चंदनकियारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में सहिया का समीक्षात्मक बैठक सह कुष्ठ रोग संबंधित जागरूकता के लिए दिया गया प्रशिक्षण

चंदनकियारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में प्रखंड के सभी सहिया को कुष्ठ रोगी संबंधित जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जहां मुख्य रूप से प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र लाल, प्रखंड के एन . एल . ई . पी (NLEP) सुनील कुमार, प्रखंड प्रशिक्षक दल (BTT) कुमुद महतो इसके अलावा फैमिली प्लानिंग BTT नीरावती देवी व कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार मित्र उपस्थित रहे।जहां नयाबन, महाल, शिवबाबूडीह, लघला, चंदनकियारी, कुसुमकियारी, कुमारडोबा, आडीता, आमाईनगर एवं लंका कलस्टर के सहियाओ को दो बेच में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बात बताया गया कि एल . सी . डी . सी हाउस टू हाउस खोज अभियान प्लानिंग टीम बनाकर करेंगे।मौके पर प्रखंड के सभी सहिया साथी आशा देवी, नियति राय, गीता देवी शिवानी महतो , ज्योत्सना महतो, सुस्ता देवी, आशा मुंडा, काबेरी देवी अनिता देवी, सीमा देवी व सभी सहिया ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Read More

बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेगडी की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया

कथारा (बेरमो)। श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतोपंत ठेंगड़ी जी की 21वीं पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया उक्त उपलक्ष्य में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय कथारा में क्षेत्रिय अध्यक्ष टिकैत महतो की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चे बच्चियों के बीच पठन पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया वहीं उपस्थित लोगों ने दंतोपंत ठेंगड़ी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर याद किया गया साथ ही उनके पदचिन्हों एवं सपनों को पूरा करने की संकल्प लिया गया इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि दंतोपंत ठेंगड़ी जी एक वकील, दार्शनिक और कुशल संगठन कर्ता थे उन्होंने अपना जीवन सामाजिक, आर्थिक और मजदूर आंदोलन पर केंद्रित किया और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार , क्षेत्रिय सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, कृष्ण कुमार, एमएन सिंह, आरपी यादव ,महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, घनश्याम महतो राजीव कुमार आदि उपस्थित थें।

Read More

टैक्स चोरी में जीएसटी टीम ने लोहा व्यवसाई के यहां दी दबिश

बोकारो:- बोकारो जिले के चास, पुरुलिया रोड स्थित मानसरोवर ब्लॉक डी में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी टीम ने सवेरे सात बजे छापेमारी की। यह कार्रवाई जीएसटी टैक्स की चोरी की लेकर की गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप लोहे की ट्रासंपोर्ट में कई गाड़ी बिना ऑथेंटिक चलान एवं डॉक्युमेंट्स के भेज रहे थे जिसमें जीएसटी टैक्स की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला हैं।सवेरे से ही मानसरोवर एंक्लेव की गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदीप के घर खाता बही सहित अन्य दस्तावेज खंगाले गए है। जिसने जीएसटी विभाग के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी लगे है। छापेमारी में चास थाना की पुलिस भी सहयोग कर रही है। टीम ने परिसर में आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। प्रदीप तलबलिया से पूछताछ जारी है।उनकी व्यवसायिक गतिविधियों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में व्यापार से जुड़े किसी भी प्रकार के अनियमित लेन-देन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Read More

माहेर संस्था द्वारा बिरहोर टंडा में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

गोमिया। प्रखंड के सियारी पंचायत अंतर्गत बिरहोर टंडा ग्राम में मंगलवार को माहेर संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर संस्था के निदेशक सिस्टर लूसी कुरियन की माता की पुण्य तिथि पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीडीओ महादेव कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें कई ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दिया गया और दवा भी उपलब्ध कराया गया। वहीं कई लोगों के बीपी शुगर एवं ब्लड जांच किया गया। वहीं ग्रामीणों के बीच कुछ राहत सामग्री यथा साड़ी, लूंगी, कंबल, बच्चों के कुछ कपड़ा, कुछ खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि माहेर संस्था द्वारा अनाथ बच्चों एवं लाचार लोगों को आश्रय देने का कार्य किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है। संस्था को हर संभव मदद करने की आवश्यकता है। निदेशक सिस्टर लूसी कुरियन ने कहा कि देश के कई जगहों में संस्था द्वारा गरीब एवं अनाथ बच्चों का सभी प्रकार की जरूरत को पूरी करते हुए शिक्षा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें कई लोगों का सहयोग मिलता रहता है। मौके पर मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, संस्था के राजेश कुजूर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Read More

जाहेर थाना के पास मांस की दुकान लगाने पर भड़के आदिवासी नेता संजय गागराई, कहा आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

बोकारो: सेक्टर-8 के सीवान मोड़ सेंटर मार्केट स्थित जाहेर थान (सरना स्थल) के पास दोबारा मीट-मुर्गा की दुकान लगाए जाने पर ग्रीन टाइगर फोर्स के आदिवासी नेता संजय गागराई भड़क उठे। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और दुकान को तत्काल हटाने की मांग की। गागराई ने कहा कि जाहेर थान आदिवासी समाज की पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक स्थल है। ऐसे पवित्र स्थान के बगल में मांस की दुकान लगाना समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नगर प्रशासन और टीए विभाग की टीम ने इस दुकान को हटाया था, फिर भी इसे दोबारा खोल दिया गया, जो प्रशासनिक उदासीनता दर्शाता है।प्रदर्शन के दौरान ग्रीन टाइगर फोर्स के वीरू मुंडा, संदीप ददेल, नीरज, मोनू, राहुल पूर्ति, मधुसूदन, बीरबल पूर्ति, लखन माझी, शोकेस लकड़ा और राकेश लकड़ा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

Read More

डीपीएस चास, बोकारो में दो दिवसीय साहसिक शिविर का शानदार आगाज़

चास, बोकारो। विद्यार्थियों के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, बोकारो में 14 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय साहसिक शिविर का शानदार आगाज़ हुआ। इस साहसिक शिविर में आज पहले दिन कक्षा-प्रेप से पाँचवीं तक के 500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गतिविधि क्षेत्र उत्साह से गूँज उठा जब विद्यार्थियों ने क्षमता और अक्षमता की सीमाओं को पार करके सक्रियता, तत्परता और सहजता पैदा करने की ललक को उजागर किया। इसमें उन्हें विभिन्न साहसिक खेलों, टीम-निर्माण खेलों में कौशल विकसित करने में मदद करने, टीमवर्क, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने का ज्ञान प्राप्त हुआ। शिविर में बच्चों की चपलता, शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ खेल भावना का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। शिविर का उद्घाटन विद्यालय की निदेशिका/प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने किया। सावधानीपूर्वक तैयार किए गए और कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने रस्सी पर चलना, मकड़ी के जाले जैसी संरचनाओं से होकर गुजरना, जटिल गुफाओं में से होकर गुजरना, डबल रोप ब्रिज, रस्सियों से चढ़ना, जिप लाइन, कैट वॉक और कमांडो क्रॉल जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सीखने की पहल, समूह-निर्माण कार्य और फन-भूलभुलैया गेम भी शामिल थे। उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी ने शिविर के उत्साह को और बढ़ा दिया। इस शिविर के संबंध में अपना विचार व्यक्त करती हुई निदेशिका/प्राचार्या डॉ. तिवारी ने प्रतिभागियों को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ शिविर की रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे शिविर टीम भावना का विकास करते हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहने की सीख देते हैं।

Read More

नई दिल्ली में डीपीएस बोकारो को मिला ‘करियर चेंजमेकर्स अवार्ड’, प्राचार्य डॉ. गंगवार ने ग्रहण किया पुरस्कार

विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पूरे झारखंड से चुना गया एकमात्र विद्यालय बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला-संस्कृति, तकनीक सहित अन्य सभी विधाओं में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। विद्यालय को करियर चेंजमेकर्स अवार्ड 2025 के खिताब से नवाजा गया है। नई दिल्ली के क्राउन प्लाजा ओखला में करियर गाइड की ओर से बीते शनिवार को आयोजित एआई एडु समिट 2025 में विद्यालय को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता की कैटेगरी में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने यह सम्मान डीपीएस बोकारो परिवार की तरफ से प्राप्त किया। भारतवर्ष से केवल 25 शैक्षणिक संस्थानों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला, जिसमें डीपीएस बोकारो ने पूरे झारखंड से एकमात्र विद्यालय के रूप में शामिल होने का गौरव पाया। नई दिल्ली से विद्यालय के लिए एक नई राष्ट्रीय गरिमा के रूप में उक्त सम्मान लेकर प्राचार्य के लौटने पर मंगलवार को विद्यालय में एक विशेेष एसेंबली आयोजित की गई। इस अवसर पर जैसे ही इस नई उपलब्धि की घोषणा हुई कि तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गुंजरित हो उठा। वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण एवं उपप्राचार्या शालिनी शर्मा ने सांकेतिक रूप से यह पुरस्कार मंच पर प्राचार्य को सुपुर्द किया और विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। अपने उद्गार में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसे पूरे विद्यालय परिवार के लिए नई महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित समस्त कर्मियों के परिश्रम का सुखद परिणाम है। उन्होंने आगे भी सभी से इसी प्रकार पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने की प्रेरणा दी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप उपविजेता टीम का हुआ स्वागत टीम में बोकारो के तीन खिलाड़ी शामिल

बोकारो।देहरादून में आयोजित 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर तक हुआ। झारखंड टीम में बोकारो के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी — साहिल कुमार बोदरा, पिन्नु कुमार और ऋषभ राज शामिल थे। झारखंड टीम के सहायक कोच किंकर कृष्णा भी बोकारो से हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट की शुरुआत लोअर पूल से करने के बावजूद झारखंड टीम ने अद्भुत संघर्ष और टीम वर्क का परिचय दिया। एक के बाद एक ज़बरदस्त जीत दर्ज करते हुए टीम ने सबका ध्यान खींचा — झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ — 111-18 ,झारखंड बनाम पंजाब — 100-31,झारखंड बनाम पांडिचेरी — 106-21, झारखंड बनाम चंडीगढ़ — 99-23, झारखंड बनाम पश्चिम बंगाल — 80-16, झारखंड बनाम हिमाचल प्रदेश — 104-22 इसके बाद क्वार्टर फाइनल में राजस्थान और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर झारखंड ने फाइनल में शानदार प्रवेश किया।फाइनल मुकाबले में झारखंड महज 2 अंकों के अंतर से उत्तर प्रदेश से पराजित हुआ, लेकिन अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। बोकारो के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखमसाहिल, पिन्नु और ऋषभ ने अपने उम्दा खेल से झारखंड टीम को नई ऊंचाई दी। कोच किंकर कृष्णा ने कहा — “यह सिर्फ झारखंड नहीं, पूरे बोकारो की जीत है। बच्चों ने इतिहास रचा है।”झारखंड बास्केटबॉल के लिए यह मील का पत्थर साबित हुआ है।

Read More

भाजपा बोकारो विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ का हुआ आयोजन

चास (बोकारो)। भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में दीपांजलि पैलेस, चास में भाजपा की ओर से ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद सांसद दुलु महतो उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का तात्पर्य एक ऐसे देश से है जो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वैश्विक स्तर पर दूसरों पर निर्भर न हो। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्थानीय उद्योगों, नवाचारों और छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों में “स्वभाषा, स्वभूषा और स्वदेशी” की भावना होनी चाहिए ताकि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य साकार किया जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले भारत को गोला-बारूद बाहर से मंगाना पड़ता था, परंतु आज देश में ही उसका उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं के उपयोग से पैसा विदेश चला जाता है, इसलिए हमें अपने उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। धनबाद सांसद दुलु महतो ने दीपावली के अवसर पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर “स्वदेशी अपनाएं” बोर्ड लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों में स्वदेशी सामानों का उपयोग आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया।इस अवसर पर प्रमंडलीय प्रभारी भरत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, जिला महामंत्री अमर स्वर्णकार, आरती राणा, अर्चना सिंह, कुमार अमित, जयप्रकाश तापड़िया, दिलीप श्रीवास्तव, मथुर मंडल, रामलाल सोरेन, वीरभद्र सिंह, राकेश कुमार मधु, चक्रधर शर्मा, राजीव कंठ, धर्मेन्द्र महथा, अभिषेक कुमार ध्रुव, अशोक कुमार पप्पू, विभीषण सिंह चौधरी, एंजेला सिंह, वर्षा देवी, हरिपद गोप, विनय किशोर, बंटी सिंह, कुमकुम राय, माया राय, प्रीति गुप्ता, पुष्पा देवी, किशोर बाउरी, पियूष गौरव, रेषभ कुमार, विशाल गौतम, मंटु राय, श्याम गुप्ता, शिवशंकर राय, बुद्धेश्वर घोषाल, मुन्ना सिंह, प्रकाश नायक, ब्रज दुबे, अवधेश यादव, सुनिता देवी, ममता देवी, दीपक शर्मा, विक्रम महतो, राजेश चौबे, गुलाब महतो, निमाई झा, अरविंद दूबे, सीता देवी, तारा ससकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More

कथारा के बंग समाज ने धूमधाम से मनाया “विजोया सम्मिलनी” का उत्सव

कथारा (बेरमो)। कथारा स्टाफ रीक्रिएशन क्लब में बंग समाज द्वारा बड़े धूमधाम से “विजोया सम्मिलनी” उत्सव मनाया गया। क्लब में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। नृत्य में देवांगी दास, अरित्रिका मिठाई, श्रेया दत्ता, ओसानी दत्ता, संगीत में रीना सरकार, पुतुल चौधरी, सीमा माझी, अमृता बसाक, अर्णव बसाक, अमित राय, देवव्रत बनर्जी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष चक्रवर्ती द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बंग समाज के सदस्य जेके साहा व उनकी धर्मपत्नी को समाज के द्वारा विदाई सम्मान दिया गया। यहां लोगों ने बताया कि बंग समाज द्वारा दुर्गा पूजा के बाद एक दूसरे के घर जाकर एवं मिलकर शुभो विजोया बोलकर यह उत्सव मानने की परंपरा रही है । लेकिन बदलते समय के साथ बंग समाज के लोग अब एक जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके एक दूसरे को शुभो विजोयो बोलते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष चक्रवर्ती, मृदुल घोष, सुकुमार डे, कौशिक दत्ता, सीमेन नियोगी, प्रदीप नंदी, देवाशीष आदि लोगों के सराहनीय भूमिका रही।

Read More
Back To Top