लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सदस्यों ने पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण किया

धनबाद।दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के सदस्यों के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण बाघमारा मे 10 फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया।एवं सभी लोगो से कम से कम एक पौधा लगाने का आग्रह किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अगामी अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, सचिव लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन विनोद मिश्रा, स्कूल के प्रधानाध्यापक मानिक सर,मनपुरण पाण्डेय, राजेन्द्र यादव,नीलम मैडम, वन्दना मैडम,अनुषा प्रिया, पुष्पा कुमारी, योगेश कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More

उपायुक्त ने की सदर अस्पताल के सुधार कार्यों की समीक्षा

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज सदर अस्पताल के सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। सदर अस्पताल तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए उपायुक्त ने सड़क, गेट व एप्रोच रोड के चौड़ीकरण, वॉशिंग एरिया के साथ एक नए शौचालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, लिफ्ट को शुरू कराने तथा सोलर लाइट्स को ठीक कराने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में रखें पुराने वाहनों का निकाल करने और अनुपयोगी सामान को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में उन्होंने अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक वस्तुओं की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डॉ संजीव कुमार, सहायक श्रमायुक्त श्री प्रवीण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More

बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम: कसमार प्रखंड में 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण

कसमार: बुधवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशुपालन कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कसमार प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण किया गया। इसमें कसमार पंचायत को 1 यूनिट, बरईकला पंचायत को 2 यूनिट तथा गर्री पंचायत को 3 यूनिट बकरा-बकरी उपलब्ध कराए गए। प्रत्येक लाभुक को 4 बकरियां एवं 1 बकरा प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। डॉ. अखौरी ने बताया कि वितरण से पूर्व सभी बकरियों की चिकित्सकीय जांच कर टैगिंग की गई। इस अवसर पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी, पिंक वेलफेयर सोसाइटी डोरंडा, रांची के वेंडर महताब आलम व सुमित कुमार, पति राम महतो समेत लाभुक कार्तिक घांसी, गीतमाला देवी, महेश नायक, आशा देवी, ललित देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया।

Read More

बीएसएल ने “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर चलाया जागरूकता अभियान

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सेक्टर-5 हटिया में हुआ आयोजनबोकारो: विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के उपलक्ष्य में बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से दिनांक 4 जून को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 हटिया में “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ईपीएस)  डी.के. सक्सेना, महाप्रबंधक  प्रीति झा, उप महाप्रबंधक  उमेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन, तथा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से  सौगत महतो सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी —  मनीष राज, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार आदि — उपस्थित थे।इस अभियान के दौरान उन नागरिकों को रोज बड्स (प्रशंसा चिन्ह) वितरित किए गए, जो खरीदारी के लिए अपने साथ बैग लाए थे, ताकि उनका यह पर्यावरण अनुकूल व्यवहार प्रोत्साहित किया जा सके।वहीं, जो नागरिक बैग लाना भूल गए थे, उन्हें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम, 2021 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई तथा निःशुल्क जूट बैग वितरित किए गए।इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी जागरूक किया गया कि वे किसी ग्राहक को सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान न दें, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।बीएसएल द्वारा चलाया गया यह अभियान न केवल जागरूकता लाने में सफल रहा, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील नागरिक व्यवहार को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Read More

लैंडमार्क समिति के संचालक पर धोखाघड़ी करने को ले होगी कानूनी कार्रवाई :सीओ

धनबाद।बलियापुर अंचल अंतर्गत लैंडमार्क सोसाइटी है, जिसका संचालक संजीत तिवारी है l इनके विरुद्ध धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज भी हो चुके हैं और कई व्यक्तियों से इन्होंने जमीन का प्लॉट देने के नाम पर रुपए की उगाही कर ली है। प्रतिदिन किसी न किसी रूप में शिकायत आती रहती है l इनके विरुद्ध धोखाधड़ी के और भी मामले दर्ज हो सकते हैं l झारखंड के प्रतिष्ठित संस्थान बीआइटी सिंदरी के निदेशक पंकज राय एवं प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार शर्मा बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ प्रवीण कुमार सिंह को अपनी समस्याएं बताई l उन्होंने बताया कि संजीत तिवारी के द्वारा उनसे जमीन दिखाकर रुपए ठग लिए गए हैं l बार-बार फोन करने के बाद भी उनके द्वारा जमीन का प्लॉट नहीं दिया जा रहा है l ऐसी स्थिति में अंचल अधिकारी ने बताया कि आप लिखित आवेदन करें, निश्चित रूप से लैंडमार्क समिति के संचालक पर कार्रवाई होगी lअंचल अधिकारी ने यह भी बताया कि लैंडमार्क समिति के विरुद्ध कई शिकायतें दर्ज हैं l दिन प्रतिदिन नई शिकायतें सुनने को आ रही है l इस समिति के द्वारा एक ही जमीन को कई व्यक्तियों को बिक्री कर दी गई है l कई व्यक्तियों को सामान्य श्रेणी के व्यक्ति की जमीन दिखाकर प्रतिबंधित सूची की जमीन पर दखल दे दिया गया है l यह पूरी तरह से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है l अंचल अधिकारी ने बताया कि जिन भी लोगों के साथ ऐसा हुआ है तुरंत संबंधित थाने से संपर्क करें और प्राथमिकी दर्ज कराएं l लोग वैसे व्यक्ति से सतर्क रहें और जमीन लेते समय सावधानी बरतें ताकि ठगी का शिकार होने से बच सकें l किसी भी तरह की समस्या होने पर अंचल कार्यालय बलियापुर से संपर्क कर सकते हैं l

Read More

बोकारो उपायुक्त ने अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो को किया सचेत

बोकारो उपायुक्त ने अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो को किया सचेत कहा अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वाले चाहे वो प्रतिबंधित गुटखा और मशाला के जो सौदागर है वो सावधान हो जाए और ये काम करना छोड़ दे नही तो आनेवाले समय में वो सलाखों के पीछे नजर आएगा। उन्होंने बड़े ही कड़े तेवर में अवैध रूप से बोकारो में नशा का कारोबार करनेवालो को ये संदेश दिए। उन्होंने कहा की आनेवाले समय में कड़ी से कड़ी जोड़ा जाएगा और बोकारो में अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो तक पहुंचकर उसपर करवाई की जाएगी। इस बैठक में उपायुक्त के साथ बोकारो एसपी समेत जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।बताते चले की बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा बोकारो समाहरणालय कक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था जिसमे बकरीद सहित नशामुक्ति पर चर्चा की गई। बकरीद के त्योहार को देखते हुए वैसे  असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी जो इस दौरान हुडदंग कर सकता है साथ ही सोशल साइट पर भी जिला प्रशासन की नजर रहेगी।बोकारो उपायुक्त ने कहा की एक तरफ अवैध रूप से चल रहे नशे के खिलाफ अभियान चलाना है वही दूसरी तरफ आनेवाले बकरीद को लेकर भी विधि व्यवस्था पर नजर रहेगी।वही बोकारो एसपी ने कहा की आनेवाले बकरीद के त्योहार को देखते हुए जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

Read More

सनातन राष्ट्र की स्थापना के लिए नई दिशा और जागृति उत्पन्न करने वाला शंखनाद !

धनबाद।सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में देश भर से आए साधक, विचारक, संत और राष्ट्रनिष्ठ नागरिकों ने एकत्र होकर ‘सनातन राष्ट्र’ की स्थापना का संकल्प एक बार फिर से दृढ किया । शतचंडी यज्ञ, धर्मध्वज आरोहण, युद्धकला का प्रदर्शन, संतों का मार्गदर्शन और विचारकों के राष्ट्ररक्षण संबंधी विचार – इन सभी ने महोत्सव को केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि वैचारिक और क्रियाशील अधिष्ठान दिया । इस शंखनाद ने साधकों के मन में ‘व्यष्टि (व्यक्तिगत) साधना के साथ-साथ समाज रक्षण के लिए आवश्यक समष्टि (सामूहिक) साधना भी महत्त्वपूर्ण है’, यह भावना उत्पन्न की । विशेषतः युवा शक्ति को शौर्य, आत्मरक्षा और देशभक्ति का नया मंत्र मिला । आज देश सांस्कृतिक संघर्ष की दहलीज पर खड़ा है । ऐसे समय में यह महोत्सव एक चेतनादायी ज्योति है, जो हर हिंदू के मन में धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए तैयार रहने का तेज जगा रही है । इस महोत्सव के माध्यम से आरंभ हुआ विचारमंथन ही इसका असली परिणाम है और रामराज्य की दिशा में उठाया गया एक दृढ कदम सिद्ध होने वाला है ।समाज में व्यापक प्रभाव का प्रतीक !: इस महोत्सव में 23 देशों के 30 हजार से अधिक साधक और हिंदू धर्मप्रेमी उपस्थित थे । गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, भाग्यनगर के हिंदुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाईक, गोवा के विद्युत मंत्री श्री सुदीन ढवलीकर, भाजपा के गोवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दामोदर नाईक इत्यादि राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवरों के साथ गोवा के कुंडई स्थित दत्त पद्मनाभ पीठ के पद्मश्री सद्गुरु ब्रह्मेशानंद स्वामीजी, ‘सनातन बोर्ड’ के प्रवर्तक पू. देवकीनंदन ठाकुरजी, कर्नाटक के मैसूर राजघराने के युवराज, तथा मैसूर के सांसद श्री यदुवीर कृष्ण दत्त चामराज वाडियार, ‘सुदर्शन न्यूज़’ के मुख्य संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जैसे मान्यवर उपस्थित थे । सनातन धर्म के कार्यक्रमों को राजनीतिक समर्थन प्राप्त होना, समाज में उसके व्यापक प्रभाव का प्रतीक है ।सनातन राष्ट्र की स्थापना के लिए वैचारिक बैठक ! : सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में विचारकों, संतों, धर्मगुरुओं के भाषणों के माध्यम से सनातन विचारों पर आधारित राष्ट्र की स्थापना के लिए वैचारिक बैठक सशक्त हुई । उपस्थित लोगों ने क्रियाशील राष्ट्रनिष्ठ साधना हेतु कटिबद्ध रहने का संकल्प लिया । युद्धकला के प्रदर्शन से युवक-युवतियों में आत्मरक्षा, शौर्य और सज्ज रहने की भावना जागृत हुई । शास्त्र के साथ-साथ शस्त्रसज्जता भी धर्मरक्षण का महत्त्वपूर्ण अंग है, यह बात रेखांकित की गई । गौ-रक्षा, गुरुकुल व्यवस्था, पारंपरिक विधियां, सनातन आचारधर्म की आवश्यकता पुनः रेखांकित की गई । कई सहभागी संस्थाओं ने आगे की कार्यवाही हेतु सहयोग और समन्वय की रूपरेखा बनाने का दृढ निश्चय किया । ‘सुदर्शन न्यूज़’ जैसे माध्यमों ने इस आंदोलन को व्यापक स्तर तक पहुंचाने का संकल्प किया । सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के माध्यम से महोत्सव की चर्चा आरंभ हुई, जिससे ‘हिंदू राष्ट्र’ की धारणा को मुख्यधारा में लाने का प्रयास स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।जनता के मन का लक्ष्य ! : इस महोत्सव ने एक बात सिद्ध कर दी कि, ‘सनातन राष्ट्र’ की संकल्पना अब केवल एक विचारधारा न रहकर, जनता के मन का लक्ष्य बन रही है; क्योंकि जहां ज्ञानवापी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि जैसे मुकदमे न्यायालयों में चल रहे हैं, वक्फ बोर्ड की असीमित शक्तियों को चुनौती देनेवाला सुधारक विधेयक संसद में पारित हुआ है, कुछ राज्यों ने समान नागरिक संहिता लागू करने की शुरुआत की है – यह सभी सनातन राष्ट्र की दिशा में तेज़ी से उठते हुए कदम ही हैं ।छत्रपतियों के शौर्य और रणनीति की याद ! गोवा में हुए ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का एक विशेष भाग था – छत्रपति शिवाजी महाराज के काल के दुर्लभ और प्राचीन शस्त्रों की प्रदर्शनी । यह शस्त्र प्रदर्शनी देखते समय हर उपस्थित व्यक्ति के मन में छत्रपति के शौर्य और रणनीति की याद जागृत हुई । आज के युग में, जहां अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक कट्टरपंथी भारत पर आक्रमण कर रहे हैं, वहां छत्रपति की युद्धनीति और शौर्य का आदर्श ‘सनातन राष्ट्र’ की स्थापना के लिए प्रेरक सिद्ध हो रहा है ।हिंदवी स्वराज्य के नवयुग का आरंभ ! सनातन संस्था, सनातन हिंदू संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्ररक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है । भारत की विजय हो और पृथ्वी पर एकमात्र सनातन राष्ट्र भारत की रक्षा हो, इसके लिए सनातन संस्था की ओर से फर्मागुड़ी, फोंडा, गोवा की पावन भूमि पर ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ के अंतर्गत ‘शतचंडी यज्ञ’ का आयोजन किया गया था । वहां हुआ वैचारिक शंखनाद, हिंदुओं को आत्मविश्वास, दिशा और उद्देश्य प्रदान करने वाला रणघोष बना । यह केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि हिंदवी स्वराज्य के नवयुग की शुरुआत है ।भगवान श्रीराम के धर्मयुद्ध का संदेश ! बांग्लादेश में सरकार विरोधी आंदोलन में हिंदुओं को ही मारा गया । कश्मीर, केरल और बंगाल से हिंदू धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं । पहलगाम में भी धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्याएं की गईं । हर स्थान पर हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है । ऐसे समय में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ हमें भगवान श्रीराम के धर्मयुद्ध का संदेश देता है । धर्म, धैर्य और एकता से ही राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा की जा सकती है । आज के युग में आतंकियों और कट्टरपंथियों द्वारा उत्पन्न खतरों का सामना करने के लिए भी इस दिव्य ऊर्जा की आवश्यकता है – जो इस महोत्सव से प्राप्त हुई । हॉलैंड के भविष्यवक्ता पीटर हर्कोस ने भविष्यवाणी की थी – ‘भारत में सनातन धर्म का शंखनाद होगा और अध्यात्म के कारण वह विश्वगुरु बनेगा ।’ इस महोत्सव के कारण गुरुदेव जी के संकल्प से कार्य सिद्धि की ओर अग्रसर है और ‘भारत शीघ्र ही विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है’, यह अब सभी को निश्चित हो गया है । सनातन राष्ट्र का यह दिव्य मार्ग प्रकाशमान रहे और भारत यह धर्मध्वज ऊंचा उठाते हुए वैश्विक स्तर पर पराक्रमी राष्ट्र के रूप में खड़ा हो – इसके लिए प्रत्येक हिंदू तैयार हों, यही गुरुओं के चरणों में प्रार्थना है !।

Read More

मां मंगलचंडी की पूजा अर्चना में  सैकड़ो श्रद्धालु जुटे।

धनबाद। बलियापुर क्षेत्र के सिंदूरपुर स्थित काली मंदिर में आयोजित मां मंगलचंडी की पूजा अर्चना में सैकड़ों श्रद्धालु जुटे। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के पश्चात सिंदूर खेला का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सिंदूर खेला में उमड़ी भीड़ सिंदूर खेला में महिला श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मंगलकामना की।बांग्ला भाषा के विकास के लिए बैठक आयोजित सिंदूरपुर गांव में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति महिला मोर्चा की बैठक किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बांग्ला भाषा के विकास के लिए हर गांव में बैठक आयोजित कर लोगों को बांग्ला भाषा के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि बांग्ला भाषा के विकास के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को बांग्ला भाषा के महत्व के बारे में बताया जाएगा।बैठक में निशा देवी, भारतीय मुखर्जी, बालिका देवी, कमला देवी आदि उपस्थित थे।

Read More

 कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने भूली निवासी रिंकू सिंह के आवास पहुंचे

धनबाद।भूली A ब्लॉक निवासी रिंकू सिंह के आवास कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह पहुँचे।श्री सिंह का स्वागत रिंकू सिंह ने बुके देकर किया।इस बीच कई महत्वपूर्ण विषय पर वार्ता हुई। दूसरी ओर भूली A ब्लॉक निवासी अपने पुराने अंगरक्षक संतोष सिंह के आवास पहुंचे कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह।श्री सिंह ने संतोष सिंह का तबीयत का हाल-चाल लिया एवं परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की।श्री सिंह ने परिजनों से कहा हम सभी आपलोग के साथ खड़ा है चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read More

धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी सब इंस्पेक्टर के साथ की महत्वपूर्ण बैठक,दियें कई दिशा निर्देश

धनबाद। जिले नए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र के सभागार में जिले में पदस्थापित सभी सब इंस्पेक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में धनबाद के सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी शामिल हुए।बैठक के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी सब इंस्पेक्टर से वरीय पदाधिकारी की अपेक्षाओं पर चर्चा की और सब इंस्पेक्टर ने भी अपने वरीय अधिकारियों से अपनी अपेक्षाएं साझा कीं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए,थाने में आने वाले आवेदन कर्ता और पीड़ित के साथ कैसा व्यवहार करना है केस दर्ज होने पर अनुसंधान कैसे करना है और पीड़ितों को न्याय कैसे दिलाना है सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान कैसे काम करना हैवारंट और कुर्की को निष्पादित करने की प्रक्रिया और समय सीमा क्या होनी चाहिए बैठक में बताई गई है।आने वाले समय में, वरीय पुलिस अधीक्षक एएसआई और सिपाही हवलदार के साथ भी बैठक करेंगे और ट्रैफिक टीम के साथ ब्रीफिंग करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सब इंस्पेक्टर ने अपनी अपेक्षाएं जताई हैं और उन्होंने कहा है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा और भेदभाव नहीं किया जाएगा।अंत में, वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को एक मंच पर लाकर बेहतर पुलिसिंग के लिए काम किया जाएगा और जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Read More
Back To Top