Anil Kumar

रामगढ़ में विश्व हिंदू परिषद का अगस्त में प्रांत कार्यसमिति का होगा बैठक

प्रांत कार्यसमिति का बैठक 1, 2 और 3 अगस्त को रामगढ़ में होना तय हुआ है विहिप झारखंड प्रांत सहित 24 ज़िलों के पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल रामगढ़। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों का एक बैठक मंगलवार को रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न हुआ।बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत,कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम और विहिप प्रांत मिथिलेश्वर मिश्र उपस्थित हुए। विहिप प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत का प्रांत कार्यसमिति का बैठक इस वर्ष रामगढ़ में होना हुआ।जिसको लेकर का विहिप के प्रांत के पदाधिकारियों के साथ आगामी बैठक को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। आगे उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति कि बैठक दिनांक 1,2 और 3 अगस्त तक रामगढ में होना तय हुआ है जो रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न होगा।इस बैठक विहिप के आगामी कार्यक्रमों के लिए योजना बनाई जाएगी तथा पूर्व में किए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।प्रांत कार्यसमिति कि बैठक में ही विहिप के द्वारा योजना बनाई जाती है और उसी योजना से विहिप के कार्यकर्ता आगे कार्य करते हैं।इस बैठक में विहिप के झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों के अलावे झारखंड प्रांत के सभी जिलों के विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, विहिप जिला अध्यक्ष संतु भाई मानिक, विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा,दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कृति गौरव,जिला उपाध्यक्षा रमा शर्मा,विनय शर्मा,बीजू गोयनका, जितेंद्र मिश्रा,गीता मेहता सहित अन्य मौजूद थे।

Read More

पूर्व विधायक ने सीएमडी से किया मुलाकात।

ग्रामीण विस्थापित की समस्या से कराया अवगत।                            सीएमड़ी ने पूर्व विधायक को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया। रंजन वर्मा कसमार बोकारो बोकारो जिला के गोमिया के पूर्व विधायक डॉ.लम्बोदर महतो ने  सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात कर ग्रामीण विस्थापितों सहित मजदूरों के समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के दरभंगा हाउस में हुई इस मुलाकात में पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने सीएमड़ी से कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के मांगों से अवगत कराते हुए वर्ष 2019 से काटे गए सभी यूनिट्स को विद्यालय के साथ वापस जोड़ने,कोल इंडिया के आदेश का अनुपालन करते हुए शिक्षकों के 2019 के समय से वेतन वृद्धि का एरियर बनाकर भुगतान करने,सीसीएल में डीएलएड किए शिक्षकों को बीटी के समक्ष प्रशिक्षित मानकर अनुदान में वृद्धि किए जाने सहित कथारा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों का जल्द पेप कार्ड जारी करने, सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस में लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में ठोस कदम उठाने,क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्य में 75% स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों को नौकरी देने, कथारा कोलियरी माइंस के बाउंड्री के बगल से झिरकी यादव एवं मुस्लिम टोला जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने,बांध पंचायत के गांवों एवं बांध कॉलोनी में नया पाइपलाइन के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था करने,कथारा चार नंबर कॉलोनी के शेष बचे हिस्से में नई पाइपलाइन लगाकर पानी सप्लाई की व्यवस्था करने, कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में लगी आग को बुझाने के लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय प्रबंधन  द्वारा पोकलेन आदि हैवी मशीने उपलब्ध कराकर कोयला को जलने से बचाने,कथारा कोलियरी माइंस में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने व जाँच समिति के माध्यम से हैवी ब्लास्टिंग से नुकसान हुए घरों के मालिकों को उचित मुआवजा देने,पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण समिति की निगरानी में सीएसआर योजना का चयन करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने विभिन्न कोलियरियों में संचालित सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों को हाई पावर कमेटी के समझौते के तहत वेतन भुगतान एवं अन्य सुविधाएं देने, ठेकेदारी एवं आउटसोर्सिंग के कार्यों में रैयत ग्रामीण विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने,कथारा जारंगडीह आदि स्थानों में नया वाटर फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करते हुए कॉलोनी एवं गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, कथारा जीएम ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण करने आदि बातों से अवगत कराया।जिसपर सीएमड़ी ने पूर्व विधायक को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया। इस मौके पर आजसू नेता संतोष कुमार महतो मौजूद थे।

Read More

सात माह बाद मां-बेटी की भावुक मुलाकात – ‘मे आई हेल्प यू फाउंडेशन’ ने बिछड़ी महिला को परिवार से मिलाया

बोकारो: ‘मे आई हेल्प यू फाउंडेशन – बोकारो’ की टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला पूजा घोष को सात महीने बाद उसके परिवार से मिलाया। पूजा घोष सरायकेला के केंड्रा गांव की रहने वाली हैं, जो मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण भटकते हुए बोकारो पहुंच गई थीं। वह बीते सात महीनों से अपने घर से लापता थीं। परिवार ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ दिन पहले बोकारो महिला थाना प्रभारी मीरा लकरा ने इस मामले में मे आई हेल्प यू फाउंडेशन से संपर्क किया। संस्था के सदस्य अभिजीत कुमार (बिट्टू) ने महिला की मदद की और उनका एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो वायरल हुआ और वह महिला के पड़ोसी तक पहुंचा। पड़ोसी ने वीडियो उनकी बेटी को दिखाया। बेटी ने तुरंत संस्था से संपर्क किया और इसके बाद पूजा घोष को उनके पति और बेटी को सौंप दिया गया। मां-बेटी की सात महीने बाद हुई यह मुलाकात बेहद भावुक रही। मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। इस कार्य में सहयोग देने वाले बोकारो सदर प्रांजल डंडे, महिला थाना प्रभारी मीरा लकरा, शर्मिला मांझी, चौरसिया बाबा, चास नगर निगम के प्रवीण जी, लक्ष्मण जी सहित मे आई हेल्प यू फाउंडेशन की पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।

Read More

 गणेश कुमार ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

2 गणेश कुमार ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 14 से 20 जुलाई तक सेना स्थल, आगरा में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-4 बोकारो के छात्र गणेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14, 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। गणेश कुमार का चयन क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। वे बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी में प्रशिक्षक सूरज कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिता में उनकी रणनीति, फुर्ती और तकनीक की खूब सराहना हुई। बोकारो वापसी पर सूरज कुमार और बोकारो जूडो संघ के पदाधिकारी आयुष कुमार ठाकुर ने उनका भव्य स्वागत किया। इस उपलब्धि पर संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष विनय आनंद सहित नईम अंसारी, उमेश नायडू, वासुदेव कुमार, दीपक रंजन, चिन्मय कुमार, संजू कुमार, धानांतर कुमार, प्रवीण कुमार और पायल कुमारी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बोकारो जूडो संघ ने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि गणेश जैसे खिलाड़ियों की मेहनत से खेल को नई दिशा मिल रही है।

Read More

बी-पीएमएफबीवाई के तहत खरीफ 2025 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई तक किसान कराएं आवेदन

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : बोकारो जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (बी-पीएमएफबीवाई) खरीफ 2025 के तहत किसानों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के साथ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ चास और बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों को योजना के प्रति जागरूक करेगा। डीडीसी ने बताया कि यह योजना किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाई जा रही है। किसान 31 जुलाई 2025 तक योजना के लिए नामांकन करा सकते हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान की फसल पर 81,291.40 रुपये प्रति हेक्टेयर और मक्का पर 50,767.20 रुपये प्रति हेक्टेयर तक की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित है। यह योजना एक रुपये टोकन मनी पर उपलब्ध है और बीमा प्रीमियम किसानों को नहीं देना है। नामांकन के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि दस्तावेज, बटाई प्रमाण पत्र (यदि हो), फसल बुवाई प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in/farmer, www.pmily.gen.in या टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

जनता दरबार में डीडीसी ने 41 मामलों की की सुनवाई, दुर्घटनाग्रस्त युवक से मिलकर दिखाया मानवीय संवेदना

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो:जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक उत्तरदायित्व के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने 41 से अधिक मामलों पर सुनवाई की। मौके पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने भूमि विवाद, सामाजिक पेंशन, आवास योजना, बीएसएल, शिक्षा, आपूर्ति, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं। डीडीसी ने कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष रूप से रेलवे कॉलोनी, चास के रहने वाले दुर्घटनाग्रस्त युवक कृष्णकांत महतो की स्थिति पर मानवीय पहल की गई। उनके मित्रों ने बताया कि कृष्णकांत चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिस पर डीडीसी ने खुद नीचे जाकर उनसे मुलाकात की और मौके से ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीडीसी ने कहा कि जनता दरबार सिर्फ सुनवाई का मंच नहीं, समाधान का माध्यम है। प्रशासन हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है। जनता का विश्वास बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस : डीपीएस बोकारो ने जीता बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने वैश्विक ज्ञान, कुशल मेधाविता और नेतृत्व क्षमता का परचम लहराते हुए इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस (आईआईएमयूएन) 2025 के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में कामयाबी का डंका बजाया। धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न स्पर्धाओं में टीम डीपीएस बोकारो ने प्रथम स्थान के साथ बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब व पुरस्कार अपने नाम किया। तीन-दिवसीय इस आयोजन में झारखंड भर से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने प्रस्तावों के साथ बहस प्रस्तुत की। टीम डीपीएस के सदस्यों ने गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में समितिवार पुरस्कार जीते। लोकसभा में नितेश कुमार, ध्रुव लोधा एवं स्वर्णिम, झारखंड विधानसभा (जेएलए) में भाविनी सिन्हा एवं प्रीतम सागर तथा एआईपीपीएम (ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट) में मीनाक्षी तनु ने अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की सभी कैटेगरी में डीपीएस बोकारो का दबदबा रहा। अनवी राय ने स्पेशल मेंशन, अदित्रि प्रिया ने हाई कमेंडेशन और आदित्य राज एवं सम्योजिता ठाकुर ने वर्बल मेंशन पाए। जबकि, बेस्ट डेलिगेट के रूप में अचिंत कौर को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी। कहा कि आईआईएमयूएन जैसा मंच छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, संवाद कौशल और समस्या समाधान की समझ विकसित करने में मदद करता है। डीपीएस बोकारो अपने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के माध्यम से वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में सफलतापूर्वक प्रयासरत है।

Read More

बीएसएल प्रबंधन ने मारुति शोरूम से खाली कराई सरकारी जमीन, अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति शोरूम द्वारा अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। इस भूमि पर अवैध रूप से नई गाड़ियों की पार्किंग की जा रही थी। यह मामला पिछले दो वर्षों से लंबित था। हर बार चेतावनी या खाली कराने के बाद कुछ समय में फिर से वही अतिक्रमण दोहराया जाता था। शोरूम संचालक ने न तो बीएसएल से इस भूमि के उपयोग की अनुमति ली थी और न ही कोई राजस्व भुगतान किया था। सोमवार को बीएसएल टाउनशिप प्रशासन के डीजीएम कर्नल आर.एस. शेखावत ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। कर्नल शेखावत ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और इसकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक थी। बार-बार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया। अब बीएसएल प्रशासन इस जमीन पर 500 पेड़ों का रोपण करेगा ताकि पर्यावरण भी सुधरे और जमीन की सुरक्षा भी हो सके। इसके अतिरिक्त सेक्टर 4F सूर्य मंदिर के पास भी तारबंदी और वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया है। नगर प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि बोकारो में स्थित अन्य सभी शोरूम, जो इस तरह से अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के लिए सरकारी भूमि का उपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Read More

हेमंत सरकार हर नागरिक की समस्या का निष्पक्ष और समयबद्ध

हेमंत सरकार हर नागरिक की समस्या का निष्पक्ष और समयबद्धसमाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं-मंत्री योगेंद्र प्रसाद। रंजन वर्मा कसमार बोकारो। ।झारखंड केपेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित अपने आवास पर क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों से आए कई लोगों से मुलाकात की। मंत्री से भेंट करने आए लोगों अपनी विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं को उनके समक्ष रखा।मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार हर नागरिक की समस्या का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है।

Read More

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति रंजन वर्मा।गोमिया।गोमिया के निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के विस्थापितों की बैठक पलीहारी गुरूडीह पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारी संख्या में रेल ओवरब्रिज से होने वाले विस्थापित मौजूद थे। बैठक में उपस्थित विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के सचिव राकेश कुमार ने कहा पिछले 14 जुलाई को विस्थापितों, डीवीसी के अधिकारियों, रेल के अधिकारियों की बहुपक्षीय वार्ता अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में संपन्न हुई। उस बैठक में डीवीसी की ओर से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं पेश किया गया जिससे यह साबित हो कि उन्होंने उक्त जमीन का अधिग्रहण किया है और विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान किया है। उन्होंने कहा डीवीसी का बहाना बनाकर अंचल कार्यालय में भु-धारी प्रमाण पत्र जो विस्थापितों को जारी होना है उसे रोका गया है। उन्होंने कहा आज की बैठक में तय हुआ है कि विस्थापितों के पास अपने हक और अधिकार को लेने के लिए आंदोलन ही अंतिम विकल्प बचता है। उन्होंने कहा आगामी 03 अगस्त को विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के नेतृत्व में विस्थापितों की बड़ी बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आसपास के विस्थापितों को भी शामिल कारण जाएगा। इस बैठक के तुरंत बाद गोमिया अंचल कार्यालय में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।बैठक में मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, अजय कुमार, तेजो साव, भुनेश्वर प्रजापति, राहुल कुमार, गोपीलाल पंसारी, महेंद्र लाल पंसारी, सत्यवान नायक, रामचंद्र यादव, रोहित पासवान, विकास कुमार, सुनील रवानी, शांति देवी, जूही कुमारी, संजय पासवान, महेश चौधरी, मनोज कुमार नायक, रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवल किशोर साहू आदि दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे।

Read More
Back To Top