इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस : डीपीएस बोकारो ने जीता बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने वैश्विक ज्ञान, कुशल मेधाविता और नेतृत्व क्षमता का परचम लहराते हुए इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस (आईआईएमयूएन) 2025 के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में कामयाबी का डंका बजाया। धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न स्पर्धाओं में टीम डीपीएस बोकारो ने प्रथम स्थान के साथ बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब व पुरस्कार अपने नाम किया। तीन-दिवसीय इस आयोजन में झारखंड भर से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने प्रस्तावों के साथ बहस प्रस्तुत की। टीम डीपीएस के सदस्यों ने गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में समितिवार पुरस्कार जीते। लोकसभा में नितेश कुमार, ध्रुव लोधा एवं स्वर्णिम, झारखंड विधानसभा (जेएलए) में भाविनी सिन्हा एवं प्रीतम सागर तथा एआईपीपीएम (ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट) में मीनाक्षी तनु ने अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की सभी कैटेगरी में डीपीएस बोकारो का दबदबा रहा। अनवी राय ने स्पेशल मेंशन, अदित्रि प्रिया ने हाई कमेंडेशन और आदित्य राज एवं सम्योजिता ठाकुर ने वर्बल मेंशन पाए। जबकि, बेस्ट डेलिगेट के रूप में अचिंत कौर को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी। कहा कि आईआईएमयूएन जैसा मंच छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, संवाद कौशल और समस्या समाधान की समझ विकसित करने में मदद करता है। डीपीएस बोकारो अपने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के माध्यम से वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में सफलतापूर्वक प्रयासरत है।

Read More

बीएसएल प्रबंधन ने मारुति शोरूम से खाली कराई सरकारी जमीन, अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई

पप्पू वर्मा, बोकारो बोकारो : सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति शोरूम द्वारा अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। इस भूमि पर अवैध रूप से नई गाड़ियों की पार्किंग की जा रही थी। यह मामला पिछले दो वर्षों से लंबित था। हर बार चेतावनी या खाली कराने के बाद कुछ समय में फिर से वही अतिक्रमण दोहराया जाता था। शोरूम संचालक ने न तो बीएसएल से इस भूमि के उपयोग की अनुमति ली थी और न ही कोई राजस्व भुगतान किया था। सोमवार को बीएसएल टाउनशिप प्रशासन के डीजीएम कर्नल आर.एस. शेखावत ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। कर्नल शेखावत ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और इसकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक थी। बार-बार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया। अब बीएसएल प्रशासन इस जमीन पर 500 पेड़ों का रोपण करेगा ताकि पर्यावरण भी सुधरे और जमीन की सुरक्षा भी हो सके। इसके अतिरिक्त सेक्टर 4F सूर्य मंदिर के पास भी तारबंदी और वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया है। नगर प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि बोकारो में स्थित अन्य सभी शोरूम, जो इस तरह से अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के लिए सरकारी भूमि का उपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Read More

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति रंजन वर्मा।गोमिया।गोमिया के निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के विस्थापितों की बैठक पलीहारी गुरूडीह पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारी संख्या में रेल ओवरब्रिज से होने वाले विस्थापित मौजूद थे। बैठक में उपस्थित विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के सचिव राकेश कुमार ने कहा पिछले 14 जुलाई को विस्थापितों, डीवीसी के अधिकारियों, रेल के अधिकारियों की बहुपक्षीय वार्ता अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी आफताब आलम की मौजूदगी में संपन्न हुई। उस बैठक में डीवीसी की ओर से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं पेश किया गया जिससे यह साबित हो कि उन्होंने उक्त जमीन का अधिग्रहण किया है और विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान किया है। उन्होंने कहा डीवीसी का बहाना बनाकर अंचल कार्यालय में भु-धारी प्रमाण पत्र जो विस्थापितों को जारी होना है उसे रोका गया है। उन्होंने कहा आज की बैठक में तय हुआ है कि विस्थापितों के पास अपने हक और अधिकार को लेने के लिए आंदोलन ही अंतिम विकल्प बचता है। उन्होंने कहा आगामी 03 अगस्त को विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के नेतृत्व में विस्थापितों की बड़ी बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आसपास के विस्थापितों को भी शामिल कारण जाएगा। इस बैठक के तुरंत बाद गोमिया अंचल कार्यालय में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा।बैठक में मुकेश कुमार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, अजय कुमार, तेजो साव, भुनेश्वर प्रजापति, राहुल कुमार, गोपीलाल पंसारी, महेंद्र लाल पंसारी, सत्यवान नायक, रामचंद्र यादव, रोहित पासवान, विकास कुमार, सुनील रवानी, शांति देवी, जूही कुमारी, संजय पासवान, महेश चौधरी, मनोज कुमार नायक, रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नवल किशोर साहू आदि दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे।

Read More

बीएसएल विस्तारीकरण के जनसमर्थन में 3 अगस्त को आयोजित होगा संगोष्ठी

महाहस्ताक्षर अभियान के तहत इसी दिन से प्रारंभ होगा हस्ताक्षर कार्यक्रम परियोजना के समर्थन में दस हजार लोग भेजेगें पीएम को पोस्टकार्ड रंजन वर्मा कसमार बोकारोबोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने हेतु प्रस्तावित विस्तारीकरण के जनसमर्थन में आगामी 3 अगस्त को संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सेक्टर 3 में विस्थापित नेता श्री सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में दस हजार बोकारो वासियों द्वारा इस विस्तारीकरण परियोजना के समर्थन में और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने हेतु प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने को लेकर भी रणनीति बनी। तय किया गया कि संगोष्ठी कार्यक्रम में बोकारो के सभी वर्गों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क चलाया जाएगा। इस संगोष्ठी कार्यक्रम से हीं दो लाख लोगों का उपरोक्त विषयों के समर्थन में हस्ताक्षर कराने के कार्य का भी शुभारंभ होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुमार अमित ने कहा कि इस विस्तारीकरण को धरातल पर आने से हीं बोकारो के विस्थापितों, कर्मचारियों और युवा बेरोज़गारों की समस्याओं का समाधान होगा। इससे बोकारो के साथ साथ झारखण्ड के विकास को भी रफ़्तार मिलेगा। विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि विस्तारीकरण से एक ओर बेरोज़गार विस्थापित युवाओं के समक्ष रोज़गार के अवसर खुलेंगें वहीं दूसरी ओर विस्थापित गाँवों का भी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। डिप्लोमा यूनियन महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीएसएल के विस्तार होने से यहाँ मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी साथ साथ लम्बित माँगें भी पुरी होंगी। अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार महतो ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोकारो का विस्थापित अब अपने अधिकारों के प्रति सजग है। प्लांट के विस्तारीकरण के साथ साथ प्रबंधन को विस्थापित हितों को सुरक्षित रख अप्रेंटिस संघ के युवाओं के नियोजन प्रक्रिया में गति लाना चाहिए। बैठक का संचालन धनंजय चौबे और धन्यवाद ज्ञापन राकेश राम ने किया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठन से करण गोराई, लालबाबू सिंह, चन्द्रप्रकाश, कृष्णा कालिन्दी, नितेश सिंह, एस.एन सिंह, विमल आदि भी उपस्थित थे।

Read More

गोमिया: किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य, पुलिस ने की मकान मालिकों से अपील

बोकारो : गोमिया स्टेशन के समीप स्थित लटकुट्टा गांव और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए आईईएल थाना पुलिस ने स्थानीय मकान मालिकों से किरायेदारों की पहचान सुनिश्चित करने की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर न रहने पाए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर किरायेदारों की पूर्व जानकारी और सत्यापन नहीं किया गया, तो वह सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बन सकता है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में मकान मालिकों को सलाह दी गई है कि वे स्थानीय थाना में जाकर किरायेदारों का नाम, पता, पहचान पत्र और अन्य जरूरी जानकारी देकर सत्यापन कराएं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अपराध की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि पुलिस के इस प्रयास में सहयोग करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण बना रहे।

Read More

अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया।

बोकारो। अग्निशामालय बोकारो की टीम ने सोमवार को सुरक्षा जागरूकता के तहत रक्षा अस्पताल, पीवीआर सिनेमा, मैक्स माॅल, रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं आमी बंगाली रेस्टोरेंट, सेक्टर-4 बोकारो में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित ढंग से कैसे बाहर निकलें, आपातकाल के समय क्या करें, अग्निशामक यंत्रों का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें, आग पर काबू पाने के प्राथमिक उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉकड्रिल के दौरान वास्तविक परिस्थिति का रिहर्सल कर कर्मचारियों को टीम भावना व त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अग्नि संरक्षा से संबंधित उपकरणों का खुद इस्तेमाल कर अभ्यास भी किया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर जरूरी हैं, जिससे कर्मचारियों की तैयारियां बनी रहें और दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अग्निशमन विभाग की ओर से सभी प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण और मॉकड्रिल कर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया है।

Read More

अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से गिरा, दो मजदूरों की मौत

एंबुलेंस देर से पहुंची, परिजनों में आक्रोश बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कर्माटांड़ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क किनारे पुलिया से नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर में चालक समेत चार मजदूर सवार थे। हादसे में दो मजदूरों ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि नीरज भुइयां और रामरतन हेंब्रम नामक दो मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आईईएल थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने नीरज भुइयां को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रामरतन हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया। लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर अचानक सामने आ गए मवेशियों को बचाने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। इधर, रिम्स रेफर के बाद एक घंटे तक परिजन व ग्रामीण एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल मरीज अस्पताल में ही तड़पता रहा और परिजन रोते-बिलखते रहे। इस लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश है।

Read More

धनबाद पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले छह अपराधी को किया गिरफ्तार, सामान बरामद

धनबाद। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर चोरी में संलिप्त छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से आर्टिफि शियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इन सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा था, जिन्हें पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में से दो ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष चार अपराधियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इस चोरी कांड में एक और आरोपी की तलाश जारी है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम की त्वरित कार्रवाई से इस चोरी कांड का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।

Read More

बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए बना मनोरंजन और खरीदारी का केंद्र, सिंगापुर एयरलाइंस मॉडल व जलपरी मुख्य आकर्षण बोकारो : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार को यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। मेले का उद्घाटन यूनियन नेता संग्राम सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ ही मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन, खरीदारी और पारिवारिक समय बिताने का प्रमुख केंद्र बन गया है। पहले ही दिन मेला देखने शहर और जिले के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग पहुँचे। बच्चों के लिए ड्रैगन ट्रेन, बंपर कार, ट्रैम्पोलिन और अन्य झूले लगाए गए हैं, जो उनके बीच विशेष उत्साह का कारण बने। महिलाओं और युवाओं के लिए कपड़े, घरेलू सामान, फैशन एक्सेसरीज़ और खाने-पीने के दर्जनों स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सेल्फी जोन और रंग-बिरंगे सजावटी स्टॉल्स युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं। इस बार मेले की सबसे बड़ी खासियत सिंगापुर एयरलाइंस के विशाल मॉडल और जीवंत जलपरी प्रदर्शन है, जिसने बच्चों और बड़ों दोनों को हैरत में डाल दिया। लोग बड़ी संख्या में इस विशेष आकर्षण को देखने उमड़ रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि आजकल के डिजिटल युग में बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल और सोशल मीडिया में इतने व्यस्त हो गए हैं कि पारिवारिक समय दुर्लभ हो गया है। यह मेला न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि परिवारों को एक साथ लाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का भी प्रयास है। संग्राम सिंह ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि समाज में मेलजोल, आनंद और पारिवारिक जुड़ाव को बढ़ावा मिले। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव है। इस शुभ अवसर पर आनंद कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, विकास सिंह, अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार यह मेला अगले कुछ सप्ताह तक चलेगा और इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताएँ व अन्य खास कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

Read More

गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र।

बोकारो में गाय चोरी की मामले में खटाल वाले हुए उग्र। लगातार हो रही गाय चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरों के आधार पर पीड़ित खटाल वाले पहुंचा आरोपि के घर। आरोपियों के सारे मवेशियों को लिया कब्जे में। मामला बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग की। बताते चले कि बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग खटाल से लगातार गाय चोरी होने की शिकायत के साथ खटाल वालों में आक्रोश देखने को मिला जहां सिटी थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जब कोई एक्शन नहीं लिया तो खटाल वाले खुद गाय और अपने खोए हुए भैंसों की खोज में लग गया जहां सूचना मिली कि सिटी थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के पुल के नीचे चोरी किए हुए गाय और भैंसों को रखा हुआ है जो एक खटाल संचालक ही है। पीड़ित खटाल वालों ने बताया कि सूचना पाकर हमलोग दूंदीबाग के खटाल वाले एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि चोरी हुए गयो को उन्हें लौटा दिया जाएगा। पीड़ित की माने तो आरोपीयो ने चोरी किए गायों को लौटाने में आनाकानी करने लगा और कहा कि गाय कट चुका है जिससे गुस्सा होकर पीड़ित दूंदीबाग के पटना खटाल के लोगो ने आरोपियों के खटाल पर धावा बोलकर सारे गाय और भैंस को कब्जे में लेकर अपने साथ ले आया और पेड़ में बांध दिया। बताया जा रहा ही की गाय चोरी की मामला दूंदीबाग में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गया है जहां देखा जा सकता है कि किस तरीके से तीन आरोपी रात के अंधेरे में गाय चोरी करने के लिए दूंदीबाग के पटना खटाल पहुंच रहा है। स्थानीय खटाल वालों ने कहा कि अब तक करीब 200 से ज्यादा गाय चोरी हो चुका है ऐसे में इस बार चोरी के आरोपियों को सबक सिखाकर ही दम लिया जाएगा।

Read More
Back To Top