बोकारो में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन: अवैध घुसपैठियों को देश छोड़ने की मांग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बोकारो: भाजपा झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को बोकारो जिले में अवैध रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र सरकार से ऐसे घुसपैठियों को अविलंब देश से बाहर निकालने की मांग की गई। प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिरंची नारायण, रोहित लाल सिंह, अर्चना सिंह, निवारण महतो, मुकुल ओझा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।भाजपा नेताओं ने कहा कि अवैध घुसपैठियों की बढ़ती संख्या न सिर्फ देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संतुलन को भी प्रभावित कर रही है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Read More

बीएसएल में वाहन चलाते समय ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू

नियम उल्लंघन करने वालों की पहली लिस्ट जारी बोकारो स्टील प्लांट  ने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों तथा संयंत्र में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 मई 2025 से ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू की है. यह महत्वपूर्ण कदम संयंत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और असुरक्षित कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से उठाया गया है. आज दिनाँक 05 मई को मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी)  बी के सरतपे  के नेतृत्व में प्लांट परिसर के अंदर वाहन चालकों के द्वारा सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में  कार चलाते समय सुरक्षा बेल्ट का उपयोग नहीं करना, तेज गति में गाड़ी चलाना, हेलमेट के चिन्स्ट्रैप का उपयोग नहीं करना, दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले का  हेलमेट नहीं लगाना इत्यादि की जाँच की गयी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालोंकी पहली लिस्ट जारी की गयी है. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और स्टेकहोल्डर्स से अपील की है कि वे “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” के संदेश को आत्मसात करते हुए इन नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें और संयंत्र को एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने में सक्रिय योगदान दें.

Read More

.भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

कसमार थाना अंतर्गत पिर्गुल चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव घर का मामला सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव  के  निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल  चौक में अखिलेश साव एवं छोटु साव के घर एवं दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, बीयर एवं देशी शराब बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल ,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल उपस्थित थे। जब्त सामग्री निम्न हैंः- – विदेशी शराब – 20.67 लीटर। – बीयर – 63.35 लीटर। – देशी शराब – 27.6 लीटर। – झारखंड सरकार का नकली स्टीकर। “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ” बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526 जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

Read More

छूटे लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्यः उपायुक्त

चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया उपायुक्त का जनता दरबार, आमजनों की उमड़ी भीड़ सभी विभागों द्वारा लगाए गएं स्टॉल का उपायुक्त विजया जाधव, डीपीएलआर  मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी व अन्य ने किया निरीक्षण, प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की ली जानकारी जनता दरबार में ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को किया अग्रसारित/स्वीकृत, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में आमजन शामिल हुएं। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आहर्ताधारी पुरूष/महिला को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिया जा रहा है। जहां आहर्ताधारी पुरूषों – महिलाओं से कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। आन स्पॉट दर्जनों मामलों पर किया सुनवाई उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत किया। जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध/दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई किया।  विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें, सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि समाधान के बाद लाभुकों को उससे अवगत कराया जा सकें। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी     मौके पर सरकार की अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानों आर्शीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, सोना सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।  परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, मुखयमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट/बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया। इस अवसर पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार,सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी  रवि कुमार आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।   “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”

Read More

. हेडिंग:- बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने राज कुमार  महतो के घर पहुंचकर किया सम्मानित                                                  

बोकारो:- बोकारो जिला के चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तियारा गांव निवासी  राजकुमार महतो  के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ चास के शिवपुरी कॉलोनी में श्री महतो के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। श्री मंडल ने बताया कि राजकुमार महतो जी के सफलता के पिछे उनके माता-पिता का योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राजकुमार महतो वैसे विद्यार्थीयों का प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिन बच्चों ने अपने अंदर आइएएस एवं आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं। इनके सफलता से पुरे क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं राजकुमार महतो जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई देता हूं।सहयोगियों में आशा देवी, शृष्टीधर रजवाड़, जलेश्वर दास, रामपद दास, आशुतोष शर्मा, सब्बीर अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

Read More

. के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

चास:- गर्मियों  के दिन में ब्लड सेंटरो की हालत नाजुक हो जाती है, रक्त की कमी हो जाती है जिससे जरूरतमंदो को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे में बोकारो रक्तवीर परिवार ने चास स्थित के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 रक्तवीरों ने अपना  रक्त दान किया। इस मौक़े पर संस्था के सचिव बिनय कुमार ने अपना 12 वाँ रक्तदान किया। बिनय कुमार ने कहा की हमारी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर लगाती रहती है एवम जरूरतमंदो की सहायता करती रहती है। संस्था के वरिष्ठ रक्तदाता शशिकांत विश्वकर्मा जी ने भी रक्तदान कर शरुआत की एवम कहा की रक्त कहीं बनता नहीं है बल्कि आपके शरीर में ही रहता है जिसे आप रक्तदान कर के ही मदद कर सकते हैं। संस्था के संस्थापक संजय शर्मा ने कहा की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हैं वो रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी की जान तो नहीं जाती है परन्तु किसी की जान जरूर बचती है। शिविर में रक्तदान करने वालों में शशिकांत विश्वकर्मा, बिनय कुमार, दीपक राय, अभय शर्मा, आलोक गौतम, नीरज, चन्दन कुमार, हामिद, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, बदल कुमार, अरविन्द कुमार ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर के अमर झा एवम उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

Read More

चास थाना की पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने किया स्वागत

चास:- चास थाना में पदभार ग्रहण करने वाली पहली महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। बोकारो सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो की अगुवाई में स्वागत समारोह आयोजित कर गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विक्रम कुमार महतो ने कहा कि सुषमा कुमारी के चास थाना की कमान संभालने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। महिला नेतृत्व से थाना की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और संवेदनशीलता आएगी। स्वागत कार्यक्रम में शिव शंकर राय, भरत भूषण समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने नई थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई।

Read More

बच्चों का बचपन बचाए रखने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : अनुराधा

मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर डीपीएस बोकारो में सीबीएसई की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित बोकारो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पूर्णतया तैयार किए जाने की कवायदें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को डीपीएस बोकारो में मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर सीबीएसई पटना उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की ओर से शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। एकदिवसीय इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएवी सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह और होलीक्रॉस स्कूल, बोकारो की वरिष्ठ शिक्षिका पूजा सिंह मौजूद रहीं। मुख्य प्रशिक्षिका अनुराधा सिंह ने विद्यार्थियों की मूलभूत अवस्था में उनकी देखरेख और उनकी दबावरहित शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की बुनियाद है। आज अत्याधुनिकता और दिखावे की अंंधी होड़ में माता-पिता अपने बच्चों पर उनकी उम्र और जरूरत से कहीं अधिक बोझ थोप दे रहे हैं, जो उनके बचपन को छीन रहा है। ऐसे में शुरुआती कक्षाओं के शिक्षकों की भूमिका उनके खोते हुए बचपन को बचाने से लेकर भविष्य का नेतृत्वकर्ता तक तैयार करने में काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें बाहर की दुनिया, मैदानों के खेलकूद आदि से वंचित कर मोबाइल-लैपटॉप तक सीमित कर उनका विकास हम कुंठित कर रहे हैं। हमने खुद अपने बच्चों को वर्चुअल वर्ल्ड में धकेला है, जिससे उन्हें निकालना आज एक बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे बच्चे बस बड़े हो जाएंगे, लेकिन बचपन नहीं होगा। जीवन में एक खालीपन रह जाएगा। उनका चारित्रिक और मानसिक सशक्तीकरण भी जरूरी है, नहीं तो सब व्यर्थ है।  उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में छोटे बच्चों की मातृत्व-भाव से देखरेख होनी चाहिए। शिक्षक और अभिभावक बच्चों की भावनाओं को कभी आहत न करें। भाषा के प्रति अवधारणा में बदलाव पर बल देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि भाषा कभी भी विकास में रोड़ा नहीं हो सकती। अपने सुरुचिपूर्ण और विनोदपूर्ण संबोधन से श्रीमती सिंह ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ प्रशिक्षण सत्र को काफी आनंददायक बना दिया। उन्होंने शिक्षकों का अभिभावकों के साथ बेहतर समन्वयन, सीखने वालों के प्रकार, उम्र के हिसाब से विद्यार्थियों के कौशल-विकास, विद्यालय में सुरक्षा व स्वच्छता, बच्चों को स्वस्थ भोजन, उन्हें अच्छी नींद, उनके दिमागी विकास के विभिन्न पहलुओं आदि के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय मिशन निपुण भारत, बच्चों के पंचकोशीय विकास आदि पर भी बिन्दुवार जानकारी दी। कार्यशाला की दूसरी रिसोर्स पर्सन पूजा सिंह ने भी बच्चों को सिखाने, पढ़ाने और उनके खेलकूद के पैटर्न में बदलाव की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फाउंडेशनल स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ एफएस) का उद्देश्य भारत में प्रारंभिक बचपन की शिक्षा को आकार देना है। यह बच्चों को उनके आधारभूत वर्षों में, 8 वर्ष की आयु तक, उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए दृष्टि, सिद्धांत और रणनीति निर्धारित करता है।इसके पूर्व, दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य  डॉ. ए. एस. गंगवार एवं कार्यशाला की प्रशिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने अपने संबोधन में कार्यशाला के विषय को भारतीय शिक्षण-व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव, 21वीं सदी के अनुरूप कौशल-विकास तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, शिक्षकों से इसे अपनी कक्षाओं में अमल में लाने का संदेश भी दिया। कार्यशाला के दौरान संबंधित विषय पर शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया और अंत में मूल्यांकन सत्र से इसका समापन हुआ।

Read More

झारखंड के वकीलों को  मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का तोहफा

महासचिव वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता रांची के लिए हुए रवाना पेटरवार : पेटरवार झारखंड सरकार राज्य के वकीलों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत वकीलों और उनके परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तेनुघाट से अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता रांची के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर  अधिवक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ महीने पहले कैबिनेट बैठक में अधिवक्ताओं के लिए इस स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी थी। सूचीबद्ध अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज पर 10 लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी। अगर खर्च इससे ज्यादा होता है, तो कॉर्पस फंड से सहायता दी जाएगी।  इससे पहले राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। अब वकीलों को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 में हाईकोर्ट के स्तर पर गठित झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए छह हजार रु. प्रीमियम भुगतान के लिए नौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

Read More

अपने कार्य के प्रति समर्पण और नियमितता ही सफलता का मूल ः जैप कमांडेंट मुकेश

शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए डीपीएस बोकारो के 213 विद्यार्थी किए गए पुरस्कृत बोकारो : आज के विद्यार्थी कल के सितारे हैं। ये सितारे ही कल अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरेंगे। इसके लिए जरूरी है कि बच्चे जीवन में नियमित बने रहें। अपने काम, लक्ष्य और अपनी पढ़ाई के प्रति पूरे समर्पण-भाव से नियमितता बनाए रखेंगे, तो निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त बातें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)- 4 एवं राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) के समादेष्टा मुकेश कुमार (भापुसे) ने कहीं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्राथमिक इकाई में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित करती है, क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही रोज विद्यालय आ सकते हैं। श्री कुमार ने सत्र 2024-25 में पूरे वर्ष एक भी दिन अनुपस्थित हुए बिना रोज विद्यालय आनेवाले कुल 213 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर और मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। निरंतरता और अनुशासन जीवन का कौशल : प्राचार्य डॉ. गंगवार इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा – विद्यालय में यह शत-प्रतिशत उपस्थिति जीवन में आपकी उत्कृष्टता की यात्रा की शुरुआत है। वास्तव में, नियमितता, अनुशासन, समर्पण और बड़ों का सम्मान जीवन का कौशल हैं, जो ताउम्र हर क्षेत्र में काम आते हैं। इसलिए, विद्यार्थी आगे भी अपनी यह निरंतरता बरकरार रखें। प्राचार्य ने समारोह के दौरान मुख्य अतिथि को शॉल से अलंकृत कर तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध इसके पूर्व, समारोह के आरंभ में बच्चों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंटकर उनका ग्रीन वेलकम किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इसके पश्चात बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नन्हें छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान होके मगन मन ये गाए… तथा विद्यालय गीत आया है नया सवेरा… की सुरीली प्रस्तुति से सबकी भरपूर सराहना बटोरी। इसके बाद राधा-कृष्ण की लीला पर आधारित मनभावन नृत्य से उन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Read More
Back To Top