
रामगढ़ में विश्व हिंदू परिषद का अगस्त में प्रांत कार्यसमिति का होगा बैठक
प्रांत कार्यसमिति का बैठक 1, 2 और 3 अगस्त को रामगढ़ में होना तय हुआ है विहिप झारखंड प्रांत सहित 24 ज़िलों के पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल रामगढ़। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों का एक बैठक मंगलवार को रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न हुआ।बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत,कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम और विहिप प्रांत मिथिलेश्वर मिश्र उपस्थित हुए। विहिप प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत का प्रांत कार्यसमिति का बैठक इस वर्ष रामगढ़ में होना हुआ।जिसको लेकर का विहिप के प्रांत के पदाधिकारियों के साथ आगामी बैठक को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। आगे उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति कि बैठक दिनांक 1,2 और 3 अगस्त तक रामगढ में होना तय हुआ है जो रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न होगा।इस बैठक विहिप के आगामी कार्यक्रमों के लिए योजना बनाई जाएगी तथा पूर्व में किए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।प्रांत कार्यसमिति कि बैठक में ही विहिप के द्वारा योजना बनाई जाती है और उसी योजना से विहिप के कार्यकर्ता आगे कार्य करते हैं।इस बैठक में विहिप के झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों के अलावे झारखंड प्रांत के सभी जिलों के विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, विहिप जिला अध्यक्ष संतु भाई मानिक, विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा,दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कृति गौरव,जिला उपाध्यक्षा रमा शर्मा,विनय शर्मा,बीजू गोयनका, जितेंद्र मिश्रा,गीता मेहता सहित अन्य मौजूद थे।