रखा हुआ पिस्टल का खाली मैगजीन बरामद किया गया है जिसके संबंध में आलमगंज थाना कांड सं0 850/25 दि० 30.07.2025 धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार को स्थानीय न्यायालय में उपस्थापित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभी तक आस्था ज्वेलरी लूट कांड में 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

Read More

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के तहत दो नए लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया

बोकारो: ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) के सहयोग से झारखंड के ढंडाबर और सियालजोड़ी गांवों में दो नए लर्निंग रिसोर्स सेंटर (एलआरसी) का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल प्रोजेक्ट शिक्षा का हिस्सा है, जिसे पहले प्रोजेक्ट प्रेरणा के नाम से जाना जाता था। नाम में बदलाव के साथ यह पहल अब ग्रामीण शिक्षा में बदलाव लाने की एक नई सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।ये लर्निंग सेंटर “वन-स्टॉप एजुकेशन सेंटर” के रूप में तैयार किए गए हैं, जहाँ बच्चों को बाल शिक्षा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, अंग्रेज़ी बोलने का अभ्यास, तथा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। इनका उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना है जो सीखने की जिज्ञासा और समग्र विकास को बढ़ावा दे।धनडबार में उद्घाटन समारोह के दौरान, ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर रविश शर्मा ने कहा:“शिक्षा ही सबसे ताकतवर साधन है सशक्तिकरण का। ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के ज़रिए हम ऐसा मंच बना रहे हैं जहाँ हर बच्चे को बराबरी से आगे बढ़ने का मौका मिले और उनका भविष्य उज्जवल बने।”उन्होंने यह भी दोहराया कि ईएसएल अपने आसपास की समुदायों के प्रति हमेशा समर्पित है और यह मानता है कि आज का युवा ही आने वाला भविष्य है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविश शर्मा, डिप्टी सीईओ एवं होल टाइम डायरेक्टर, ईएसएल स्टील लिमिटेडकुनाल दरिपा, CSR प्रमुख, ईएसएल स्टील लिमिटेड,रोहित रजक, मुखिया, अलकुशा, आनंद चौबे, वार्ड सदस्य, शेखर चौबे, स्थानीय नेता,जागेश्वर प्रसाद वर्मा, डायरेक्टर (स्टील), ईएसएल स्टील लिमिटेड कुनाल दरिपा, सीएसआर प्रमुख, ईएसएल स्टील लिमिटेड, संजय महतो, वार्ड सदस्य, बबलू महतो, प्राचार्य, सेकेंडरी स्कूल ईएसएल सीएसआर एवं AIF के प्रतिनिधि:इन केंद्रों के माध्यम से ईएसएल स्टील लिमिटेड ग्रामीण समुदायों को शिक्षा के ज़रिए सशक्त बनाने के अपने संकल्प को और मज़बूती दे रहा है। प्रोजेक्ट शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और भविष्य के लिए तैयार होने की क्षमता विकसित करने पर केंद्रित है। प्रोजेक्ट शिक्षा के बारे में:प्रोजेक्ट शिक्षा, ईएसएल स्टील लिमिटेड और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) की साझेदारी में चलाई जा रही एक शैक्षणिक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बोकारो के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक बेहतर पहुँच देना है। इस परियोजना के अंतर्गत 6 लर्निंग रिसोर्स सेंटर (LRC) स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही, 12 नंदघर (आधुनिकीकृत आंगनवाड़ी केंद्र) को संचालनात्मक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन प्रयासों से अब तक 958 बच्चों को लाभ मिल चुका है, जिनमें बुनियादी शैक्षणिक कौशल और समग्र विकास को बढ़ावा मिला है। ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:ईएसएल स्टील लिमिटेड, झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोड़ी गांव में स्थित एक अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले एक ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का संचालन करती है, जहाँ पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार्स, वायर रॉड्स, और डक्टाइल आयरन पाइप्स का उत्पादन किया जाता है। यह संयंत्र पर्यावरण मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की सेवाएं और उत्पाद प्रदान करता है।

Read More

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को सेक्टर 2 कला केन्द्र में आयोजित होगी संगोष्ठी

बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को प्रारंभ करने एवं बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग के समर्थन में 3 अगस्त को सेक्टर 2 कला केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। विस्तारीकरण के समर्थन में जारी अभियान के तहत सेल के ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं एसटी-एससी फ़ेडरेशन के अध्यक्ष श्री एम.के. अभिमन्यु ने फ़ेडरेशन के सदस्यों, विस्थापित नेता एवं झारखण्ड कामगार समाज के महामंत्री श्री कमलेश ठाकुर, अब्दुल रब अख़्तर ने पीएम को पोस्टकार्ड लिख अभियान को समर्थन दिया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ के संरक्षक  संजय वैद और अध्यक्ष  मनोज चौधरी, बियाडा आफ़िसर्स हाउसिंग कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड आइपीएस  जीतेन्द्र सिंह, सुजीत पांडे, अखिल भारतीय सफ़ाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  राकेश राम,  कृष्णा कालिन्दी, आदिवासी संथाल समाज के  कृष्णा हेम्ब्रम, प्रविण हांसदा, हीरालाल माँझी आदि ने भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर समर्थन जताया है। इस विस्तारीकरण को प्रारंभ करने की माँग को लेकर कुमार अमित ने 21 जून को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इस पत्र के जबाब में बीएसएल प्रबंधन ने 7 जुलाई को कुमार अमित को पत्र लिख कर परियोजना को स्थगित रखने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक वृहस्पतिवार को सेक्टर 2 में हुई जिसमें बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए। कुमार अमित ने बोकारो के विकास एवं विस्थापित बेरोज़गार युवाओं के रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने वाले इस परियोजना के समर्थन में हो रहे इस संगोष्ठी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की है।

Read More

सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी का बोकारो दौरा

बोकारो। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)  एस एन गुप्ता का  31 जुलाई को देर शाम बोकारो आगमन हुआ. उनके आगमन पर बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. 01 अगस्त को पूर्वाहन  श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में वृक्षरोपण किया तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. तदुपरांत,   बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय LEO (लर्निंग  फ्रॉम इच अदर)  कार्यशाला में  गुप्ता बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.  इस दौरान श्री गुप्ता ने  बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया. उल्लेखनीय है कि  LEO कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्र एवं यूनिट के सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.अपने बोकारो दौरे के क्रम में  श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ)  ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इसके उपरान्त उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, और कोल्ड रोलिंग मिल-III  जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.अपराहन श्री गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और  विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से  बैठक की.  कल दिनाँक 02 अगस्त को मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे, साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे.

Read More

महामहिम राज्यपाल को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

बोकारो। राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक  हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने गुलदस्ता देकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। बाद में, महामहिम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।उल्लेखनीय हो कि, महामहिम राज्यपाल झारखंड  संतोष कुमार गंगवार अपने धनबाद यात्रा से वापस राँची जाने के क्रम में यहां कुछ समय के लिए रूके थे।मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एनडीसी प्रभाष दत्ता, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More
Back To Top